नई दिल्ली/मेलबोर्न : भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को ऑस्ट्रेलियाई सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने मान्यता दे दी. अब से कोवैक्सीन की खुराक ले चुके यात्री ऑस्ट्रेलिया के लिए यात्रा कर सकते हैं. भारत में आस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ'फेरेल एओ ने इसकी जानकारी दी.
बैरी ओ'फेरेल एओ ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने यात्रियों के टीकाकरण की स्थिति स्थापित करने के उद्देश्य से भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को मंजूरी दे दी है. अब से कोवैक्सीन का डोज ले चुके यात्री बेझिझक ऑस्ट्रेलिया में एंट्री ले सकते हैं.
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से कोवैक्सीन को अब तक हरी झंडी नहीं मिली है. भारत बायोटेक ने अप्रैल में इमरजेंसी यूज लिस्टिंग के लिए आवेदन किया था. ऑस्ट्रेलिया में कोविशील्ड पहले ही अनुमति प्राप्त कर चुकी है.
ऑस्ट्रेलिया से पहले ओमान ने कोवैक्सीन टीके लगवाने वाले को यात्रा की मंजूरी दी है. भारत बायोटेक ने ट्विटर पर लिखा, 'कोवैक्सीन टीके को अब क्वारंटीन की जरूरत के बिना ओमान की यात्रा के लिए स्वीकृत कोविड-19 टीकों की सूची में शामिल किया गया है. इससे भारत से ओमान जाने वाले उन यात्रियों को सुविधा होगी जिन्होंने कोवैक्सीन टीका लगवाया है.'