मथुरा : बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री व दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी सोमवार की देर रात धार्मिक नगरी बरसाना पहुंचे. बरसाना पहुंचने के बाद दोनों ने प्रिया कुंड स्थित विरक्त संत विनोद बाबा से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान दोनों ने संतों के साथ भजन भी किया. इसके बाद घंटों आध्यात्मिक चर्चा करते रहे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भजनों का जमकर आनंद लिया. वह थिरकते हुए भी नजर आए. संत विनोद बाबा ने पटुका पहनाकर उनका स्वागत किया.
इस कार्यक्रम को गोपनीय रखा गया. हालांकि बाद में सभी को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री व दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी के बरसाने आने की जानकारी हो गई. दोनों करीब सोमवार की रात 1 बजे वृंदावन पहुंचे. इसके बाद सुदामा कुटी के पास संत राजेंद्र दास महाराज का आशीर्वाद लिया. यहां कुछ देर रुकने के बाद बरसाना के लिए रवाना हो गए. बरसाना में उन्होंने प्रिया कुंड स्थित विरक्त संत विनोद बाबा से मुलाकात की. इसके बाद भजनों का आनंद उठाया.
यह भी पढ़ें : देवकीनंदन ठाकुर ने मांगी गुरु दक्षिणा, कहा- मस्जिद की सीढ़ियों में दबी है श्रीकृष्ण की विग्रह, इसे लेकर आएं
काफी कहने के बाद आसन पर बैठे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री : मुलाकात के दौरान संत विनोद बाबा, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आसन पर बैठने की बात कहते रहे, इसके बावजूद वह नहीं बैठे. जमीन पर बैठकर ही धर्म पर चर्चा करते रहे. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दंडवत प्रणाम कर संत का आशीर्वाद लिया. इसके बाद विनोद बाबा ने उनका हाथ पकड़कर आसन पर बैठाया.
जब भी समय होता है, धाम में आ जाता हूं : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चर्चा के दौरान कहा कि भगवान श्री कृष्ण की कृपा ब्रजवासियों के द्वारा ही संभव है. कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी ब्रजवासी के संपर्क में है तो वह सीधे राधा रानी और कृष्ण की कृपा पा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे पास जब भी समय होता है, मैं सीधे राधा-रानी के धाम पहुंच जाता हूं. उन्होंने कहा कि इसी तरह से मुझे संतों का आशीर्वाद मिलता रहे, संतों की मेरे जीवन में कृपा बनी रहे, उनके चरणों की रज मुझे मिलती रहे, जिससे मेरा जीवन सफल होता रहे.
यह भी पढ़ें : रवि किशन पहुंचे धर्म नगरी वृंदावन, कहा- वृंदावन से गोरखपुर के लिए चलेगी ट्रेन