ETV Bharat / bharat

Baghpat news : राम रहीम काे सता रही बढ़ती जनसंख्या की चिंता, कहा- एक ही सही 2 के बाद नहीं - राम रहीम का वीडियाे

दुष्कर्म के आराेप में जेल में बंद बाबा राम रहीम (Gurmeet ram rahim) 40 दिनाें की पैराेल पर है. बागपत स्थित बरनावा डेरा आश्रम में वह अपना वक्त गुजार रहा है. अनुयायियों काे उन्हाेंने जनसंख्या नियंत्रण के लिए नया नारा दिया.

राम रहीम
राम रहीम
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 1:54 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 2:24 PM IST

राम रहीम ने वीडियाे के जरिए अनुयायियाें काे संदेश दिया.

बागपत : दुष्कर्म का दोषी बाबा राम रहीम हरियाणा की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. 5 साल से सलाखों के पीछे रहने वाला राम रहीम इन दिनाें बागपत के बरनावा डेरा आश्रम में अपना वक्त गुजार रहा है. वह 40 दिनाें की पैराेल पर है. आए दिन राम रहीम की ओर से काेई न काेई वीडियाे जारी की जा रही है. राम रहीम अब दूसराें काे ज्ञान देता हुआ नजर आ रहा है. इस बार उसने बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर की है. इस पर नियंत्रण के लिए नया नारा भी दिया है. इसके अलावा 'BIRTH' की नई परिभाषा भी बताई है.

राम रहीम ने जनसंख्या नियंत्रण पर अपने अनुयायियों को संदेश देते हुए कहा कि 'एक ही सही, 2 के बाद नहीं'. पैरोल मिलने के बाद राम रहीम इस समय बागपत स्थित बरनावा डेरा आश्रम में है. जेल से बाहर आने के बाद राम रहीम का अंदाज बदला हुआ नजर आ रहा है. बाबा ने 'BIRTH' की नई परिभाषा दी है. वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि 'BE PROUD IN TAKING THE RESPONSIBILITY TO CONTROL HIGH POPULATION RATE'. वीडियाे में बताता नजर आ रहा है कि जनसंख्या का विस्फोट हो रहा है. इससे बेरोजगारी बढ़ रही है, दुनिया में झगड़े, आतंकवाद, मार कुटाई चल रही है. ऐसे में जरूरी है कि खुद पर कंट्रोल रखना.

बाबा राम रहीम ने जनसंख्या नियंत्रण का पाठ पढ़ाते हुए एक नया नारा भी दिया है. अब तक लाेग सुनते आए थे 'हम दो हमारे दो' लेकिन, बाबा राम रहीम ने नया नारा दिया है. उनका कहना है कि 'एक ही सही, दो के बाद नहीं'. बाबा राम रहीम का ये नया नारा इस वक्त चर्चा का विषय बन गया है. वीडियाे में राम रहीम ने कहा कि जनसंख्या विस्फोट से कई समस्याएं बढ़ रहीं हैं. आवारागर्दी, क्राइम और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. लाेग जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान दें. इससे देश की तरक्की होगी और जितना हो सके बच्चों पर कंट्रोल कीजिए. आज सबने यही प्रण लिया है.

यह भी पढ़ें : बागपत में बाबा राम रहीम ने ऑनलाइन करवाईं तीन शादियां, बोले- जनसंख्या विस्फोट हो रहा

राम रहीम ने वीडियाे के जरिए अनुयायियाें काे संदेश दिया.

बागपत : दुष्कर्म का दोषी बाबा राम रहीम हरियाणा की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है. 5 साल से सलाखों के पीछे रहने वाला राम रहीम इन दिनाें बागपत के बरनावा डेरा आश्रम में अपना वक्त गुजार रहा है. वह 40 दिनाें की पैराेल पर है. आए दिन राम रहीम की ओर से काेई न काेई वीडियाे जारी की जा रही है. राम रहीम अब दूसराें काे ज्ञान देता हुआ नजर आ रहा है. इस बार उसने बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर की है. इस पर नियंत्रण के लिए नया नारा भी दिया है. इसके अलावा 'BIRTH' की नई परिभाषा भी बताई है.

राम रहीम ने जनसंख्या नियंत्रण पर अपने अनुयायियों को संदेश देते हुए कहा कि 'एक ही सही, 2 के बाद नहीं'. पैरोल मिलने के बाद राम रहीम इस समय बागपत स्थित बरनावा डेरा आश्रम में है. जेल से बाहर आने के बाद राम रहीम का अंदाज बदला हुआ नजर आ रहा है. बाबा ने 'BIRTH' की नई परिभाषा दी है. वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि 'BE PROUD IN TAKING THE RESPONSIBILITY TO CONTROL HIGH POPULATION RATE'. वीडियाे में बताता नजर आ रहा है कि जनसंख्या का विस्फोट हो रहा है. इससे बेरोजगारी बढ़ रही है, दुनिया में झगड़े, आतंकवाद, मार कुटाई चल रही है. ऐसे में जरूरी है कि खुद पर कंट्रोल रखना.

बाबा राम रहीम ने जनसंख्या नियंत्रण का पाठ पढ़ाते हुए एक नया नारा भी दिया है. अब तक लाेग सुनते आए थे 'हम दो हमारे दो' लेकिन, बाबा राम रहीम ने नया नारा दिया है. उनका कहना है कि 'एक ही सही, दो के बाद नहीं'. बाबा राम रहीम का ये नया नारा इस वक्त चर्चा का विषय बन गया है. वीडियाे में राम रहीम ने कहा कि जनसंख्या विस्फोट से कई समस्याएं बढ़ रहीं हैं. आवारागर्दी, क्राइम और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. लाेग जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान दें. इससे देश की तरक्की होगी और जितना हो सके बच्चों पर कंट्रोल कीजिए. आज सबने यही प्रण लिया है.

यह भी पढ़ें : बागपत में बाबा राम रहीम ने ऑनलाइन करवाईं तीन शादियां, बोले- जनसंख्या विस्फोट हो रहा

Last Updated : Feb 19, 2023, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.