ETV Bharat / bharat

MP: लगातार दूसरे दिन बागेश्वर धाम में बड़ी घटना, महिला की मौत के बाद युवक लापता, अर्जी के बाद भी नहीं चला पता - बागेश्वर धाम में सोनीपत का युवक लापता

मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम शुक्रवार को दूसरी घटना सामने आई है. यहां दरबार में सोनीपत का एक युवक लापता हो गया है, जिसे तलाशने के लिए बागेश्वर सरकार में अर्जी भी लगाए गई लेकिन कुछ पता नहीं चला है.

pandit dhirendra krishna shastri
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 9:34 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 6:24 AM IST

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है. बीते दिन जहां बागेश्वर धाम में एक महिला के मौत की घटना सामने आई. वहीं शुक्रवार को एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है. इन दो घटनाओं के बाद से ही बागेश्वर सरकार सुर्खियों में बने हुए हैं, जबकि महिला की मौत के मामले में नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति एक बार फिर उन पर हमलावर हो गई है. संस्था ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. वहीं इन दो घटनाओं के बाद से बागेश्वर धाम में स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

Bageshwar Dham विवादों में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पार्किंग के लिए पहाड़ काटकर समतल करा रहे

धाम में सोनीपत का युवक लापता: जिले के गांव गढ़ा में 13 फरवरी से 19 फरवरी तक महायज्ञ चल रहा है. यह महायज्ञ हिंदू राष्ट्र बनाने की कामना को लेकर किया जा रहा है. इसके साथ ही कन्या विवाह के चौथा का भी यहां आयोजन हो रहा है. जिसके चलते यहां हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. साथ ही बड़े-बड़े संतों के साथ राजनेता और अभिनेता भी यहां पहुंच रहे हैं. इतनी भीड़ होने के चलते धाम में चोरी जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं. वहीं अर्जी लगाने आए सोनीपत से बादल साह पिता मुन्ना साह 15 फरवरी से लापता है. बाबा से भी परिजन अर्जी लगा चुके हैं, लेकिन कोई पता नहीं चला है. इससे पहले बीते दिन एक फिरोजाबाद यूपी की महिला की भी मौत हो चुकी है.

MP: बागेश्वर धाम में महिला श्रद्धालु की मौत, UP से आई थी इलाज कराने

बीते दिन महिला की हुई मौत: बता दें बुधवार को उत्तरप्रदेश के फिरोजबाद की एक महिला श्रद्धालु की बागेश्वर धाम में मौत हो गई थी. महिला के पति देवेंद्र सिंह ने बताया था कि वे उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी नीलम को किडनी की बीमारी थी, पिछले कुछ दिनों से धाम में वे परिक्रमा लगाकर रोज दर्शन कर रहे थे. सब कुछ ठीक था. घटना के दिन दोनों परिक्रमा कर आए और बाबा से मिलने के लिए अर्जी लगाई थी और नंबर का इंतजार कर रहे थे, लेकिन नंबर नहीं आया और धाम के अंदर ही पत्नी की मौत हो गई.

कार्यक्रम के अंतिम दिन पहुंच सकते हैं सीएम: कहा जा रहा है कि अंतिम दिवस चतुर्थ 121 कन्याओं के विवाह भी संपन्न होंगे. कन्या विवाह सम्मेलन में शामिल होने वाले 121 जोड़ों के लिए 121 अलग-अलग मंडप बनाए गए हैं. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शिरकत कर सकते हैं. कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई भी अमानवीय घटना न घट सके इसके लिए पुलिस के आला अफसर द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत बल को बढ़ाया गया है. वहीं कार्यक्रम में लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ से जहां प्रशासन को दो-चार होना पड़ रहा है.

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विवादों से पीछा नहीं छूट रहा है. बीते दिन जहां बागेश्वर धाम में एक महिला के मौत की घटना सामने आई. वहीं शुक्रवार को एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है. इन दो घटनाओं के बाद से ही बागेश्वर सरकार सुर्खियों में बने हुए हैं, जबकि महिला की मौत के मामले में नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति एक बार फिर उन पर हमलावर हो गई है. संस्था ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. वहीं इन दो घटनाओं के बाद से बागेश्वर धाम में स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

Bageshwar Dham विवादों में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पार्किंग के लिए पहाड़ काटकर समतल करा रहे

धाम में सोनीपत का युवक लापता: जिले के गांव गढ़ा में 13 फरवरी से 19 फरवरी तक महायज्ञ चल रहा है. यह महायज्ञ हिंदू राष्ट्र बनाने की कामना को लेकर किया जा रहा है. इसके साथ ही कन्या विवाह के चौथा का भी यहां आयोजन हो रहा है. जिसके चलते यहां हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. साथ ही बड़े-बड़े संतों के साथ राजनेता और अभिनेता भी यहां पहुंच रहे हैं. इतनी भीड़ होने के चलते धाम में चोरी जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं. वहीं अर्जी लगाने आए सोनीपत से बादल साह पिता मुन्ना साह 15 फरवरी से लापता है. बाबा से भी परिजन अर्जी लगा चुके हैं, लेकिन कोई पता नहीं चला है. इससे पहले बीते दिन एक फिरोजाबाद यूपी की महिला की भी मौत हो चुकी है.

MP: बागेश्वर धाम में महिला श्रद्धालु की मौत, UP से आई थी इलाज कराने

बीते दिन महिला की हुई मौत: बता दें बुधवार को उत्तरप्रदेश के फिरोजबाद की एक महिला श्रद्धालु की बागेश्वर धाम में मौत हो गई थी. महिला के पति देवेंद्र सिंह ने बताया था कि वे उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी नीलम को किडनी की बीमारी थी, पिछले कुछ दिनों से धाम में वे परिक्रमा लगाकर रोज दर्शन कर रहे थे. सब कुछ ठीक था. घटना के दिन दोनों परिक्रमा कर आए और बाबा से मिलने के लिए अर्जी लगाई थी और नंबर का इंतजार कर रहे थे, लेकिन नंबर नहीं आया और धाम के अंदर ही पत्नी की मौत हो गई.

कार्यक्रम के अंतिम दिन पहुंच सकते हैं सीएम: कहा जा रहा है कि अंतिम दिवस चतुर्थ 121 कन्याओं के विवाह भी संपन्न होंगे. कन्या विवाह सम्मेलन में शामिल होने वाले 121 जोड़ों के लिए 121 अलग-अलग मंडप बनाए गए हैं. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शिरकत कर सकते हैं. कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई भी अमानवीय घटना न घट सके इसके लिए पुलिस के आला अफसर द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत बल को बढ़ाया गया है. वहीं कार्यक्रम में लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ से जहां प्रशासन को दो-चार होना पड़ रहा है.

Last Updated : Feb 18, 2023, 6:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.