ETV Bharat / bharat

bharatpur youth burnt alive case: ओवैसी का हमला, पायलट और गहलोत दोनों मृतकों के घर क्यों नहीं जाते, हरियाणा सरकार आरोपियों को बचा रही है

भरतपुर के दो युवकों को जिंदा जलाने के मामले में राजस्थान (Asuddin Owaisi tonk visit) दौरे पर आए AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने दूसरे दिन भी निशाना साधा. उन्होंने सचिन पायलट, सीएम अशोक गहलोत और हरियाणा सरकार पर हमला बोला.

Asuddin Owaisi tonk visit
टोंक में बोले ओवैसी
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 9:13 PM IST

टोंक में बोले ओवैसी

टोंक. राजस्थान दौरे के दूसरे दिन भी AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भरतपुर के दो युवकों को जिंदा जलाकर मारने के मामले में हमला जारी रखा. टोंक दौरे के दौरान ओवैसी ने सीधे तौर पर सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार पर भी आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया.

टोंक में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में 9 मुस्लिम एमएलए जीते हैं, जिसमें से तीन मेवात के मुस्लमान हैं. भरतपुर के जुनैद और नासिर को मार दिया गया, इस मामले में कितने विधायकों ने आवाज उठाई. ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद से निकलकर असदुद्दीन ओवैसी भरतपुर जा सकता है, लेकिन क्या जयपुर और टोंक से निकलकर सचिन पायलट और अशोक गहलोत जुनैद व नासिर के घर नहीं जा सकते.

पढ़ें. Bharatpur Youths Burnt Alive: पीड़ित परिवार से मिले ओवैसी बोले- हिंदुस्तान सबका है और संविधान में सब को जीने का अधिकार है

ओवैसी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे डरते हैं कि मुसलमान के घर जाएंगे, उनके साथ बैठेंगे तो हिंदू भाइयों का वोट नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि ये सच्चाई है, आपका वोट चाहते हैं लेकिन आपके भाई की लाश पड़ी है, उसके सामने आकर ठहरना नहीं चाहत हैं.

उन्होंने टोंक विधायक सचिन पायलट के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपके यहां के विधायक ने बयान दिया कि इस मामले में दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. ये तो 70 साल से बोला जा रहा है, लेकिन दोषियों को नहीं हमें सजा मिल रही है.

ओवैसी का टोंक दौरा

पढ़ें. Bharatpur Muslim Men Burnt Alive: कांग्रेस ने लिया बजरंग दल का नाम, भाजपा बोली- न दें राजनैतिक रंग

दोनों सरकारें सीरियस नहींः ओवैसी ने कहा कि मृतकों के यहां जलीस प्रधान मिलने गए तो बोले ताली मारो, कहां ये लोग सिरीयस हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों सरकारें सीरियस नहीं हैं. हरियाणा की सरकार उनको बचा रही है, उन्हीं ने हथियार दिए और पुलिस प्रोटेक्शन दिया. दोनों सरकारें इस मामले में गंभीर नहीं हैं. यदि राजस्थान की सरकार सीरियस है तो पुलिस भेजे और आरोपियों को पकड़कर लाए.

ओवैसी ने कहा कि नासिर के भाई ने सही कहा कि किसी मंत्री ने कहा कि 20 लाख देते हैं, तो उसने कहा कि मैं देता हूं 20 लाख, आप आरोपियों को पकड़कर लाएं. ओवैसी ने कहा कि राजस्थान का प्रशासन यदि बॉर्डर बंद कर देता तो जुनैद और नासिर जिंदा रहते. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधानसभा में बजट पर जवाब था, भाषण होने के बाद इस हादसे के बारे में बताया.

पढ़ें. भरतपुर के 2 युवकों को अपहरण कर गाड़ी में जिंदा जलाया, हरियाणा में मिले शव

मुआवजे पर उठाया सवालः ओवैसी ने जुनैद और नासिर के परिजनों को दिए मुआवजे पर सवाल उठाते हुए गहलोत से पूछा कि मजहब के नाम पर मुआवजे में फर्क क्यों?. उदयपुर में कन्हैयालाल के परिजनों को 50 लाख और एक नौकरी दी, लेकिन जुनैद और नासिर के परिजनों को सिर्फ 15 लाख ही क्यों देने की बात हुई.

