नई दिल्ली : विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरोला (Pradeep Singh Kharola ) ने गुरुवार को निजी हवाईअड्डा संचालकों के साथ बैठक कर टीकाकरण की प्रगति और एयर इंडिया (Air India ) के बकाए के मुद्दे पर चर्चा की.
सूत्रों के मुताबिक विमानन सचिव (Aviation Secretary ) ने निजी हवाईअड्डा संचालकों से कहा कि हवाईअड्डे पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर (frontline workers) माना जाए और प्राथमिकता के आधार पर उनका टीकाकरण किया जाए.
बैठक के दौरान हवाईअड्डा संचालकों को यह भी बताया गया कि अब से नागरिक उड्डयन मंत्रालय ( Ministry of Civil Aviation) एयर इंडिया के सभी बकाया राशि को हैंडल करेगा.
सरकार का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष तक बिक्री पूरी करना है क्योंकि बढ़ते राजकोषीय घाटे को पाटने के लिए विनिवेश आय का एक प्रमुख स्रोत होगा.
सरकार एयर इंडिया में अपनी पूरी 100% हिस्सेदारी बेच रही है, जो 2007 में घरेलू ऑपरेटर भारतीय एयरलाइंस (omestic operator Indian airlines) के साथ विलय के बाद से घाटे में है.
पढ़ें - बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा, PM Cares से मिले खराब वेंटिलेटर के कारण मौत की जवाबदेही केंद्र की
टाटा समूह (Tata Group) और स्पाइसजेट (SpiceJet) के प्रमोटर अजय सिंह बोली लगाने वाले हैं जिन्हें एयर इंडिया के विनिवेश के लिए चुना गया है.