आगरा: ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा सोमवार को परिवार के साथ आगरा पहुंचे. उन्होंने यहां मां पालमेयर, पत्नी हैरिएट और बेटे के साथ मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया. करीब दो घंटे तक क्रिकेटर एडम जम्पा, उनकी मां, पत्नी और बेटे ने राॅयल गेट, सेंट्रल टैंक और ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर फोटोग्राफी कराई. आस्टे्रलियन क्रिकेटर एडम जम्पा, उनकी मां और पत्नी ने टूरिस्ट गाइड से मुगल सल्तनत, शहंशाह शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी की जानकारी ली. मगर, एडम जम्पा ने शिल्पग्राम में गोल्फ कार्ट की व्यवस्था पर नाराजगी जताई.
देश में क्रिकेट विश्वकप 2023 चल रहा है. जिसमें प्रतिभाग करने के लिए क्रिकेट के महारथी देशों की टीमों के मध्य देश के अलग अलग शहरों में स्थित स्टेडियम में मुकाबले चल रहे हैं. अभी तक के मुकबालों में भारत टाॅप पर है, जिसका जश्न देशवासी मना रहे हैं. ऐसे में भारत आईं क्रिकेट टीमों के खिलाड़ी भी समय मिलने पर देशभर के स्मारकों को देखने पहुंच रहें हैं.
वाह ताज, अमेजिंग ताजः आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर एडम जम्पा परिवार के साथ सोमवार सुबह करीब नौ बजे आगरा पहुंचे. आस्ट्रेलियन क्रिकेटर एडम जम्पा ने अपनी मां पालमेयर, पत्नी हैरिएट और बेटे टीना के साथ ताजमहल देखने पहुंचे. वीवीआईपी गेट ताजमहल के पूर्वी गेट से क्रिकेटर एडम जम्मा ने परिवार के साथ ताजमहल में एंट्री की. राॅयल गेट से जब सभी ने ताजमहल देखा तो उनकी आंखें चमक उठीं. वाह ताज, अमेजिंग ताज, वंडरफुल जैसे शब्द उनके मुंह से निकले.
नहीं देखी इतनी सुंदर कोई इमारतः मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार के दौरान क्रिकेटर एडम जम्पा और उनका परिवार बेहद खुश नजर आया. सभी ने ताजमहल में खूब फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई. सेल्फी खींची और रील्स भी बनाईं. करीब दो घंटे तक एडम जम्पा और उनका परिवार ताजमहल में रहा. इस दौरान उन्होंने टूरिस्ट गाइड फराज खान से मुगल साम्राज्य, मुगल बादशाह शहंशाह शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी जानी.
ताज देखकर एडम जम्पा क्या बोलेः इसके साथ ही एडम जम्पा ने गाइड फराज खान से ताजमहल की पच्चीकार के बारे में भी जानकारी ली. ताजमहल की विजिट में एडम जम्पा ने कहा कि, यदि अभी मुगल कोई वंशज होता तो वो प्राउड फील करता. ताजमहल की खूबसूरती देख कर क्रिकेटर एडम जम्पा बोल पडे़, बेहद खूबसूरत है. मैंने आज तक ऐसी इमारत नहीं देखी है.
गोल्फ कार्ट ना मिलने पर जताई नारजगीः टूरिस्ट गाइड फराज खान ने बताया कि रामनवमी की छुट्टी के चलते ताजमहल पर सुबह से ही पर्यटकों की भीड़ थी. ऐसे में शिल्पग्राम में गोल्फ कार्ट मिलना मुश्किल हो रहा थी. शिल्पग्राम में क्रिकेटर एडम जम्पा और उनके परिवार को भी गोल्फ कार्ट को लेकर इंतजार करना पडा. ताजमहल पर गोल्फ कार्ट की बेहतर व्यवस्था न होने पर क्रिकेटर एडम जम्मा ने नाराजगी जताई. कहा कि, यहां पर व्यवस्था बेहतर की जाएं.