ETV Bharat / bharat

युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, गंभीर अवस्था में रिम्स में भर्ती - Jharkhand news

झारखंड के गिरिडीह जिले के अहलियापुर थाना इलाके में आपसी रंजिश के बाद अपराधियों ने एक युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया है (Attempt to burn young man alive). युवक को गंभीर हालत में रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

Attempt to burn young man alive
Attempt to burn young man alive
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 9:09 PM IST

Updated : Dec 6, 2022, 9:44 PM IST

गिरीडीह: जिला के अहलियापुर थाना क्षेत्र में एक युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है (Attempt to burn young man alive). घटना में युवक बुरी तरह झुलस गया है. जिसके बाद गंभीर अवस्था में युवक को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. फिलहाल उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. बताया गया कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: एक और अग्निकांड! गुमला में युवक का जला हुआ शव बरामद



जानकारी के अनुसार अहलियापुर थाना क्षेत्र के रासनजोरी गांव के रहने वाले 32 वर्षीय युवक अजय कुमार मंडल को कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उसके घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर ले जाकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है. रात के समय युवक के शरीर पर आग लगा कर अपराधी मौके से फरार हो गए. आग की लपटों से घिरा युवक किसी तरह भाग कर अपने घर पहुंचा. जहां परिजनों ने उसके शरीर पर लगी आग को बुझाया. हालांकि तब तक युवक बुरी तरह झुलस गया था. आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए धनबाद ले कर गए. जहां से उसे बोकारो फिर बोकारो से रांची रेफर कर दिया गया. फिलहाल रांची में युवक का इलाज चल रहा है.



हालांकि, वारदात को किस वजह से अंजाम दिया गया है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. पीड़ित के भाई प्रकाश मंडल ने बताया कि बीती रात के 10-11 बजे के बीच उनके भाई को ज़िंदा जलाने का प्रयास किया गया. अधजले हालत में भाई के घर पहुंचने पर परिजनों को जानकारी हुई. उन्होंने कहा कि पुरानी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. इधर इस मामले में पूछे जाने पर पुलिस के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई.

गिरीडीह: जिला के अहलियापुर थाना क्षेत्र में एक युवक को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है (Attempt to burn young man alive). घटना में युवक बुरी तरह झुलस गया है. जिसके बाद गंभीर अवस्था में युवक को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. फिलहाल उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. बताया गया कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है.

ये भी पढ़ें: एक और अग्निकांड! गुमला में युवक का जला हुआ शव बरामद



जानकारी के अनुसार अहलियापुर थाना क्षेत्र के रासनजोरी गांव के रहने वाले 32 वर्षीय युवक अजय कुमार मंडल को कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा उसके घर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर ले जाकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है. रात के समय युवक के शरीर पर आग लगा कर अपराधी मौके से फरार हो गए. आग की लपटों से घिरा युवक किसी तरह भाग कर अपने घर पहुंचा. जहां परिजनों ने उसके शरीर पर लगी आग को बुझाया. हालांकि तब तक युवक बुरी तरह झुलस गया था. आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए धनबाद ले कर गए. जहां से उसे बोकारो फिर बोकारो से रांची रेफर कर दिया गया. फिलहाल रांची में युवक का इलाज चल रहा है.



हालांकि, वारदात को किस वजह से अंजाम दिया गया है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. पीड़ित के भाई प्रकाश मंडल ने बताया कि बीती रात के 10-11 बजे के बीच उनके भाई को ज़िंदा जलाने का प्रयास किया गया. अधजले हालत में भाई के घर पहुंचने पर परिजनों को जानकारी हुई. उन्होंने कहा कि पुरानी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. इधर इस मामले में पूछे जाने पर पुलिस के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई.

Last Updated : Dec 6, 2022, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.