ETV Bharat / bharat

चेयरमैन अली ज़ैदी ने किया खुलासा, शिया वक्फ संपत्तियों पर अतीक व मुख़्तार ने कराया था कब्ज़ा - लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस

राजधानी में सोमवार को शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि शिया वक्फ संपत्तियों पर अतीक व मुख़्तार ने कब्ज़ा कराया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 8, 2023, 7:09 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की संपत्तियों को लेकर उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने बड़ा खुलासा किया है. शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि 'प्रयागराज के इमामबाड़े की वक़्फ़ संपत्ति को मुतवल्ली की सांठगांठ करके अतीक अहमद ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था.' इसके अलावा अली जैदी ने खुलासा करते हुए बताया कि 'माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम गलत तरीके से पूर्व की सरकारों और पूर्व चेयरमैन की मिलीभगत से लखनऊ में करोड़ों की संपत्ति दर्ज कराई गई थी.' चेयरमैन अली जैदी ने बताया कि 'यह दोनों मामलों की जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्राचार के माध्यम से दी गई है और इसमें सीबीआई जांच की मांग की गई है.'


ईटीवी भारत से बातचीत में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली ज़ैदी ने माफिया मुख्तार और बाहुबली अतीक अहमद को लेकर बड़े दावे किए हैं. अली ज़ैदी ने बताया कि 'उनके पास दो शिकायतें आईं, जिसमें एक प्रयागराज के गुलाम हैदर इमामबाड़े की थी. इसमें माफिया अतीक अहमद ने इमामबाड़े को तुड़वाकर काम्प्लेक्स बनवा लिया था, दूसरी लखनऊ में थाना सहादतगंज अंतर्गत वक्फ दरोगा मीर अली की संपत्ति पर मुख़्तार अंसारी ने कब्जाकर अपनी पत्नी अफशां अंसारी के नाम से प्लाटिंग की. अली ज़ैदी ने कहा कि पूर्व चेयरमैन और वहां के पूर्व मुतवल्ली की मिलीभगत से माफिया को कब्ज़ा दिलाया गया. अली ज़ैदी ने कहा कि वक्फ संपत्तियां माफिया के लिए सबसे आसान निशाने हैं. उनके अनुमान के अनुसार कई जगहों पर इन माफिया का अवैध निर्माण में भी पैसा लगा था. उन्होंने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड ने इन सब शिकायतों को मुख्यमंत्री और शासन को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया है और उन्हें शक है कि अभी भी ऐसी कई संपत्तियों के खुलासे हो सकते हैं.'

यह भी पढ़ें : चेन स्नेचिंग की घटनाओं से खौफ में राजधानी लखनऊ की महिलाएं, बोलीं-अब खुद ही रहना होगा सावधान

देखें पूरी खबर

लखनऊ : माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की संपत्तियों को लेकर उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने बड़ा खुलासा किया है. शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि 'प्रयागराज के इमामबाड़े की वक़्फ़ संपत्ति को मुतवल्ली की सांठगांठ करके अतीक अहमद ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया था.' इसके अलावा अली जैदी ने खुलासा करते हुए बताया कि 'माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी के नाम गलत तरीके से पूर्व की सरकारों और पूर्व चेयरमैन की मिलीभगत से लखनऊ में करोड़ों की संपत्ति दर्ज कराई गई थी.' चेयरमैन अली जैदी ने बताया कि 'यह दोनों मामलों की जानकारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्राचार के माध्यम से दी गई है और इसमें सीबीआई जांच की मांग की गई है.'


ईटीवी भारत से बातचीत में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली ज़ैदी ने माफिया मुख्तार और बाहुबली अतीक अहमद को लेकर बड़े दावे किए हैं. अली ज़ैदी ने बताया कि 'उनके पास दो शिकायतें आईं, जिसमें एक प्रयागराज के गुलाम हैदर इमामबाड़े की थी. इसमें माफिया अतीक अहमद ने इमामबाड़े को तुड़वाकर काम्प्लेक्स बनवा लिया था, दूसरी लखनऊ में थाना सहादतगंज अंतर्गत वक्फ दरोगा मीर अली की संपत्ति पर मुख़्तार अंसारी ने कब्जाकर अपनी पत्नी अफशां अंसारी के नाम से प्लाटिंग की. अली ज़ैदी ने कहा कि पूर्व चेयरमैन और वहां के पूर्व मुतवल्ली की मिलीभगत से माफिया को कब्ज़ा दिलाया गया. अली ज़ैदी ने कहा कि वक्फ संपत्तियां माफिया के लिए सबसे आसान निशाने हैं. उनके अनुमान के अनुसार कई जगहों पर इन माफिया का अवैध निर्माण में भी पैसा लगा था. उन्होंने कहा कि शिया वक्फ बोर्ड ने इन सब शिकायतों को मुख्यमंत्री और शासन को पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया है और उन्हें शक है कि अभी भी ऐसी कई संपत्तियों के खुलासे हो सकते हैं.'

यह भी पढ़ें : चेन स्नेचिंग की घटनाओं से खौफ में राजधानी लखनऊ की महिलाएं, बोलीं-अब खुद ही रहना होगा सावधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.