कोरबा: कटघोरा वन मंडल के वन परिक्षेत्र जटका में एक बेबी एलीफेंट की मौत हो गई है. हाथी के बच्चे का शव कीचड़ में मिला. जिससे आशंका जताई जा रही है कि हाथी के बच्चे की मौत कीचड़ में फंसने से हो सकती है. बच्चे की मौत के बाद हाथियों का दल शव के आसपास ही डेरा जमाए हुए हैं.
बेबी एलीफेंट के शव के पास हाथियों का दल: बेबी एलीफेंट की मौत के बाद शव कीचड़ में फंसा हुआ है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. शव के आसपास ही हाथियों का एक दल घूम रहा है. मामला संवेदनशील बना हुआ है. परिस्थितियों को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग की टीम अलर्ट है. बेबी एलीफेंट की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है. ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. वन विभाग के आला अधिकारी जांच कर रहे हैं.
घटना लगभग रात 3 बजे की है. जटगा वन परिक्षेत्र के नगोई सालियाभाटा गांव में बेबी एलीफेंट की मौत की सूचना मिली थी. तत्काल मौके पर पहुंचकर जानकारी ली गई. आगे की जांच जारी है.- डीएफओ कुमार निशांत
इलाके में घूम रहा 41 हाथियों का झुंड : कटघोरा वनमंडल में पिछले कई दिनों से हाथियों के कई दल घूम रहे हैं. बताया जा रहा है कि अलग अलग हाथियों के दलों में 41 हाथी है. जिनकी मॉनिटरिंग थर्मल ड्रोन से की जा रही है.