ETV Bharat / bharat

बाबा बर्फानी ललित रामदास को मिला अयोध्या का निमंत्रण, लेकिन जाएंगे नहीं, जानें कारण - बाबा बर्फानी ललित रामदास

Ayodhya invitation to Lalit Ramdas केदारनाथ धाम में हमेशा साधना करने वाले बाबा बर्फानी ललित रामदास को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है. उन्हें अयोध्या से आए पूजित अक्षत भी मिले हैं, जो उन्होंने सुरक्षा जवानों को बांटे.

Kedarnath Baba Barfani
केदारनाथ बाबा बर्फानी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2024, 3:58 PM IST

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम में शीतकाल में भी साधनारत रहने वाले बाबा बर्फानी ललित रामदास जी महाराज को आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निमंत्रण मिला है. साथ ही उन्हें अयोध्या से पूजित अक्षत भी मिले हैं. बाबा बर्फानी ललित रामदास महाराज ने अयोध्या से आये निमंत्रण पत्र को स्वीकार करने के साथ ही अक्षत धाम में रह रहे केंद्रीय पुलिस बल, मंदिर समिति के कर्मचारी और पुलिस कर्मियों को वितरित किए. उन्होंने बताया कि वे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन केदारनाथ धाम में ही रहकर भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन करेंगे.

बाबा बर्फानी के नाम से प्रसिद्ध ललितराम दास जी महाराज केदारनाथ आपदा के बाद से धाम में रहते हैं. वे ग्रीष्मकाल में जहां देश-विदेश से बाबा केदार के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने और खाने की व्यवस्था करते हैं, वहीं शीतकाल में बाबा केदार की साधना करते हैं. शीतकाल में ललितराम दास जी महाराज के साथ ही केंद्रीय पुलिस बल, मंदिर समिति के कर्मचारी और पुलिस कर्मी धाम में रहकर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हैं.

नहीं जाएंगे अयोध्या: 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. बाबा बर्फानी ललितराम दास महाराज को भी अयोध्या आने का निमंत्रण पत्र मिला है. साथ ही उन्हें अयोध्या से पूजित अक्षत भी मिले हैं. जिसे उन्होंने केदारनाथ धाम में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात जवानों को श्रीराम के आशीर्वाद के रूप में दिए. ललित महाराज ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर केदारनाथ धाम में भी भव्य पूजा अर्चना की जाएगी. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वहीं अयोध्या में भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने ओंकारेश्वर मंदिर और अधीनस्थ मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान तथा जन जागरण अभियान चलाया. अभियान में महिला मंगल दल सहित स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी कैडेटों ने भी प्रतिभाग किया.
ये भी पढ़ेंः रामभक्तों के लिए खुशखबरी, रामनगर से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू, जानिए कितना होगा किराया?

स्वच्छता अभियान शुरू: त्रिजुगीनारायण मंदिर, काली माता मंदिर कालीमठ, बाराही मंदिर सहित सभी अधीनस्थ मंदिरों में भी बीकेटीसी का जनजागरण एवं स्वच्छता अभियान शुरू हो गया है, जोकि भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तिथि तक चलता रहेगा. पंच केदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ एवं विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में बीकेटीसी अधिकारी-कर्मचारियों एवं अटल उत्कर्ष राइंका ऊखीमठ के छात्र-छात्राओं तथा नेशनल कैडेट कोर के छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया.

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ धाम में शीतकाल में भी साधनारत रहने वाले बाबा बर्फानी ललित रामदास जी महाराज को आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर निमंत्रण मिला है. साथ ही उन्हें अयोध्या से पूजित अक्षत भी मिले हैं. बाबा बर्फानी ललित रामदास महाराज ने अयोध्या से आये निमंत्रण पत्र को स्वीकार करने के साथ ही अक्षत धाम में रह रहे केंद्रीय पुलिस बल, मंदिर समिति के कर्मचारी और पुलिस कर्मियों को वितरित किए. उन्होंने बताया कि वे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन केदारनाथ धाम में ही रहकर भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन करेंगे.

बाबा बर्फानी के नाम से प्रसिद्ध ललितराम दास जी महाराज केदारनाथ आपदा के बाद से धाम में रहते हैं. वे ग्रीष्मकाल में जहां देश-विदेश से बाबा केदार के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने और खाने की व्यवस्था करते हैं, वहीं शीतकाल में बाबा केदार की साधना करते हैं. शीतकाल में ललितराम दास जी महाराज के साथ ही केंद्रीय पुलिस बल, मंदिर समिति के कर्मचारी और पुलिस कर्मी धाम में रहकर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात हैं.

नहीं जाएंगे अयोध्या: 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम होना है. बाबा बर्फानी ललितराम दास महाराज को भी अयोध्या आने का निमंत्रण पत्र मिला है. साथ ही उन्हें अयोध्या से पूजित अक्षत भी मिले हैं. जिसे उन्होंने केदारनाथ धाम में सुरक्षा ड्यूटी में तैनात जवानों को श्रीराम के आशीर्वाद के रूप में दिए. ललित महाराज ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर केदारनाथ धाम में भी भव्य पूजा अर्चना की जाएगी. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वहीं अयोध्या में भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने ओंकारेश्वर मंदिर और अधीनस्थ मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान तथा जन जागरण अभियान चलाया. अभियान में महिला मंगल दल सहित स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा एनसीसी कैडेटों ने भी प्रतिभाग किया.
ये भी पढ़ेंः रामभक्तों के लिए खुशखबरी, रामनगर से अयोध्या के लिए बस सेवा शुरू, जानिए कितना होगा किराया?

स्वच्छता अभियान शुरू: त्रिजुगीनारायण मंदिर, काली माता मंदिर कालीमठ, बाराही मंदिर सहित सभी अधीनस्थ मंदिरों में भी बीकेटीसी का जनजागरण एवं स्वच्छता अभियान शुरू हो गया है, जोकि भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तिथि तक चलता रहेगा. पंच केदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ एवं विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में बीकेटीसी अधिकारी-कर्मचारियों एवं अटल उत्कर्ष राइंका ऊखीमठ के छात्र-छात्राओं तथा नेशनल कैडेट कोर के छात्रों ने स्वच्छता अभियान चलाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.