पायलट का ख्वाब पूरा नहीं होगाः सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र में इशारों -इशारों में ओवैसी ने पूर्व डिप्टी सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पायलट का ख्वाब पूरा नहीं होगा. आगामी चुनावों में पायलट को गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहिए. इस बार राजस्थान में नया सियासी इंकलाब लिखा जाएगा.

वोट की ताकत नहीं तो सरकार नहीं सुनतीः असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस समाज के पास वोट की ताकत नहीं, सरकार उनकी नहीं सुनती. मुस्लिम समाज वोट देने वाला तो वोट क्यों नहीं ले सकता. भारत की पार्लियामेंट में मुस्लिम जीतकर क्यों नहीं आता. भारत का हर चुनाव मुसलमान के लिए जिंदगी और मौत का चुनाव बन जाता है. औवेसी ने मंच से लोगों को कहा कि आपको नेता बनाने के लिए आया हूं. आपके भविष्य का फैसला आपको लेना है. ओवैसी ने मंच से कहा कि मेरी बात पायलट गहलोत, बीजेपी मोदी तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारे वोट से राजस्थान में कांग्रेस ने सरकार बनाई. राजस्थान में मुस्लिमों के सामने बीजेपी कांग्रेस के अलावा वोट देने का ऑप्शन नहीं है, ऐसे में AIMIM आपकी पार्टी है इसे मजबूत करो.

गहलोत पर इशारों में कहा कि जादूगर जादू कर आपका वोट हासिल कर लेते हैं. राजस्थान में मुस्लिम समाज के 7 विधायक हैं, लेकिन 20 हजार से ज्यादा बच्चे कुपोषित हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले बजट में गहलोत ने अल्पसंख्यकों के लिए 7 रेजिडेंशियल स्कूल बनाने की घोषणा की. लेकिन आज गहलोत जमीन दिखा दें. गहलोत पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मदरसों में स्मार्ट क्लास बनाने का वादा किया लेकिन पूरा नहीं हुआ.

टोंक में बोले ओवैसी

टोंक. राजस्थान दौरे के दूसरे दिन भी AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भरतपुर के दो युवकों को जिंदा जलाकर मारने के मामले में हमला जारी रखा. टोंक दौरे के दौरान ओवैसी ने सीधे तौर पर सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत पर हमला बोला. साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार पर भी आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया.

टोंक में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि राजस्थान में 9 मुस्लिम एमएलए जीते हैं, जिसमें से तीन मेवात के मुस्लमान हैं. भरतपुर के जुनैद और नासिर को मार दिया गया, इस मामले में कितने विधायकों ने आवाज उठाई. ओवैसी ने कहा कि हैदराबाद से निकलकर असदुद्दीन ओवैसी भरतपुर जा सकता है, लेकिन क्या जयपुर और टोंक से निकलकर सचिन पायलट और अशोक गहलोत जुनैद व नासिर के घर नहीं जा सकते.

पढ़ें. Bharatpur Youths Burnt Alive: पीड़ित परिवार से मिले ओवैसी बोले- हिंदुस्तान सबका है और संविधान में सब को जीने का अधिकार है

ओवैसी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वे डरते हैं कि मुसलमान के घर जाएंगे, उनके साथ बैठेंगे तो हिंदू भाइयों का वोट नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि ये सच्चाई है, आपका वोट चाहते हैं लेकिन आपके भाई की लाश पड़ी है, उसके सामने आकर ठहरना नहीं चाहत हैं.

उन्होंने टोंक विधायक सचिन पायलट के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपके यहां के विधायक ने बयान दिया कि इस मामले में दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. ये तो 70 साल से बोला जा रहा है, लेकिन दोषियों को नहीं हमें सजा मिल रही है.

