ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : खेत में शौच जाने से रोका तो परिवार पर हमला, दो की मौत - attack on family for resisting access to toilet

महाराष्ट्र के जालना में मामूली विवाद में दबंगों ने एक परिवार पर हमला किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई (double murder in Jalna). पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

double murder in Jalna maha
खेत में शौच जाने से रोका तो परिवार पर हमला, दो की मौत
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 10:57 PM IST

जालना : खेत में शौच जाने का विरोध करने पर दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. परिवार के अन्य सदस्यों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना जालना तालुका के एरंडवडगांव शिवरा में शुक्रवार रात हुई. देवीलाल सिलोड के खेत में गांव के शिंदे परिवार के कुछ बच्चे नियमित रूप से शौचालय जाते हैं. इसका सिलोड परिवार ने विरोध किया था. इसी से नाराज होकर दबंगों ने सिलोडे परिवार पर हमला बोल दिया. इसमें सुमनबाई देवीलाल सिलोड (उम्र -55) और मंगेश देवीलाल सिलोड (उम्र 25) की मौत हो गई. देवीलाल सिलोड और योगेश सिलोड की हालत गंभीर है और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विक्रांत देशमुख, पर्तूर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजू मोरे समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार की रात को गांव का दौरा किया. सेवली पुलिस ने विजय शिंदे, सुधाकर शिंदे, शीतल शिंदे, तुकाराम शिंदे, मुंगलाया भोंसले, छकुली शिंदे, रंजना पवार, सुरेखा शिंदे, चिंटू शिंदे और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पढ़ें- बच्चे के शौच को लेकर हुए पंगे में महिला की हत्या

जालना : खेत में शौच जाने का विरोध करने पर दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. परिवार के अन्य सदस्यों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना जालना तालुका के एरंडवडगांव शिवरा में शुक्रवार रात हुई. देवीलाल सिलोड के खेत में गांव के शिंदे परिवार के कुछ बच्चे नियमित रूप से शौचालय जाते हैं. इसका सिलोड परिवार ने विरोध किया था. इसी से नाराज होकर दबंगों ने सिलोडे परिवार पर हमला बोल दिया. इसमें सुमनबाई देवीलाल सिलोड (उम्र -55) और मंगेश देवीलाल सिलोड (उम्र 25) की मौत हो गई. देवीलाल सिलोड और योगेश सिलोड की हालत गंभीर है और उनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विक्रांत देशमुख, पर्तूर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजू मोरे समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार की रात को गांव का दौरा किया. सेवली पुलिस ने विजय शिंदे, सुधाकर शिंदे, शीतल शिंदे, तुकाराम शिंदे, मुंगलाया भोंसले, छकुली शिंदे, रंजना पवार, सुरेखा शिंदे, चिंटू शिंदे और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पढ़ें- बच्चे के शौच को लेकर हुए पंगे में महिला की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.