बागपतः जनपद में बिनोली थाना क्षेत्र अंतर्गत बरनावा आश्रम मे 40 दिनों की पेरोल मिलने के बाद से ठहरे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (baba gurmeet ram rahim) का पैरोल शुक्रवार को खत्म हो गया. डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को शुक्रवार को वापस रोहतक की सुनारिया जेल ले जाया गया. राम रहीम को कड़ी सुरक्षा में बरनावा आश्रम से रोहतक ले जाया गया. इस दौरान स्थानीय पुलिस के साथ रोहतक पुलिस भी मौजूद थी.
गुरमीत राम रहीम बीते 15 अक्तूबर से बरनावा गांव के जंगल में स्थित आश्रम में पैरोल मिलने के बाद से ठहरा हुआ था. गुरमीत राम रहीम ने इस बार आश्रम में रहकर दीपावली व डेरे के संस्थापक का जन्मोत्सव मनाया. इसके अलावा हर रोज यूट्यूब के माध्यम से संगत को अच्छे काम करने व नशा छुड़वाने के लिए भी प्रेरित किया.
इस दौरान गुरमीत राम रहीम ने गद्दी को लेकर कहा था कि गुरु हम हैं और हम ही रहेंगे. इसके अलावा हनीप्रीत का नाम बदल कर रूहानी दीदी कर दिया था. गुरमीत राम रहीम ने यूट्यूब के माध्यम से अपने अनुयायियों को कई अच्छी शिक्षाएं दी थीं. लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया था. आश्रम के सेवादारों को गुरमीत राम रहीम की तरफ से आशीर्वाद दिया गया और सभी को अपने अपने घर जाने के लिए कहा था.
ये भी पढ़ेंः 24 घंटे के अंदर भोजपुरी स्टार अम्रपाली दुबे का मोबाइल और जेवरात बरामद