मेष राशि (ARIES) : आज के दिन वृश्चिक राशि चंद्रमा में होगा. संतान के साथ मतभेद हो सकता है.महत्वपूर्ण निर्णय आज टालें. हो सके तो आज ज्यादातर समय मौन ही बने रहें. बाहर के खान-पान की आदत के कारण स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है.
वृषभ राशि (TAURUS)
आज प्रेम जीवन में सकारात्मकता रहेगी. दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी. वैवाहिक सुख मिलेगा. आज आप शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. मानसिक प्रसन्नता का अनुभव होगा. परिजन तथा निकट के लोगों के साथ अधिक समय गुजरेगा.
मिथुन राशि (GEMINI)
आज आपका दिन बहुत अच्छे से गुजरने वाला है. घर में शांति और आनंद का वातावरण रहेगा. सुखमय प्रसंग बनेगा. लव पार्टनर से मुलाकात होगी. रूके हुए काम आसानी से बन जाएंगे. क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी. व्यर्थ उग्रता को टालें, नहीं तो काम बिगड़ सकता है.
कर्क राशि (CANCER)
लव पार्टनर आपके दिल को चोट पहुंच सकते हैं. शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. मानसिक अशांति और चिंता आपके मन पर छायी रहेगी. किसी बात पर चिड़चिड़ाहट रहेगी. पेट दर्द, अजीर्ण से आप परेशान रहेंगे.
सिंह राशि (LEO)
प्रेम जीवन में स्थिति सकारात्मक रहेगी. आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ रहेंगे. माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी. आर्थिक रूप से हानि हो सकती है. फिर भी दोपहर के बाद आप निवेश संबंधी योजना पर काम कर सकते हैं. परिश्रम के अनुरूप रिजल्ट मिलेगा.
कन्या राशि (VIRGO)
लव पार्टनर से मुलाकात होगी. आप विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे. दोपहर के बाद स्थिति में बदलाव होगा. मानसिक और शारीरिक रूप से कुछ चिंता का अनुभव करेंगे. माता का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.
तुला राशि (LIBRA)
घर के सदस्यों के साथ किसी बात का कनफ्यूजन बना रहेगा. दोपहर के बाद आपके मन की ग्लानि दूर होगी और आनंद छा जाएगा. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. पारिवारिक झगड़े में वाणी पर संयम रखना होगा. नेगेटिविटी मन पर छायी रहेगी.
वृश्चिक राशि (SCORPIO)
आज का आपका दिन मध्यम फलदायी है. सुख और संतोष का अनुभव होगा. परिजनों के साथ आनंदपूर्वक दिन गुजरेगा. आज शुभ समाचार मिलेंगे. दोपहर के बाद परिवार में झगड़े का वातावरण रह सकता है. शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
धनु राशि (SAGITTARIUS)
आज शारीरिक और मानसिक प्रसन्नता बनी रहेगी. मित्रों और स्वजनों से उपहार मिलने के योग हैं. परिवार का वातावरण प्रसन्नता का रहेगा. आज दुर्घटना का भय बना रहेगा. हर मामले में ध्यान से रहें. स्वभाव में कुछ उग्रता रहेगी. दोपहर के बाद स्थिति सुधरेगी.
मकर राशि (CAPRICORN)
आज लव लाइफ में सुखद प्रसंग बनने से मन खुश रहेगा. दोपहर के बाद मानसिक अशांति और खराब स्वास्थ्य आपको परेशान कर सकता है. अधिकारी से बातचीत करते समय किसी तरह कन्फ्यूजन हो सकता है.
कुंभ राशि (AQUARIUS)
संतान की संतोषजनक प्रगति से आपका भी मन प्रसन्न रहेगा. पारिवारिक जीवन में आनंद छाया रहेगा. पुराने लव पार्टनर से मुलाकात होगी. घर-परिवार और समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. दोस्तों के साथ किसी पर्यटन स्थल पर जाने का कार्यक्रम बनेगा.
मीन राशि (PISCES)
लाइफ पार्टनर के साथ चल रहा कोई पुराना विवाद दूर होगा. लव लाइफ में सफलता मिलेगी. शरीर में उल्लास और थकान दोनों का अनुभव होगा. हालांकि आज आपके काम बिना किसी विघ्न के पूरे होंगे. धन लाभ का योग है. मित्रों से लाभ होगा.