ETV Bharat / bharat

Kanker: झाड़ फूंक के नाम पर बैगा ने की रेप की कोशिश, युवती ने एसपी से की शिकायत - बैगा ने की रेप की कोशिश

कांकेर के नरहरपुर विकासखंड की एक युवती गुरुवार को कांकेर एसपी शलभ कुमार सिन्हा से न्याय की गुहार लगाने पहुंची. युवती का आरोप है कि एक बैगा ने झाड़-फूंक के नाम पर उसके साथ रेप करने की कोशिश की. यही नहीं पूजा पाठ का भय दिखाकर बैगा ने युवती से पैसे भी ठगे हैं. Baiga tried to rape in name of exorcism

Baiga tried to rape in name of exorcism in kanker
झाड़ फूंक के नाम पर रेप की कोशिश
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 6:21 PM IST

झाड़ फूंक के नाम पर रेप की कोशिश

कांकेर: कांकेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने आई युवती ने बताया कि "नरहरपुर के श्रीगुहान का रहने वाले बैगा सुनील नेताम ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की." युवती ने कांकेर एसपी शलभ कुमार सिन्हा से गुहार लगाई है कि "बैगा के धमकियों से वह काफी डरी हुई हूं. उसके साथ हुए घटना को लेकर जल्द मामला दर्ज कर कार्रवाई किया जाए."

इंकार करने पर जान से मारने की दी धमकी: युवती ने बताया कि "विगत एक साल पहले उसका एक्सीडेंट हो गया था. युवती को देवी देवताओं पर आस्था था, जिसके कारण वो सुनील नेताम नामक एक बैगा के पास पूजा पाठ के लिए जाती थी." युवती ने आरोप लगाया कि "बैगा सुनील नेताम ने साल भर से देवी देवताओं के नाम पर झांसा देकर उससे तकरीबन 80 हजार रूपये ठग लिए हैं. बैगा सुनील नेताम पूजा पाठ के नाम पर उसके शरीर को छूने लगा. शारीरिक सबंध बनाने से इंकार करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा."

यह भी पढ़ें: Fraud in kanker: कांकेर में पति पत्नी ने बंटी बबली स्टाइल में की 21.50 लाख की ठगी, पुलिस कर रही तलाश

"जांच के बाद कार्रवाई किया जाएगा": कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि "नरहरपुर विकासखंड की एक युवती की ओर से गुरुवार को शिकायत किया गया है. पूजा-पाठ के नाम पर बैगा द्वारा गलत कार्य को लेकर युवती ने पहले भी नरहरपुर थाने में शिकायत दी है, जिसकी जांच जारी है. दोनों आवेदन के कंटेंट अलग-अलग है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी."

झाड़ फूंक के नाम पर रेप की कोशिश

कांकेर: कांकेर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करने आई युवती ने बताया कि "नरहरपुर के श्रीगुहान का रहने वाले बैगा सुनील नेताम ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की." युवती ने कांकेर एसपी शलभ कुमार सिन्हा से गुहार लगाई है कि "बैगा के धमकियों से वह काफी डरी हुई हूं. उसके साथ हुए घटना को लेकर जल्द मामला दर्ज कर कार्रवाई किया जाए."

इंकार करने पर जान से मारने की दी धमकी: युवती ने बताया कि "विगत एक साल पहले उसका एक्सीडेंट हो गया था. युवती को देवी देवताओं पर आस्था था, जिसके कारण वो सुनील नेताम नामक एक बैगा के पास पूजा पाठ के लिए जाती थी." युवती ने आरोप लगाया कि "बैगा सुनील नेताम ने साल भर से देवी देवताओं के नाम पर झांसा देकर उससे तकरीबन 80 हजार रूपये ठग लिए हैं. बैगा सुनील नेताम पूजा पाठ के नाम पर उसके शरीर को छूने लगा. शारीरिक सबंध बनाने से इंकार करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा."

यह भी पढ़ें: Fraud in kanker: कांकेर में पति पत्नी ने बंटी बबली स्टाइल में की 21.50 लाख की ठगी, पुलिस कर रही तलाश

"जांच के बाद कार्रवाई किया जाएगा": कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि "नरहरपुर विकासखंड की एक युवती की ओर से गुरुवार को शिकायत किया गया है. पूजा-पाठ के नाम पर बैगा द्वारा गलत कार्य को लेकर युवती ने पहले भी नरहरपुर थाने में शिकायत दी है, जिसकी जांच जारी है. दोनों आवेदन के कंटेंट अलग-अलग है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.