नई दिल्ली: दिल्ली के जामिया नगर इलाके में माफिया डॉन अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति होने की खबर सामने आई है. यहां एक फ्लैट अतीक अहमद का बताया जा रहा है. ओखला हेड इलाके में अतीक अहमद का फ्लैट होने की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार सुबह से ही इलाके में मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है. हालांकि, फ्लैट लंबे समय से खाली पड़ा है और उसमें ताला लगा है. जांच के बाद ही सामने आ पाएगा कि फ्लैट किसके नाम पर है.
माफिया डॉन अतीक अहमद को लेकर दिल्ली के जामिया नगर इलाके के ओखला हेड से बेनामी संपत्ति की खबर मिली है. इलाके में स्थित एक बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर का फ्लैट अतीक अहमद का बताया जा रहा है. बता दें, उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अतीक अहमद की मौत के बाद उनकी बेनामी संपत्ति के बारे में जांच चल रही है. इसी कड़ी में जामिया नगर स्थित उनकी एक संपत्ति मिली है.
यह भी पढ़ें-Assault and Firing: दुकानदार और ग्राहकों के बीच हुई मारपीट, हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल
जामिया नगर के ओखला हेड में स्थित बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर का हिस्सा अतीक अहमद का बताया जा रहा है. स्थानीय अयान अली ने बताया कि हम लोगों को अब पता चला है कि ओखला हेड के फर्स्ट फ्लोर का फ्लोर अतीक अहमद का है. हालांकि, पिछले तीन-चार साल से यहां कोई नहीं रहता है. फ्लैट बंद पड़ा हुआ है.
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस के मेडिकल कराने ले जाने के दौरान तीन शूटरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. अतीक अहमद को लेकर रोज-रोज नए खुलासे हो रहे हैं. उसकी बेनामी संपत्ति को लेकर जांच चल रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के जामिया नगर इलाके के ओखला हेड में भी उसका एक फ्लैट होने की जानकारी मिली है.
यह भी पढ़ें-Girls Chased Policemen: स्कूटी सवार युवतियों ने पुलिस का पीछा कर पूछा ये सवाल, वीडियो वायरल