ETV Bharat / bharat

PHOTOS में देखें सजा-संवरा अयोध्या रेलवे स्टेशन: एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं; पीएम यहीं से रवाना करेंगे वंदे भारत

अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसा नजर आ रहा है. कल पीएम मोदी एयरपोर्ट के साथ इस स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 29, 2023, 1:21 PM IST

Updated : Dec 29, 2023, 1:43 PM IST

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन में अब सिर्फ 24 घंटे का समय ही बाकी है. शनिवार को लगभग दोपहर 12:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. जहां पर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद सड़क मार्ग के जरिए वह रोड शो करेंगे. इसके बाद वह अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. इस रेलवे स्टेशन पर उन्हें अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का लोकार्पण करना है. प्रधानमंत्री अयोध्या धाम जंक्शन से ही अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनस को जाने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही देश के अन्य शहरों से रवाना होने वाली पांच अन्य वंदे भारत को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रवाना करेंगे. देश की सेमी बुलेट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा देश के सामान्यजन के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस के नाम से वंदे साधारण मॉडल ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.यह ट्रेन दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनस के लिए रवाना होगी जो की माता सीता की जन्म भूमि सीतामढ़ी से भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या तक पहुंचेगी और यहां से दिल्ली के लिए रवाना होगी. पीएम मोदी के आगमन को लेकर अयोध्या के लोगों में बेहद उत्साह है.

Etv bharat
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तैयार.
एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस होगा रेलवे स्टेशनअंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त अयोध्या धाम जंक्शन की नवनिर्मित बिल्डिंग किसी एयरपोर्ट से कम नहीं है. मेन गेट से एंट्री के बाद पूरा परिसर एयर कंडीशन है. इसके अलावा प्रथम तल पर जाने के लिए यात्रियों को स्वचालित सीढ़ी की सुविधा उपलब्ध है.
Etv bharat
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का एयरपोर्ट जैसा लुक.

इसके अलावा एयर कंडीशन वेटिंग हॉल, आधुनिक शौचालय, एयर कंडीशन रिजर्वेशन काउंटर के अलावा खान-पान की बेहतर सुविधा और यात्रियों को ट्रेन की प्रतीक्षा करने के लिए बैठने के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध कराया गया है. देखने में यह पूरा परिसर किसी एयरपोर्ट जैसा दिखाई देता है, जिसका शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. इसके बाद इस भव्य स्टेशन को देश की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. अयोध्या के लिए अपने आप में यह एक बड़ी उपलब्धि है.

Etv bharat
बाहर से एयरपोर्ट जैसा नजरा आता रेलवे स्टेशन.
Etv bharat
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन रंग बिरंगी रोशनी से नहाया.

रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया स्टेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए जहां एक तरफ पूरी अयोध्या सज-धज कर तैयार हो रही है. वहीं, अयोध्या धाम जंक्शन पर खास इंतजाम किए जा रहे हैं. पूरे परिसर को देसी व विदेशी फूलों से सजाया गया है. रंग-बिरंगी लाइटें इस पूरे परिसर की शोभा बढ़ा रही है. रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले मार्गों को साफ सुथरा कर सजाया गया है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन के आसपास जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए हैं.

Etv bharat
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के भीतर का दृश्य.
Etv bharat
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भीतरी नजारा.
वहीं, पूरे स्टेशन परिसर पर विशेष सफाई अभियान के जरिए रेल की पटरियों से लेकर प्लेटफार्म और वेटिंग एरिया को साफ सुथरा कर सजा संवार दिया गया है. वहीं, वंदे भारत के इनॉग्रल रन को लेकर अयोध्या के लोगों में भी खासा उत्साह है. अब अयोध्या के लोगों को अयोध्या से दिल्ली तक का सफर करने के लिए एक सेमी बुलेट ट्रेन का तोहफा मिलने से बेहद खुशी की लहर है.

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन में अब सिर्फ 24 घंटे का समय ही बाकी है. शनिवार को लगभग दोपहर 12:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. जहां पर एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद सड़क मार्ग के जरिए वह रोड शो करेंगे. इसके बाद वह अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे. इस रेलवे स्टेशन पर उन्हें अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का लोकार्पण करना है. प्रधानमंत्री अयोध्या धाम जंक्शन से ही अयोध्या से आनंद विहार टर्मिनस को जाने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही देश के अन्य शहरों से रवाना होने वाली पांच अन्य वंदे भारत को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रवाना करेंगे. देश की सेमी बुलेट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा देश के सामान्यजन के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस के नाम से वंदे साधारण मॉडल ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.यह ट्रेन दरभंगा से आनंद विहार टर्मिनस के लिए रवाना होगी जो की माता सीता की जन्म भूमि सीतामढ़ी से भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या तक पहुंचेगी और यहां से दिल्ली के लिए रवाना होगी. पीएम मोदी के आगमन को लेकर अयोध्या के लोगों में बेहद उत्साह है.

Etv bharat
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तैयार.
एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस होगा रेलवे स्टेशनअंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से युक्त अयोध्या धाम जंक्शन की नवनिर्मित बिल्डिंग किसी एयरपोर्ट से कम नहीं है. मेन गेट से एंट्री के बाद पूरा परिसर एयर कंडीशन है. इसके अलावा प्रथम तल पर जाने के लिए यात्रियों को स्वचालित सीढ़ी की सुविधा उपलब्ध है.
Etv bharat
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का एयरपोर्ट जैसा लुक.

इसके अलावा एयर कंडीशन वेटिंग हॉल, आधुनिक शौचालय, एयर कंडीशन रिजर्वेशन काउंटर के अलावा खान-पान की बेहतर सुविधा और यात्रियों को ट्रेन की प्रतीक्षा करने के लिए बैठने के लिए बेहतर स्थान उपलब्ध कराया गया है. देखने में यह पूरा परिसर किसी एयरपोर्ट जैसा दिखाई देता है, जिसका शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. इसके बाद इस भव्य स्टेशन को देश की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. अयोध्या के लिए अपने आप में यह एक बड़ी उपलब्धि है.

Etv bharat
बाहर से एयरपोर्ट जैसा नजरा आता रेलवे स्टेशन.
Etv bharat
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन रंग बिरंगी रोशनी से नहाया.

रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया स्टेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए जहां एक तरफ पूरी अयोध्या सज-धज कर तैयार हो रही है. वहीं, अयोध्या धाम जंक्शन पर खास इंतजाम किए जा रहे हैं. पूरे परिसर को देसी व विदेशी फूलों से सजाया गया है. रंग-बिरंगी लाइटें इस पूरे परिसर की शोभा बढ़ा रही है. रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले मार्गों को साफ सुथरा कर सजाया गया है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन के आसपास जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए हैं.

Etv bharat
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के भीतर का दृश्य.
Etv bharat
अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का भीतरी नजारा.
वहीं, पूरे स्टेशन परिसर पर विशेष सफाई अभियान के जरिए रेल की पटरियों से लेकर प्लेटफार्म और वेटिंग एरिया को साफ सुथरा कर सजा संवार दिया गया है. वहीं, वंदे भारत के इनॉग्रल रन को लेकर अयोध्या के लोगों में भी खासा उत्साह है. अब अयोध्या के लोगों को अयोध्या से दिल्ली तक का सफर करने के लिए एक सेमी बुलेट ट्रेन का तोहफा मिलने से बेहद खुशी की लहर है.
Last Updated : Dec 29, 2023, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.