छपराः बिहार के छपरा के तरैया थाना अंतर्गत फेनहारा गद्दी गांव में शराब के विरुद्ध छापेमारी करने गई तरैया थाना पुलिस की टीम पर दारू माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया और पकड़े गए शराब माफियाओं को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया. अपने साथियों को बचाने के लिए अब शराब माफिया पुलिस पर हमला करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. अक्सर छापेमारी के दौरान धंधेबाजों को पकड़ने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. लेकिन गिरफ्तारी के बाद भी कारोबारियों के परिजन उन्हें किसी तरह छुड़ा लेते हैं.
ये भी पढ़ेंः सारण में पुलिस टीम पर हमला मामले में बड़ी कार्रवाई, 500 लोगों पर FIR दर्ज, कई गिरफ्तार
शराब माफियाओं ने पीछे से किया वार: गौरतलब है कि छपरा पुलिस ने फेनहारा गद्दी गांव में एक शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे थाने लेकर जा रही थी, तभी कुछ दारू माफियाओं ने लकड़ी के एक भारी डंडे से पुलिस पर पीछे से हमला कर दिया और हाथापाई करके शराब विक्रेताओं को छुड़ा ले गए. वहीं, इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
लगातार हो रहा पुलिस टीम पर हमलाः आपको बता दें कि दूसरों की रक्षा करने वाली पुलिस बिहार में इन दिनों खुद अपने आप को पीटने से नहीं बचा पा रही है. सारण जिले में शराब और बालू माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे लगातार पुलिस टीम पर हमला कर रहे हैं. गांव में छापामारी करने जा रही पुलिस टीम इस हमले का शिकार हो रही है और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी है. पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचा कर भागने का प्रयास करते हैं क्योंकि बालू और शराब माफिया इतने दबंग है कि वे पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर देते हैं.