अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन में अब सिर्फ 24 घंटे का समय ही बाकी है. शनिवार को लगभग दोपहर 12:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. जहां पर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद सड़क मार्ग के जरिए वह रोड शो करेंगे. इसके बाद वह अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. इस रेलवे स्टेशन पर उन्हें अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का लोकार्पण करना है. प्रधानमंत्री अयोध्या धाम जंक्शन से ही अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनस को जाने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही देश के अन्य शहरों से रवाना होने वाली पांच अन्य वंदे भारत को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रवाना करेंगे. देश की सेमी बुलेट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा देश के सामान्यजन के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस के नाम से वंदे साधारण मॉडल ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.यह ट्रेन दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनस के लिए रवाना होगी जो की माता सीता की जन्म भूमि सीतामढ़ी से भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या तक पहुंचेगी और यहां से दिल्ली के लिए रवाना होगी. पीएम मोदी के आगमन को लेकर अयोध्या के लोगों में बेहद उत्साह है.
इसके अलावा एयर कंडीशन वेटिंग हॉल, आधुनिक शौचालय, एयर कंडीशन रिजर्वेशन काउंटर के अलावा खान-पान की बेहतर सुविधा और यात्रियों को ट्रेन की प्रतीक्षा करने के लिए बैठने के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध कराया गया है. देखने में यह पूरा परिसर किसी एयरपोर्ट जैसा दिखाई देता है, जिसका शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. इसके बाद इस भव्य स्टेशन को देश की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. अयोध्या के लिए अपने आप में यह एक बड़ी उपलब्धि है.
रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया स्टेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए जहां एक तरफ पूरी अयोध्या सज-धज कर तैयार हो रही है. वहीं, अयोध्या धाम जंक्शन पर खास इंतजाम किए जा रहे हैं. पूरे परिसर को देसी व विदेशी फूलों से सजाया गया है. रंग-बिरंगी लाइटें इस पूरे परिसर की शोभा बढ़ा रही है. रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले मार्गों को साफ सुथरा कर सजाया गया है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन के आसपास जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए हैं.