ETV Bharat / bharat

Assembly Elections 2023: केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा- बीजेपी पीएम मोदी के नाम पर जीतेगी चुनाव - Telangana Assembly Elections 2023

देश के 5 राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Elections 2023) होने वाले हैं. चुनाव मैदान में भारतीय जनता पार्टी ने सांसद और केंद्रीय मंत्रियों पर दांव लगा दिया है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल (Union Minister SP Singh Baghel) ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 10, 2023, 1:26 PM IST

Updated : Oct 10, 2023, 2:05 PM IST

केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल बोले.

आगरा: देश के 5 राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग ने सोमवार को चुनाव की तिथियां घोषित कर दी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया 7 नवंबर से 30 नवंबर तक चुनाव होगा. जिसके बाद 3 दिसंबर को सभी राज्यों मतगणना एक साथ होगी. चुनाव के बाद सभी राजनैतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. हर पार्टी अपने महारथियों को चुनाव मैदान में उतारने का गणित लगा रही है.

पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित ने चला दांव
मध्यप्रदेश और राजस्थान में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा है. उससे साफ है कि चुनाव में चेहरा मोदी का ही है. कोई कुछ भी कहे, लेकिन पार्टी में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की ही चलेगी. भाजपा ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में सामूहिक नेतृत्व का दांव चला है. उससे दोनों ही राज्य में सियासत गरमा गई है. ईटीवी भारत ने भाजपा के सामूहिक नेतृत्व के दांव पर केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि, वरिष्ठ नेता, सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव में उतारने से पार्टी के पास सीएम के कई चेहरे होंगे. जिससे पार्टी को किसी चेहरा विशेष पर निर्भर नहीं रहना होगा.

2
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल.
पांच राज्यों में राजनीति हुई गरमबता दें कि चुनाव आयोग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित कर दी. जिससे 5 राज्य में राजनैतिक पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. पांच राज्यों में राजनीति गरमा गई है. सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन में जुट गई हैं. जिससे विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीती जा सकें.

भाजपा में चेहरा सिर्फ पीएम मोदी
भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी चेहरा हैं. मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ में पार्टी दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरी है. मगर, सीएम का कोई चेहरा घोषित नहीं किया गया है. इसलिए पार्टी ने मौजूद सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा है. जिससे चुनाव परिणाम के बाद भाजपा के पास सीएम के कई चेहरे होंगे.



राजनीति में सांसद और केद्रींय मंत्री का कद बडा
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि, निश्चित तौर पर देखें तो जो सांसद हैं. उनका राजनीति में बडा नाम और बडा कद है. भाजपा ने जिन राज्यों में सांसद और वरिष्ठ नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है. इसकी वजह है कि, विधानसभा को सशक्त करने के लिए है. वहां पर भी बेहतर नेतृत्व और लीडरशिप डेवलप करने के लिए यह कदम उठाया गया है. विधानसभा में राजनीति का स्टैंडर्स बढाने के साथ ही मंत्री परिषद में ईमानदार, कर्मठ, जुझारू लोग शामिल हो सकेंगे. इसलिए पार्टी का इस दिशा में उठाया गया कदम है. जिसके चलते ही पार्टी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा में टिकट दिया है.

पार्टी का न हो नुकसान
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि, किसी भी प्रदेश में जनता किसी एक व्यक्ति को लेकर मतभेद ना रखे. मत एक ना रख पाए. जैसे कोई सीएम का चेहरा जनता पसंद नहीं कर रही है. तो इसका पार्टी का नुकसान होता है. पार्टी ने जिस तरह से चुनाव मैदान में मौजूदा सांसद, वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा है तो अब सीएम के चेहरे के रूप में एक से अधिक व्यक्ति हो गए हैं. जो सीएम बन सकते हैं. वैसे कोई भी सीएम बने. लेकिन जो भी 10 या 11 ऐसे ही कर्मठ, जुझारू और ईमादनदार लोगों में से बनेगा.

3
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान.



मध्य प्रदेश से 7 सांसद चुनाव मैदान में
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की बात करें तो भाजपा ने सीएम का चेहरा सीएम शिवराज सिंह को घोषित नहीं किया है. जो सीटें भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव में हारी थी. उन सीटें को चिन्हित किया गया है. इन सीटों में भाजपा ने 7 मौजूदा सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है. जिनमें 3 तो केंद्रीय मंत्री हैं. इसके साथ ही भाजपा ने मध्य प्रदेश में पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी चुनाव मैदान में उतारा है. बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा.

3
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे.



राजस्थान में 7 सांसद चुनाव में
राजस्थान में भले ही भाजपा के अंदरखाने में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को सीएम बनाए जाने की चर्चा है. लेकिन पार्टी ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को अभी तक सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया है. चुनाव आयोग के राजस्थान में चुनाव की तिथि घोषित करने के सोमवार की देर शाम भाजपा ने राजस्थान की 41 विधानसभा के प्रत्याशियों की सूची जारी की. जिसमें भाजपा ने 7 मौजूदा सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी, नरेंद्र कुमार, किरोडी लाल मीणा, भागीरथ चैधरी, देवजी पटेल, बाबा बालकनाथ को विधानसभा चुनाव में उतारा है. 23 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा.

यह भी पढ़ें- MP BJP Released 4th List: चुनावी बिगुल के साथ बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, 57 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा, बुधनी से चुनाव लड़ेंगे शिवराज

यह भी पढ़ें- Congress On Assembly Election: राहुल की फिसली जुबान, भाजपा बोली: कांग्रेस नेता ने पहले ही स्वीकार कर ली हार

केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल बोले.

