चमोली : उत्तराखंड के चमोली जिले (Chamoli District in Uttarakhand) के गुलाबकोटी (Gulabkoti) और कौडिया (Kaudia) में भारी बारिश (heavy rainfall) और भूस्खलन (landslides) के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (Badrinath National Highway) बंद हो गया है. राष्ट्रीय राजमार्ग (National highway-NH) पर दोनों तरफ से गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है. वहीं, चमोली में मूसलाधार बारिश जारी है.
पढ़ें : CBSE ने देहरादून रीजन के फार्मूले को अपनाया, 31 जुलाई को होगी रिजल्ट आउट
जानकारी के मुताबिक, पर्वतीय क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन हुआ है जिससे एनएच अवरुद्ध हो गया है. हालांकि, अब एनएच से मलबा हटाए जाने का कार्य शुरू हो गया है. दोनों तरफ से मलबा हटाने के काम में जेसीबी लगा दिये गए हैं.
वहीं, मार्ग के दोनों ओर कई गाड़ियां फंसी हुई हैं और एनएच के खुलने का इंतजार कर रही हैं.
(एएनआई)