प्रयागराज : बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद को एसटीएफ ने गुरुवार को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. उसके साथ शूटर गुलाम को भी टीम ने मार गिराया था. दोनों के शव को झांसी के मेडिकल कॉलेज में रखा गया था. देर रात दोनों के शवों के पोस्टमार्टम कराए गए. परिवार के लोग असद के शव को लेकर झांसी आएंगे. हालांकि शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा था. असद का शव शुक्रवार की शाम को पहुंचने की उम्मीद है. शव के लिए ताबूत मंगाया जा चुका है. कब्रिस्तान में कब्र खोदने का काम चल रहा है. शाम को शव सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
अतीक अहमद के तीसरे नंबर के बेटे असद का शव उसके परिवार के पुश्तैनी कब्रिस्तान में ही दफनाया जाएगा. इसके लिए कसारी मसारी इलाके के कब्रिस्तान में कब्र खोदने का काम शुरू हो चुका है. 4 मजदूरों की मदद से असद की कब्र खोदी जा रही है.असद को उसके बाबा यानी अतीक अहमद के पिता हाजी फिरोज अहमद की कब्र के पास ही दफनाया जाएगा.
बताया जा रहा है कि कसारी मसारी इलाके के इसी कब्रिस्तान में अतीक के पुरखों की कब्र भी बनी हुई है. यही कारण है कि कब्रिस्तान की देखरेख करने वाली कमेटी की तरफ से खुद से ही कब्र खोदने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही अतीक के टूटे हुए घर के बाहर जनाजा उठाए जाने की तैयारी भी चल रही है. अतीक अहमद के पुश्तैनी मकान के बाहर कुछ कुर्सियां लगा दी गईं हैं, जहां पर इक्का दुक्का लोग आ-जा रहे हैं. हालांकि अतीक अहमद के परिवार से जुड़ा कोई सदस्य घर और कब्रिस्तान में नहीं गया. आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि शव आने के बाद अतीक के परिवार से जुड़े करीबी जनाजे में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद को छुड़ाने की साजिश रच रहे थे असद और शूटर गुलाम