मेष राशि (ARIES): आज 17 जून 2023 शनिवार को वृषभ राशि में चंद्रमा अवस्थित है. आपकी राशि से चंद्रमा दूसरे भाव में है. आज आप खर्च पर संयम रखें. अनावश्यक कार्यों पर भी धन खर्च हो सकता है. धन संबंधी एवं लेन-देन संबंधी सभी कामों में सावधानी रखने की जरूरत है. कार्यस्थल पर किसी के साथ विवाद न हो, इसका ध्यान रखें.
वृषभ राशि (TAURUS)
शनिवार को वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा पहले भाव में है. आज का दिन शुभ फलदायी है. आपकी रचनात्मक और कलात्मक शक्तियों में वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे. आर्थिक योजना बना सकेंगे. आभूषण, सौंदर्य प्रसाधन और मनोरंजन के पीछे धन खर्च होगा.
मिथुन राशि (GEMINI) आज वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा 12वें भाव में है. आज खर्च अधिक रहेगा. संयमित व्यवहार आपको बहुत से अनिष्टों से बचा लेगा. कार्यस्थल पर आज आप केवल अपने काम पर ध्यान रखें. व्यापार में नुकसान होने की आशंका बनी रहेगी. आध्यात्मिक व्यवहार से मानसिक शांति मिलेगी.
कर्क राशि (CANCER) आज वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा 11वें भाव में है. आकस्मिक धन प्राप्ति होगी. आज का दिन अत्यंत रोमांचक और आनंदप्रद बना रहेगा. आय में वृद्धि होगी. व्यापारियों को मुनाफा वाले सौदे होंगे. कार्यस्थल पर आपको कोई मनचाहा काम मिल सकता है. इससे कार्य करने का आपका उत्साह दोगुना हो जाएगा.
सिंह राशि (LEO) शनिवार को वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा दसवें भाव में है. व्यापार के क्षेत्र में आपकी प्रतिभा बढ़ सकती है. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति का लाभ मिल सकता है. जमीन-जायदाद के काम में सावधानी रखें. कला एवं खेलकूद में निपुण व्यक्तियों को अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका मिलेगा. सरकार के साथ किए पत्र व्यवहार का जवाब मिल सकता है.
कन्या राशि (VIRGO)
आज वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा नवें भाव में है. आज आप का दिन बहुत शुभ है. विदेश से जुड़े व्यापार के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. आज आपके कार्य की प्रशंसा होगी. भाई-बहनों से आर्थिक लाभ होगा.
तुला राशि (LIBRA) शनिवार को वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा आठवें भाव में है. गुप्त शत्रु परेशान कर सकते हैं. व्यापार में प्रतियोगियों से संभलकर रहना होगा. हालांकि धन प्राप्ति के लिए आज का दिन शुभ है. आकस्मिक धन लाभ से मन प्रसन्न हो सकता है. आय के साथ व्यय भी होगा.
वृश्चिक राशि (SCORPIO)
शनिवार को वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा सातवें भाव में है. नौकरी और व्यवसाय के क्षेत्र में आज आपको लाभ ही लाभ है. व्यापार में नए ग्राहक बनने से आर्थिक लाभ हो सकता है. नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में कोई नया और महत्वपूर्ण काम मिल सकता है. इनकम के सोर्स बढ़ने से राहत भी महसूस कर सकते हैं.
धनु राशि (SAGITTARIUS)
शनिवार को वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा छठे भाव में है. आज आपके लिए आर्थिक लाभ का दिन है. नौकरी करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा. सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा. कार्यसिद्धि तथा यश मिलेगा. विरोधियों पर विजय मिलेगी. अपनी वाणी पर संयम रखें.
मकर राशि (CAPRICORN)
शनिवार को वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा पांचवें भाव में है. आज आपका मन चिंताग्रस्त और दुविधायुक्त रहेगा. ऐसी मनोदशा में आप किसी भी कार्य में दृढ़ निश्चय नहीं रह पाएंगे. आज के दिन कोई भी महत्वपूर्ण कार्य ना करें, क्योंकि आज भाग्य साथ नहीं देगा. कार्यालय में उच्च अधिकारियों की अप्रसन्नता का सामना करना पड़ेगा. निरर्थक व्यय बढ़ेगा.
कुंभ राशि (AQUARIUS)
शनिवार को वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा चौथे भाव में है. कार्यालय में आपका मन नहीं लगेगा. विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा है. आज सौंदर्य प्रसाधन खरीदने पर पैसा खर्च होगा. जमीन, मकान या वाहन आदि के पेपर्स बनाने में आज सावधानी रखें. किसी तरह का नुकसान होने की आशंका लगी रहेगी.
मीन राशि (PISCES)
शनिवार को वृषभ राशि में चंद्रमा है. आपकी राशि से चंद्रमा तीसरे भाव में है. आपका आज का दिन सुख-शांति से व्यतीत होगा. व्यापारियों को पार्टनरशिप से लाभ होने वाला है. नौकरी में अधीनस्थ आपको विशेष सहयोग देंगे. सार्वजनिक जीवन में प्रगति मिलेगी.