ETV Bharat / bharat

Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर पर अब कसेगा पुलिस का शिकंजा - अतीक का बेटा उमर आरोपी

उमेश पाल हत्याकांड में अब माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे मोहम्मद उमर पर पुलिस शिकंजा कसेगी. इस हत्याकांड में उसका नाम भी शामिल है. इसलिए उसको भी आरोपी बनाया गया है. उमर लखनऊ जेल में बंद है.

Atiq Ashraf Murder Case
Atiq Ashraf Murder Case
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 6:33 AM IST

Updated : Apr 27, 2023, 11:51 AM IST

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के लखनऊ जेल में बंद बड़े बेटे को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने लंबी जांच पड़ताल के बाद पाया कि उमर भी लखनऊ के जेल के अंदर से ही उमेश पाल की हत्या की साजिश में शामिल रहा है. उमेश पाल की हत्या से पहले असद ने भी जेल जाकर उमर से मुलाकात की थी. इसके साथ ही असद ने बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को फोन कर धमकाया था कि वो जाकर उमर से मुलाकात करे. इसी तरह से पुलिस को कई ऐसे साक्ष्य मिल गए हैं.

पुलिस ने अतीक अहमद के सबसे बड़े बेटे उमर को भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी कर दिया है. इस तरह से उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के साथ ही उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटा असद, अली और अब उमर भी आरोपी बन चुका है. उमर देवरिया जेल कांड में बिल्डर का अपहरण करके जेल में ले जाने, मारने-पीटने और धमकाने का आरोपी है. सीबीआई द्वारा उसके खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही उस पर दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था. बाद में उमर ने सरेंडर किया और लखनऊ की जेल में बंद है.

धूमनगंज पुलिस ने अब उमेश पाल हत्याकांड में लखनऊ जेल में बंद अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर अहमद को भी आरोपी बनाया है. इसके लिए पुलिस की तरफ से लिखापढ़ी की जा रही है. इसके साथ ही उमर के ऊपर भी अब पुलिस का शिकंजा कसा जाएगा. उमर को जेल के अंदर से साजिश रचने का आरोपी बनाया जाएगा. इस तरह से उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के तीन बेटे आरोपी बन गए हैं. अब इस हत्याकांड में सिर्फ बाल संरक्षण ग्रह में बंद अतीक अहमद के दो बेटे बचे हुए हैं.

कौन-कौन बना आरोपी

24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर इलाके में उमेश पाल को घर के बाहर सरेआम ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट दिया गया था. उस घटना में उमेश पाल की पत्नी ने अतीक अहमद अशरफ के साथ ही शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और अतीक अहमद के बेटे व अन्य बेटों समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने इस केस में विवेचना के दौरान शूटरों और एक दर्जन मददगारों और साजिशकर्ताओं के नाम का खुलासा करते हुए उन्हें को आरोपी बनाया है. अभी तक की जांच में अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक का बेटा असद, नैनी जेल में बंद बेटा अली, लखनऊ जेल में बंद सबसे बड़ा बेटा मो. उमर, अतीक का भाई अशरफ, अशरफ की पत्नी जैनब, अशरफ के साले सद्दाम, अतीक की बहन आयशा नूरी, अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक और उसकी दो बेटियों के नामों का खुलासा हो चुका है.

किसकी कैसे मौत हुई

उमेश पाल की हत्या के बाद इस केस से जुड़े अतीक अहमद और उसके छोटे भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या हो चुकी है. अतीक के तीसरे नंबर के बेटे व 5 लाख के इनामी असद को एसटीएफ मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है. इसके अलावा उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटर गुलाम जहां असद के साथ एसटीएफ़ से हुई मुठभेड़ मारा गया है, वहीं शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान और अरबाज भी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: झांसी में अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर की जांच शुरू, क्राइम सीन रीक्रिएट

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के लखनऊ जेल में बंद बड़े बेटे को भी आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने लंबी जांच पड़ताल के बाद पाया कि उमर भी लखनऊ के जेल के अंदर से ही उमेश पाल की हत्या की साजिश में शामिल रहा है. उमेश पाल की हत्या से पहले असद ने भी जेल जाकर उमर से मुलाकात की थी. इसके साथ ही असद ने बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को फोन कर धमकाया था कि वो जाकर उमर से मुलाकात करे. इसी तरह से पुलिस को कई ऐसे साक्ष्य मिल गए हैं.

पुलिस ने अतीक अहमद के सबसे बड़े बेटे उमर को भी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी कर दिया है. इस तरह से उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के साथ ही उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटा असद, अली और अब उमर भी आरोपी बन चुका है. उमर देवरिया जेल कांड में बिल्डर का अपहरण करके जेल में ले जाने, मारने-पीटने और धमकाने का आरोपी है. सीबीआई द्वारा उसके खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही उस पर दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था. बाद में उमर ने सरेंडर किया और लखनऊ की जेल में बंद है.

धूमनगंज पुलिस ने अब उमेश पाल हत्याकांड में लखनऊ जेल में बंद अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर अहमद को भी आरोपी बनाया है. इसके लिए पुलिस की तरफ से लिखापढ़ी की जा रही है. इसके साथ ही उमर के ऊपर भी अब पुलिस का शिकंजा कसा जाएगा. उमर को जेल के अंदर से साजिश रचने का आरोपी बनाया जाएगा. इस तरह से उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के तीन बेटे आरोपी बन गए हैं. अब इस हत्याकांड में सिर्फ बाल संरक्षण ग्रह में बंद अतीक अहमद के दो बेटे बचे हुए हैं.

कौन-कौन बना आरोपी

24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर इलाके में उमेश पाल को घर के बाहर सरेआम ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट दिया गया था. उस घटना में उमेश पाल की पत्नी ने अतीक अहमद अशरफ के साथ ही शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और अतीक अहमद के बेटे व अन्य बेटों समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने इस केस में विवेचना के दौरान शूटरों और एक दर्जन मददगारों और साजिशकर्ताओं के नाम का खुलासा करते हुए उन्हें को आरोपी बनाया है. अभी तक की जांच में अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक का बेटा असद, नैनी जेल में बंद बेटा अली, लखनऊ जेल में बंद सबसे बड़ा बेटा मो. उमर, अतीक का भाई अशरफ, अशरफ की पत्नी जैनब, अशरफ के साले सद्दाम, अतीक की बहन आयशा नूरी, अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक और उसकी दो बेटियों के नामों का खुलासा हो चुका है.

किसकी कैसे मौत हुई

उमेश पाल की हत्या के बाद इस केस से जुड़े अतीक अहमद और उसके छोटे भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या हो चुकी है. अतीक के तीसरे नंबर के बेटे व 5 लाख के इनामी असद को एसटीएफ मुठभेड़ में ढेर कर चुकी है. इसके अलावा उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटर गुलाम जहां असद के साथ एसटीएफ़ से हुई मुठभेड़ मारा गया है, वहीं शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान और अरबाज भी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: झांसी में अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर की जांच शुरू, क्राइम सीन रीक्रिएट

Last Updated : Apr 27, 2023, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.