हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. नंदीग्राम के नतीजे पर सस्पेंस, टीएमसी बोली- दोबारा हो मतगणना
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. टीएमसी अब तक 172 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि 46 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, भाजपा 51 सीटें जीत चुकी है और 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
2. नंदीग्राम पर जो भी फैसला आएगा, स्वीकार है : ममता
नंदीग्राम विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर सस्पेंस कायम है. भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी की जीत का दावा किया है. ममता ने कहा कि नंदीग्राम सीट को लेकर जो भी फैसला होगा, वह उसे स्वीकार करेंगी.
3. कोविड-19 : फ्रांस ने भारत को 28 टन चिकित्सीय आपूर्तियां भेजी
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई देश मदद को आगे आए हैं. फ्रांस भी भारत का सहयोग कर रहा है. फ्रांस ने पहले चरण में उपयोग के लिए तैयार 28 टन चिकित्सीय आपूर्तियां भेजी हैं.
4. असम में रुझानों में भाजपा को बहुमत, कांग्रेस का दावा बदलेगी तस्वीर
असम में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के एक बार फिर सत्ता में वापसी करने के रुझान आने के बाद कांग्रेस ने दावा किया कि अंतिम नतीजे आने पर उसकी अगुवाई वाला 'महाजोत' विजेता बनेगा और अगली सरकार गठित करेगा.
5. प. बंगाल : वाम गठबंधन के 'बुरे दिन'
पश्चिम बंगाल में वाम गठबंधन लगातार 34 सालों तक शासन में रहा. लेकिन आज वह कहीं नजर नहीं आ रहा है. वाम दलों ने इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन किया, उसके बावजूद उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई. 1967 से लेकर आज तक इनकी कैसी स्थिति रही, आइए इस पर एक नजर डालते हैं.
6. टीएमसी के 'खेला होबे' में बीजेपी पस्त
चुनाव प्रचार में नारों, जुमलों की अहम भूमिका होती है. हर बार नए नारे उछाले जाते हैं जो चुनावी प्रचार की धुरी बन जाते हैं. बंगाल चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने इस बार ‘खेला होबे’ का नारा दिया.
7. बंगाल परिणाम : पीके बोले- अब नहीं बनाएंगे रणनीति, चुनाव आयोग भाजपा की 'सहयोगी'
चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक निजी टीवी चैनल से कहा, वह 'इस स्थान से हट रहे हैं' और आगे किसी दल के लिए रणनीति नहीं बनाएंगे.
8. पूनावाला ने कहा कुछ दिन में भारत लौटूंगा, कोविशील्ड का उत्पादन पूरे जोरों पर चल रहा है
कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति की मांग को लेकर बनाए जा रहे कथित दबाव के बाद पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदर पूनावाला लंदन चले गए. हालांकि उन्होंने कहा कि वह जल्द ही भारत लौटेंगे.
9. राजस्थान उपचुनाव : टूटा पॉलिटिकल ट्रेंड, मतदाताओं ने सहानुभूति पर लगाई मुहर
प्रदेश की तीनों सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणामों ने इस बार राजस्थान में एक नया इतिहास बनाया है. तीनों ही सीटों पर यहां दिवंगत रहे विधायकों के परिजन प्रत्याशियों को ही जनता ने जीत का स्वाद चखाया है.
10. कोविड-19 : फ्रांस ने भारत को 28 टन चिकित्सीय आपूर्तियां भेजी
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई देश मदद को आगे आए हैं. फ्रांस भी भारत का सहयोग कर रहा है. फ्रांस ने पहले चरण में उपयोग के लिए तैयार 28 टन चिकित्सीय आपूर्तियां भेजी हैं.