मेष राशि (ARIES) 24 जून 2023 शनिवार के दिन चंद्रमा सिंह राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में होगा. आपको उग्र स्वभाव पर संयम रखने की सलाह दी जाती है. आज आप मानसिक रूप से थकान का अनुभव करेंगे. इस कारण कार्यस्थल पर आप अपने काम को सही समय पर पूरा करने की स्थिति में नहीं रहेंगे. अधिक परिश्रम की तुलना में कम फल की प्राप्ति होगी.
वृषभ राशि (TAURUS)
शनिवार के दिन चंद्रमा सिंह राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में होगा. पिता की ओर से आपको आर्थिक लाभ हो सकता है. विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में लगेगा. सरकारी काम में आर्थिक लाभ आपको मिल सकता है. संतान के लिए पूंजी निवेश करेंगे.
मिथुन राशि (GEMINI)
शनिवार के दिन चंद्रमा सिंह राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में होगा. नई योजना का आरंभ करने के लिए आज अनुकूल दिन है. सरकारी काम में लाभ होगा. अधिकारियों से काम का उचित पुरस्कार भी मिल सकता है. जल्दबाजी में किया निवेश आपको आगे नुकसानदायक हो सकता है.
कर्क राशि (CANCER)
शनिवार के दिन चंद्रमा सिंह राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में होगा. नेगेटिव विचारों से मन परेशान रह सकता है. आज काम आपको बोझ लगेगा. विद्यार्थियों को अभ्यास का अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेगा. गैर कानूनी कामों से दूर ही रहें. कोई नया कारोबार करने से बचें.
सिंह राशि (LEO)
शनिवार के दिन चंद्रमा सिंह राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में होगा. आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे. हर काम को दृढ़ निश्चय के साथ पूरा कर पाएंगे. कार्यस्थल पर आपकी प्रतिभा की प्रशंसा होगी. सरकारी कामों में या सरकार से लाभ होगा. ऑफिस के काम में जल्दबाजी नहीं करें. किसी बात को लेकर गुस्सा आएगा.
कन्या राशि (VIRGO)
शनिवार के दिन चंद्रमा सिंह राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा बारहवें भाव में होगा. आकस्मिक धन खर्च होगा. धार्मिक काम में भाग लेने का अवसर आएगा. कोर्ट- कचहरी के काम में सावधानी बरतें. निवेश की कोई बड़ी योजना पर अमल करने से पहले आपको उसकी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहिए.
तुला राशि (LIBRA)
शनिवार के दिन चंद्रमा सिंह राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा ग्यारहवें भाव में होगा. आज का दिन शुभ फलदायी है. आज आपको कई तरह के लाभ होने के योग हैं. धन प्राप्ति के योग हैं. आय में वृद्घि हो सकती है. व्यापारी वर्ग को अच्छा लाभ मिल सकता है. मन को खुश रखने के लिए मनोरंजनात्मक गतिविधि की ओर जा सकते हैं.
वृश्चिक राशि (SCORPIO)
शनिवार के दिन चंद्रमा सिंह राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा दसवें भाव में होगा. धन लाभ का योग है. व्यापार के लिए किसी से मीटिंग हो सकती है. नौकरी और व्यवसाय में उन्नति होगी. उच्च अधिकारी एवं बड़े-बुजुर्गों की कृपा दृष्टि रहेगी.
धनु राशि (SAGITTARIUS)
शनिवार के दिन चंद्रमा सिंह राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा नवें भाव में होगा. व्यापार में मुश्किलें आएंगी. किसी भी योजना को सावधानीपूर्वक करें. मन में किसी बात की चिंता रह सकती है. इस कारण कार्यस्थल पर आपका मन काम में नहीं लगेगा. गलत कामों से दूरी बनाए रखें.
मकर राशि (CAPRICORN) शनिवार के दिन चंद्रमा सिंह राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में होगा. आज अचानक धन खर्च होने के योग हैं. यह खर्च स्वास्थ्य कारणों से भी हो सकता है. नौकरी या व्यवसाय में अनुकूलता रहेगी. पार्टनरशिप के कामों में आंतरिक मतभेद हो सकते हैं. क्रोध तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहें.
कुंभ राशि (AQUARIUS)
शनिवार के दिन चंद्रमा सिंह राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा सातवें भाव में होगा. व्यवसाय में भागीदारी से लाभ होगा. वाहन सुख मिलेगा. कार्यस्थल पर अपनी स्किल से काफी दिनों से अधूरा पड़ा काम पूरा कर पाने की स्थिति में होंगे. कहीं बाहर जाने का अवसर बन सकता है.
मीन राशि (PISCES)
शनिवार के दिन चंद्रमा सिंह राशि में स्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में होगा. आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को सहकर्मियों का साथ मिलेगा. अधिकारी भी आपके काम से संतुष्ट रहेंगे.आज आपके मनोबल और आत्मविश्वास में दृढ़ता का अनुभव होगा.