सूरत: असिस्टेंट प्रोफेसर के सुसाइड मामले का तार पाकिस्तान से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है. सूरत पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है, जिसने बिहार के जमुई जिले में आत्महत्या करने वाली महिला प्रोफेसर की नग्न तस्वीर वायरल करने की धमकी दी थी. आरोपी के रिमांड के दौरान उन्होंने पुलिस के सामने चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. इस गैंग की एक महिला ने बिनेंस एप्लिकेशन और ईमेल एड्रेस के जरिए यूएसडीटी खरीदा, जिसे वह ट्रांसफर करती थी. जांच में पता चला है कि उसका आईपी एड्रेस पाकिस्तान के लाहौर का है. पुलिस इस पूरे घटनाक्रम में शामिल जूही नाम की महिला की तलाश कर रही है.
क्या है पूरा मामला: कुछ दिन पहले जहांगीरपुरा में रहने वाली एक महिला प्रोफेसर ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि कुछ अज्ञात लोगों ने महिला प्रोफेसर की तस्वीर प्राप्त कर उससे नग्न तस्वीर बना ली थी और उसे बार-बार ब्लैकमेल कर रहे थे, जिससे परेशान होकर महिला प्रोफेसर ने आत्महत्या कर ली. मामले की जांच कर रही रांदेर पुलिस ने बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
72 से ज्यादा यूपीआई और आईडी मिले: रांदेर पुलिस ने अभिषेक सिंह, रोशन कुमार सिंह और सौरभ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब तीनों आरोपियों को रिमांड पर लिया तब, चौंकाने वाले खुलासे हुए. इन सभी आरोपियों के फोन पर 72 से ज्यादा अलग-अलग यूपीआई और आईडी मिले. आरोपी ने एक महिला की जानकारी दी, जिसका नाम जूही है और इस महिला को अलग-अलग पीड़ितों से पैसे मिलते थे. वह इसे अपने बैंक खाते में स्थानांतरित करती थी, अपना हिस्सा घटाती थी और बिनेंस एप्लिकेशन के माध्यम से यूएसडीटी खरीदती थी और इसे एक ईमेल पते पर स्थानांतरित करती थी.
आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके मोबाइल में भी पाकिस्तान कोठी का एक नंबर सेव है, जिसे उन्होंने जुल्फीगर के नाम से सेव किया था. जांच में यह भी सामने आया है कि यह मोबाइल नंबर पाकिस्तान की जीमेल आईडी से जुड़ा है. इन आरोपियों ने गुजरात राज्य के अलग-अलग शहरों और अरुणाचल प्रदेश और महाराष्ट्र में कई जगहों पर कई लोगों को अपना शिकार बनाया है.
इस पूरे मामले में जो ईमेल एड्रेस सामने आया है. जिस पर जूही नाम की महिला यूएसडीटी खरीद को ट्रांसफर करती थी. जब हमने इसकी पड़ताल की तो पाया कि ये आईडी जुल्फीगर के नाम से पाकिस्तानी आईडी है. इतना ही नहीं, जब आईपी एड्रेस की जानकारी हासिल की गई तो जांच में पता चला कि इसका संबंध पाकिस्तान के लाहौर से है - हर्षद मेहता (सूरत पुलिस के डीसीपी)