आगरा: देश के 5 राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग ने सोमवार को चुनाव की तिथियां घोषित कर दी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया 7 नवंबर से 30 नवंबर तक चुनाव होगा. जिसके बाद 3 दिसंबर को सभी राज्यों मतगणना एक साथ होगी. चुनाव के बाद सभी राजनैतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. हर पार्टी अपने महारथियों को चुनाव मैदान में उतारने का गणित लगा रही है.

पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित ने चला दांव
मध्यप्रदेश और राजस्थान में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा है. उससे साफ है कि चुनाव में चेहरा मोदी का ही है. कोई कुछ भी कहे, लेकिन पार्टी में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की ही चलेगी. भाजपा ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में सामूहिक नेतृत्व का दांव चला है. उससे दोनों ही राज्य में सियासत गरमा गई है. ईटीवी भारत ने भाजपा के सामूहिक नेतृत्व के दांव पर केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि, वरिष्ठ नेता, सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव में उतारने से पार्टी के पास सीएम के कई चेहरे होंगे. जिससे पार्टी को किसी चेहरा विशेष पर निर्भर नहीं रहना होगा.

2
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल.
पांच राज्यों में राजनीति हुई गरमबता दें कि चुनाव आयोग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित कर दी. जिससे 5 राज्य में राजनैतिक पार्टियां अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं. पांच राज्यों में राजनीति गरमा गई है. सभी दल अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन में जुट गई हैं. जिससे विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीती जा सकें.

भाजपा में चेहरा सिर्फ पीएम मोदी
भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी चेहरा हैं. मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ में पार्टी दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरी है. मगर, सीएम का कोई चेहरा घोषित नहीं किया गया है. इसलिए पार्टी ने मौजूद सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा है. जिससे चुनाव परिणाम के बाद भाजपा के पास सीएम के कई चेहरे होंगे.



राजनीति में सांसद और केद्रींय मंत्री का कद बडा
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि, निश्चित तौर पर देखें तो जो सांसद हैं. उनका राजनीति में बडा नाम और बडा कद है. भाजपा ने जिन राज्यों में सांसद और वरिष्ठ नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है. इसकी वजह है कि, विधानसभा को सशक्त करने के लिए है. वहां पर भी बेहतर नेतृत्व और लीडरशिप डेवलप करने के लिए यह कदम उठाया गया है. विधानसभा में राजनीति का स्टैंडर्स बढाने के साथ ही मंत्री परिषद में ईमानदार, कर्मठ, जुझारू लोग शामिल हो सकेंगे. इसलिए पार्टी का इस दिशा में उठाया गया कदम है. जिसके चलते ही पार्टी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान में मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा में टिकट दिया है.

पार्टी का न हो नुकसान
केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि, किसी भी प्रदेश में जनता किसी एक व्यक्ति को लेकर मतभेद ना रखे. मत एक ना रख पाए. जैसे कोई सीएम का चेहरा जनता पसंद नहीं कर रही है. तो इसका पार्टी का नुकसान होता है. पार्टी ने जिस तरह से चुनाव मैदान में मौजूदा सांसद, वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव मैदान में उतारा है तो अब सीएम के चेहरे के रूप में एक से अधिक व्यक्ति हो गए हैं. जो सीएम बन सकते हैं. वैसे कोई भी सीएम बने. लेकिन जो भी 10 या 11 ऐसे ही कर्मठ, जुझारू और ईमादनदार लोगों में से बनेगा.

3
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान.



मध्य प्रदेश से 7 सांसद चुनाव मैदान में
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की बात करें तो भाजपा ने सीएम का चेहरा सीएम शिवराज सिंह को घोषित नहीं किया है. जो सीटें भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव में हारी थी. उन सीटें को चिन्हित किया गया है. इन सीटों में भाजपा ने 7 मौजूदा सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है. जिनमें 3 तो केंद्रीय मंत्री हैं. इसके साथ ही भाजपा ने मध्य प्रदेश में पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी चुनाव मैदान में उतारा है. बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा.

3
राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे.



राजस्थान में 7 सांसद चुनाव में
राजस्थान में भले ही भाजपा के अंदरखाने में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को सीएम बनाए जाने की चर्चा है. लेकिन पार्टी ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को अभी तक सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया है. चुनाव आयोग के राजस्थान में चुनाव की तिथि घोषित करने के सोमवार की देर शाम भाजपा ने राजस्थान की 41 विधानसभा के प्रत्याशियों की सूची जारी की. जिसमें भाजपा ने 7 मौजूदा सांसदों को चुनाव मैदान में उतारा है. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी, नरेंद्र कुमार, किरोडी लाल मीणा, भागीरथ चैधरी, देवजी पटेल, बाबा बालकनाथ को विधानसभा चुनाव में उतारा है. 23 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा.

यह भी पढ़ें- MP BJP Released 4th List: चुनावी बिगुल के साथ बीजेपी ने जारी की चौथी लिस्ट, 57 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा, बुधनी से चुनाव लड़ेंगे शिवराज

यह भी पढ़ें- Congress On Assembly Election: राहुल की फिसली जुबान, भाजपा बोली: कांग्रेस नेता ने पहले ही स्वीकार कर ली हार

Last Updated : Oct 10, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.