ETV Bharat / bharat

Bachchu Kadu Controversy: महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने असम के लोगों से व्यक्त किया खेद - विधायक बच्चू कडू

महाराष्ट्र के विधायक बच्चू कडू के कुत्ते वाले बयान पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद ने खेद व्यक्त किया है. उधर, विधायक बच्चू कडू के बयान को लेकर असम विधानसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया.

MLA Bachchu Kadu
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
author img

By

Published : Mar 23, 2023, 2:29 PM IST

गुवाहाटी: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कुत्ते वाले बयान पर अपना खेद व्यक्त किया है. दरअसल, महाराष्ट्र के विधायक बच्चू कडू ने विधानसभा में महाराष्ट्र के आवारा कुत्तों को असम भेजने की बात कही थी. इस पर पूर्वोत्तर राज्य की सभी पार्टियों में नाराजगी व्यक्त की है. विधायक बच्चू कडू के इस बयान को लेकर असम विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे को पत्र लिखकर बयान को वापस लेने की मांग की.

पत्र में कहा गया था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे, विधायक बच्चू कडू को इस संबंध में असम के लोगों से माफी मांगते हुए एक बयान जारी करने के निर्देश दें. इस पत्र को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया. हालांकि, विधायक बच्चू कडू द्वारा असम के लोगों से माफी मांगने वाला कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

MLA Bachchu Kadu
असम के मुख्यमंत्री ने लिखा पत्र

विधायक बच्चू कडू का बयान: आपको बता दें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में सहयोगी प्रहार जनशक्ति पार्टी के विधायक बच्चू कडू ने विधानसभा में असम पर विवादित टिप्पणी की थी कि असम में लोग कुत्ते का मांस खाते हैं. उन्होंने विधानसभा में कहा था कि महाराष्ट्र में कुत्तों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए आवारा कुत्तों को असम भेज देना चाहिए. अब विधायक कडू के बयान का विभिन्न दल और संगठनों इसका विरोध शुरू कर दिया है.

असम विधानसभा के बजट सत्र के पहला दिन जोरदार हंगामा: असम विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन कुत्तों के इस बयान को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के बीच कुत्ते वाले बयान को लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- Assam Assembly : महाराष्ट्र के विधायक के विवादित बयान पर विपक्षी सदस्यों का असम विधानसभा में हंगामा, बर्हिगमन

विपक्ष ने टिप्पणी के विरोध में सदन का बहिष्कार कर दिया. बाद में मुख्यमंत्री ने सदन में घोषणा की कि उन्होंने इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक पत्र भेजा है. 19 मार्च को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया और महाराष्ट्र विधानसभा में कुत्तों पर विधायक बच्चू कडू की टिप्पणी को वापस लेने का वादा किया.

गुवाहाटी: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कुत्ते वाले बयान पर अपना खेद व्यक्त किया है. दरअसल, महाराष्ट्र के विधायक बच्चू कडू ने विधानसभा में महाराष्ट्र के आवारा कुत्तों को असम भेजने की बात कही थी. इस पर पूर्वोत्तर राज्य की सभी पार्टियों में नाराजगी व्यक्त की है. विधायक बच्चू कडू के इस बयान को लेकर असम विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे को पत्र लिखकर बयान को वापस लेने की मांग की.

पत्र में कहा गया था कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे, विधायक बच्चू कडू को इस संबंध में असम के लोगों से माफी मांगते हुए एक बयान जारी करने के निर्देश दें. इस पत्र को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक किया. हालांकि, विधायक बच्चू कडू द्वारा असम के लोगों से माफी मांगने वाला कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

MLA Bachchu Kadu
असम के मुख्यमंत्री ने लिखा पत्र

विधायक बच्चू कडू का बयान: आपको बता दें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में सहयोगी प्रहार जनशक्ति पार्टी के विधायक बच्चू कडू ने विधानसभा में असम पर विवादित टिप्पणी की थी कि असम में लोग कुत्ते का मांस खाते हैं. उन्होंने विधानसभा में कहा था कि महाराष्ट्र में कुत्तों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए आवारा कुत्तों को असम भेज देना चाहिए. अब विधायक कडू के बयान का विभिन्न दल और संगठनों इसका विरोध शुरू कर दिया है.

असम विधानसभा के बजट सत्र के पहला दिन जोरदार हंगामा: असम विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन कुत्तों के इस बयान को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के बीच कुत्ते वाले बयान को लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा किया.

ये भी पढ़ें- Assam Assembly : महाराष्ट्र के विधायक के विवादित बयान पर विपक्षी सदस्यों का असम विधानसभा में हंगामा, बर्हिगमन

विपक्ष ने टिप्पणी के विरोध में सदन का बहिष्कार कर दिया. बाद में मुख्यमंत्री ने सदन में घोषणा की कि उन्होंने इस संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक पत्र भेजा है. 19 मार्च को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया और महाराष्ट्र विधानसभा में कुत्तों पर विधायक बच्चू कडू की टिप्पणी को वापस लेने का वादा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.