ETV Bharat / bharat

पत्नी पर अश्लील फिल्म में काम करने का शक, बच्चों के सामने ही उसे मार डाला - कर्नाटक हत्या बच्चों के सामने

कर्नाटक में अश्लील फिल्में देखने वाले एक व्यक्ति ने शक के चलते पत्नी की हत्या कर दी. वह भी बच्चों के सामने. इस घटना के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं.

raw
raw
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 8:43 PM IST

रामनगर (कर्नाटक): पोर्न फिल्में देखने के आदी एक व्यक्ति को यह शक हो गया कि वह जो फिल्म देखकर आ रहा है, उसमें उसी की पत्नी ने काम किया है. फिर क्या था? गुस्से से आगबबूला पति ने बच्चों के सामने ही पत्नी की हत्या कर डाली. जानकारी के अनुसार शख्स की पहचान जहीर पाशा के रूप में हुई.

पुलिस की मानें तो हत्या का आरोपी जहीर पाशा (40) एक ऑटो चालक है. करीब दो महीने पहले उसने एक अश्लील फिल्म देखी. तब से उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी भी ऐसी फिल्मों में काम करती है. वह उसकी वफादारी पर शक करने लगा और उसे प्रताड़ित करने लगा. फिर उसने अपने बच्चों के सामने ही चाकू मारकर पत्नी की हत्या कर दी. पाशा और उसकी पत्नी बेंगलुरु के रहने वाले हैं और उनकी शादी को 15 साल हो चुके थे. उनके पांच बच्चे हैं.

वह बार-बार अपनी पत्नी को यह संदेह करते हुए परेशान करता था कि उसके अनैतिक संबंध हैं. दो महीने पहले जहीर पाशा ने ब्लू फिल्म देखी जिसमें उसकी पत्नी की तरह ही कोई महिला दिखी. फिर पाशा ने कथित तौर पर दो महीने पहले कोलार में एक पारिवारिक समारोह में इसी शक में पत्नी की पिटाई की. करीब 20 दिन पहले भी पाशा ने अपनी पत्नी को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

यह भी पढ़ें- पत्नी और बेटे की हत्या कर फरार, फैमिली व्हाट्सऐप ग्रुप पर दी सूचना

उसके पिता गौस पाशा ने पुलिस को सूचित किया कि उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई है. फिर वे कुछ दिन शहर में रहे और घटना के चार दिन पहले ही रामनगर शिफ्ट हुए थे. इसी बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया. इस पर जहीर पाशा ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. रामनगर एसपी संतोष बाबू ने कहा कि उनका बेटा घबरा गया और पास के अपने दादा के घर जाकर उसने घटना की जानकारी दी.

रामनगर (कर्नाटक): पोर्न फिल्में देखने के आदी एक व्यक्ति को यह शक हो गया कि वह जो फिल्म देखकर आ रहा है, उसमें उसी की पत्नी ने काम किया है. फिर क्या था? गुस्से से आगबबूला पति ने बच्चों के सामने ही पत्नी की हत्या कर डाली. जानकारी के अनुसार शख्स की पहचान जहीर पाशा के रूप में हुई.

पुलिस की मानें तो हत्या का आरोपी जहीर पाशा (40) एक ऑटो चालक है. करीब दो महीने पहले उसने एक अश्लील फिल्म देखी. तब से उसे शक हुआ कि उसकी पत्नी भी ऐसी फिल्मों में काम करती है. वह उसकी वफादारी पर शक करने लगा और उसे प्रताड़ित करने लगा. फिर उसने अपने बच्चों के सामने ही चाकू मारकर पत्नी की हत्या कर दी. पाशा और उसकी पत्नी बेंगलुरु के रहने वाले हैं और उनकी शादी को 15 साल हो चुके थे. उनके पांच बच्चे हैं.

वह बार-बार अपनी पत्नी को यह संदेह करते हुए परेशान करता था कि उसके अनैतिक संबंध हैं. दो महीने पहले जहीर पाशा ने ब्लू फिल्म देखी जिसमें उसकी पत्नी की तरह ही कोई महिला दिखी. फिर पाशा ने कथित तौर पर दो महीने पहले कोलार में एक पारिवारिक समारोह में इसी शक में पत्नी की पिटाई की. करीब 20 दिन पहले भी पाशा ने अपनी पत्नी को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

यह भी पढ़ें- पत्नी और बेटे की हत्या कर फरार, फैमिली व्हाट्सऐप ग्रुप पर दी सूचना

उसके पिता गौस पाशा ने पुलिस को सूचित किया कि उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई है. फिर वे कुछ दिन शहर में रहे और घटना के चार दिन पहले ही रामनगर शिफ्ट हुए थे. इसी बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया. इस पर जहीर पाशा ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. रामनगर एसपी संतोष बाबू ने कहा कि उनका बेटा घबरा गया और पास के अपने दादा के घर जाकर उसने घटना की जानकारी दी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.