ETV Bharat / bharat

Assembly Election Results 2022: यूपी में भाजपा बड़ी जीत की ओर, यहां जानें सभी राज्यों का रुझान - punjab election results 2022

विधानसभा चुनावों की मतगणना (Assembly Election Results 2022) के रुझान के अनुसार, भाजपा ने उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी बढ़त बना ली है. सभी की निगाहें राजनीतिक रूप से अहम उत्तर प्रदेश पर टिकी हैं, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सत्ता में लगातार दूसरी बार काबिज होने की कोशिश कर रही है.

assembly-election-results
विधानसभा चुनावों की मतगणना
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 12:45 PM IST

नई दिल्ली : देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना (Assembly Election Results 2022) के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीतिक दृष्टि से अहम उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) को पछाड़ती हुई और आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में ऐतिहासिक जीत की ओर आगे बढ़ती दिख रही है. मतगणना के रुझान के अनुसार, भाजपा ने उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी बढ़त बना ली है. सभी की निगाहें राजनीतिक रूप से अहम उत्तर प्रदेश पर टिकी हैं, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सत्ता में लगातार दूसरी बार काबिज होने की कोशिश कर रही है.

उत्तर प्रदेश की कुल 403 सीटों के रुझान आ चुके हैं. समाचार लिखे जाने तक सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन 270 सीटों पर आगे है, जबकि चुनाव प्रचार रैलियों में भारी भीड़ जुटाने में सफल रहे अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा और गठबंधन 122 सीटों पर बढ़त बनाकर दूसरे स्थान पर है. बसपा चार सीट, कांग्रेस एक और अन्य छह सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. राज्य में भाजपा को 42.8 प्रतिशत और सपा को 31.1 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया गया था.

दो साल बाद होने वाले आम चुनाव से पहले हुए इन विधानसभा चुनावों को अहम माना जा रहा है. इन चुनावों में 'आप' भी दिल्ली से बाहर अपनी पकड़ मजबूत करने में कामयाब होती दिख रही है. अब तक आए रुझानों के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी पंजाब की 117 सीटों में से 89 पर आगे है. कांग्रेस 18 सीट पर बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर है. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पास सात और भाजपा के पास दो सीट पर बढ़त है.

इसके अलावा जलालाबाद सीट पर पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल तथा चमकौर साहिब एवं भदौड़ विधानसभा सीटों पर कांग्रेस नेता एवं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत कई बड़े नेता अपनी-अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं.

गोवा में सत्तारूढ़ दल कुल 40 में से 18 सीट पर आगे है, जबकि उसकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस 14 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. अभी तक के रुझानों के अनुसार, महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी (एमजीपी) सरकार गठन में अहम भूमिका निभा सकती है.

उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर आए रुझान के अनुसार, भाजपा 42 सीट पर और कांग्रेस 24 सीट पर आगे है. जबकि अन्य चार सीट पर आगे हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत लालकुआं सीट पर भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट से पीछे चल रहे हैं. भाजपा नेता एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी खटीमा सीट पर पीछे चल रहे हैं.

मणिपुर की सभी 60 सीटों के रुझान आ चुके हैं. रुझानों के अनुसार, भाजपा 25 और कांग्रेस 11 सीट पर आगे है. नेशनल पीपुल्स पार्टी की 13 और अन्य 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना (Assembly Election Results 2022) के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीतिक दृष्टि से अहम उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) को पछाड़ती हुई और आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में ऐतिहासिक जीत की ओर आगे बढ़ती दिख रही है. मतगणना के रुझान के अनुसार, भाजपा ने उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी बढ़त बना ली है. सभी की निगाहें राजनीतिक रूप से अहम उत्तर प्रदेश पर टिकी हैं, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सत्ता में लगातार दूसरी बार काबिज होने की कोशिश कर रही है.

उत्तर प्रदेश की कुल 403 सीटों के रुझान आ चुके हैं. समाचार लिखे जाने तक सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन 270 सीटों पर आगे है, जबकि चुनाव प्रचार रैलियों में भारी भीड़ जुटाने में सफल रहे अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा और गठबंधन 122 सीटों पर बढ़त बनाकर दूसरे स्थान पर है. बसपा चार सीट, कांग्रेस एक और अन्य छह सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. राज्य में भाजपा को 42.8 प्रतिशत और सपा को 31.1 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया गया था.

दो साल बाद होने वाले आम चुनाव से पहले हुए इन विधानसभा चुनावों को अहम माना जा रहा है. इन चुनावों में 'आप' भी दिल्ली से बाहर अपनी पकड़ मजबूत करने में कामयाब होती दिख रही है. अब तक आए रुझानों के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी पंजाब की 117 सीटों में से 89 पर आगे है. कांग्रेस 18 सीट पर बढ़त के साथ दूसरे स्थान पर है. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के पास सात और भाजपा के पास दो सीट पर बढ़त है.

इसके अलावा जलालाबाद सीट पर पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल तथा चमकौर साहिब एवं भदौड़ विधानसभा सीटों पर कांग्रेस नेता एवं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत कई बड़े नेता अपनी-अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं.

गोवा में सत्तारूढ़ दल कुल 40 में से 18 सीट पर आगे है, जबकि उसकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस 14 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. अभी तक के रुझानों के अनुसार, महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी (एमजीपी) सरकार गठन में अहम भूमिका निभा सकती है.

उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर आए रुझान के अनुसार, भाजपा 42 सीट पर और कांग्रेस 24 सीट पर आगे है. जबकि अन्य चार सीट पर आगे हैं. उत्तराखंड में कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत लालकुआं सीट पर भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट से पीछे चल रहे हैं. भाजपा नेता एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी खटीमा सीट पर पीछे चल रहे हैं.

मणिपुर की सभी 60 सीटों के रुझान आ चुके हैं. रुझानों के अनुसार, भाजपा 25 और कांग्रेस 11 सीट पर आगे है. नेशनल पीपुल्स पार्टी की 13 और अन्य 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.