ओवैसी का टोंक दौरा

पढ़ें. Bharatpur Muslim Men Burnt Alive: कांग्रेस ने लिया बजरंग दल का नाम, भाजपा बोली- न दें राजनैतिक रंग

दोनों सरकारें सीरियस नहींः ओवैसी ने कहा कि मृतकों के यहां जलीस प्रधान मिलने गए तो बोले ताली मारो, कहां ये लोग सिरीयस हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों सरकारें सीरियस नहीं हैं. हरियाणा की सरकार उनको बचा रही है, उन्हीं ने हथियार दिए और पुलिस प्रोटेक्शन दिया. दोनों सरकारें इस मामले में गंभीर नहीं हैं. यदि राजस्थान की सरकार सीरियस है तो पुलिस भेजे और आरोपियों को पकड़कर लाए.

ओवैसी ने कहा कि नासिर के भाई ने सही कहा कि किसी मंत्री ने कहा कि 20 लाख देते हैं, तो उसने कहा कि मैं देता हूं 20 लाख, आप आरोपियों को पकड़कर लाएं. ओवैसी ने कहा कि राजस्थान का प्रशासन यदि बॉर्डर बंद कर देता तो जुनैद और नासिर जिंदा रहते. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विधानसभा में बजट पर जवाब था, भाषण होने के बाद इस हादसे के बारे में बताया.

पढ़ें. भरतपुर के 2 युवकों को अपहरण कर गाड़ी में जिंदा जलाया, हरियाणा में मिले शव

मुआवजे पर उठाया सवालः ओवैसी ने जुनैद और नासिर के परिजनों को दिए मुआवजे पर सवाल उठाते हुए गहलोत से पूछा कि मजहब के नाम पर मुआवजे में फर्क क्यों?. उदयपुर में कन्हैयालाल के परिजनों को 50 लाख और एक नौकरी दी, लेकिन जुनैद और नासिर के परिजनों को सिर्फ 15 लाख ही क्यों देने की बात हुई.

पायलट का ख्वाब पूरा नहीं होगाः सचिन पायलट के विधानसभा क्षेत्र में इशारों -इशारों में ओवैसी ने पूर्व डिप्टी सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पायलट का ख्वाब पूरा नहीं होगा. आगामी चुनावों में पायलट को गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहिए. इस बार राजस्थान में नया सियासी इंकलाब लिखा जाएगा.

वोट की ताकत नहीं तो सरकार नहीं सुनतीः असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिस समाज के पास वोट की ताकत नहीं, सरकार उनकी नहीं सुनती. मुस्लिम समाज वोट देने वाला तो वोट क्यों नहीं ले सकता. भारत की पार्लियामेंट में मुस्लिम जीतकर क्यों नहीं आता. भारत का हर चुनाव मुसलमान के लिए जिंदगी और मौत का चुनाव बन जाता है. औवेसी ने मंच से लोगों को कहा कि आपको नेता बनाने के लिए आया हूं. आपके भविष्य का फैसला आपको लेना है. ओवैसी ने मंच से कहा कि मेरी बात पायलट गहलोत, बीजेपी मोदी तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारे वोट से राजस्थान में कांग्रेस ने सरकार बनाई. राजस्थान में मुस्लिमों के सामने बीजेपी कांग्रेस के अलावा वोट देने का ऑप्शन नहीं है, ऐसे में AIMIM आपकी पार्टी है इसे मजबूत करो.

गहलोत पर इशारों में कहा कि जादूगर जादू कर आपका वोट हासिल कर लेते हैं. राजस्थान में मुस्लिम समाज के 7 विधायक हैं, लेकिन 20 हजार से ज्यादा बच्चे कुपोषित हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले बजट में गहलोत ने अल्पसंख्यकों के लिए 7 रेजिडेंशियल स्कूल बनाने की घोषणा की. लेकिन आज गहलोत जमीन दिखा दें. गहलोत पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि मदरसों में स्मार्ट क्लास बनाने का वादा किया लेकिन पूरा नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.