ETV Bharat / bharat

पंजाब के बरनाला में बच्चों से भरी स्कूल बस पर हमला - पंजाब क्राइम न्यूज़

पंजाब के बरनाला में एक स्कूल बस चालक पर हमला किया गया. हमले के वक्त स्कूल बस में बच्चे सवार थे. पुलिस मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Attack on a school bus full of children in Barnala
पंजाब के बरनाला में बच्चों से भरी स्कूल बस पर हमलाEtv Bharat
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 11:03 AM IST

Updated : Aug 17, 2022, 1:19 PM IST

बरनाला: पंजाब के बरनाला में उस समय हड़कंप मच गया जब बच्चों से भरी एक स्कूल बस पर कई मोटरसाइकिल सवारों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमलावरों ने पहले बस के चालक पर हमला किया, लेकिन चालक ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए मौके से भाग कर बस को पास के डीएसपी कार्यालय में ले गया. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

बस के चालक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उसका कुछ लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इस वजह से उस पर हमला किया गया. हमलावरों ने बस रूकवाकर उसे नीचे उतरने को कहा, वह जैसै ही बस से नीचे उतरा उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले वह घायल हो गया. इस घटना की जांच कर रहे डीएसपी बरनाला ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- जम्मू के सुद्रा इलाके में एक ही घर में छह लोग मृत पाए गए

बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चालक की हमलावरों से पुरानी रंजिश थी. जिसके चलते उन्होंने यह हमला किया है. कुछ हमलावरों की पहचान कर ली गई है, जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है.

बरनाला: पंजाब के बरनाला में उस समय हड़कंप मच गया जब बच्चों से भरी एक स्कूल बस पर कई मोटरसाइकिल सवारों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमलावरों ने पहले बस के चालक पर हमला किया, लेकिन चालक ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए मौके से भाग कर बस को पास के डीएसपी कार्यालय में ले गया. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

बस के चालक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उसका कुछ लोगों के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इस वजह से उस पर हमला किया गया. हमलावरों ने बस रूकवाकर उसे नीचे उतरने को कहा, वह जैसै ही बस से नीचे उतरा उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले वह घायल हो गया. इस घटना की जांच कर रहे डीएसपी बरनाला ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- जम्मू के सुद्रा इलाके में एक ही घर में छह लोग मृत पाए गए

बच्चों को सुरक्षित घर भेज दिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चालक की हमलावरों से पुरानी रंजिश थी. जिसके चलते उन्होंने यह हमला किया है. कुछ हमलावरों की पहचान कर ली गई है, जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Aug 17, 2022, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.