पानीपत: हरियाणा नूंह हिंसा की आग शांत होने का नाम नहीं ले रही. 5 दिन बीत जाने के बाद भी सूबे से उपद्रव की घटनाएं सामने आ रही हैं. खबर है कि रविवार को पानीपत सेक्टर 25 में प्रवासी लोगों पर 12 से ज्यादा बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया. उपद्रवियों ने प्रवासी लोगों की झुग्गियों और दुकानों में भी तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि सभी युवक लाठी-डंडों से लैस हो कर आए थे.
स्थानीय लोगों के मुताबिक तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देकर उपद्रवी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. इस उपद्रव में महिलाओं समेत कई लोग घायल हुए हैं. इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. सूचना मिलते ही डीएसपी, एसएचओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. इस घटना के बाद से इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
SP अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ जारी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी युवक सेक्टर 25 में मित्तल मेगा मॉल के साथ लगती सड़क से बाइक पर सवार होकर कृष्णा गार्डन की ओर गए. सभी युवकों ने नकाब पहना हुआ था. स्थानीय लोगों के मुताबिक उपद्रवियों ने उस एरिया को टारगेट किया. जहां विशेष समुदाय के लोगों की संख्या ज्यादा है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक उपद्रवियों ने करीब 10 मिनट तक उत्पात मचाया और इसके बाद वहां से फरार हो गए. आपको बता दें कि 31 जुलाई 2023 को नूंह में हिंदू संगठनों की तरफ से ब्रजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान दो समुदाय के लोग आमने सामने हो गए. बात इतनी बढ़ गई कि भीड़ ने यात्रा कर रहे लोगों पर पत्थरबाजी की गई. 50 से ज्यादा वाहनों को आग लगा दी गई. इस हिंसा में अभी तक 6 लोगों की मौत हुई है.
मरने वालों में दो होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं. नूंह हिंसा में पानीपत की नूरवाला कॉलोनी के रहने वाले 25 साल के अभिषेक की मौत हो गई थी. जिसके बाद से जिले में तनाव की स्थिति बनी हुई है. 3 दिन पहले भी नूरवाला में ही अभिषेक के घर के पास धमीजा कॉलोनी में देर रात शरारती तत्वों ने उत्पात मचाया था. यहां विशेष समुदाय वर्ग की दुकान और कार को तोड़ा गया था. जिसके बाद शहर में पुलिस ने मार्च भी निकाला था. रविवार को फिर से उपद्रवियों ने विशेष समुदाय के लोगों को निशाना बनाया.