बरेलीः गृह मंत्री अमित शाह ने भोजीपुरा में भाजपा प्रत्याशी बोहरन लाल के समर्थन में जनसभा की. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सपा और आरएलडी का सूपड़ा साफ होना तय है. साथ ही उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि अब गुंडे-माफिया जेल में हैं. पुलिस का सायरन सुनकर माफिया और गुंडे भाग जाते हैं.
वह बोले कि 2014 , 2017, 2019 में जनता ने भाजपा को जिताया है. इस बार भी जनता भाजपा को ही वोट करेगी. कहा कि पब्लिक कहती थी कि प्रदेश से गुंडाराज को खत्म करना है. योगी सरकार ने गुंडाराज को खत्म किया. आज माफिया-गुंडे पुलिस का सायरन सुनकर भाग जाते हैं. भाजपा कोई जातिवादी पार्टी नहीं है. भाजपा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. उन्होंने सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि पश्चिमी यूपी में तीन बड़े नाम आजम, अतीक, मुख्तार अंसारी हुआ करते थे. योगी सरकार में ये सभी जेल में हैं. उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा कि अगर सपा सरकार होती तो क्या वह जेल में होते.
पढ़ेंःअसम के CM ने राहुल गांधी से पूछा- मैंने कभी प्रूफ मांगा कि आप सचमुच राजीव गांधी के बेटे हो ?
अमित शाह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि योगी सरकार ने यूपी की जनता को कई योजनाएं दीं हैं. इसमें डेढ़ करोड़ महिलाओं को गैस सिलेंडर के साथ बड़ी संख्या में परिवारों को बिजली, आयुष्मान योजना का लाभ देने का काम किया गया है. सपा सरकार में गरीबों को कुछ नहीं मिला. कोरोना काल में सबको कोरोना का टीका मिला जबकि अखिलेश ने मोदी का टीका बताकर लगाने से मना किया. एक माह बाद लगवा भी लिया. सरकार ने 130 करोड़ लोगों को कोरोना टीका लगाकर सुरक्षित किया. मोदी सरकार ने कश्मीर को भी सुरक्षित करने का काम किया. पहले मनमोहन सरकार में पाकिस्तानी सेना का सिर काटकर ले जाते थे. भाजपा सरकार आई तो पाकिस्तान के घर में घुसकर मारने का काम किया गया, सर्जिकल स्ट्राइक की गई.
देश की सुरक्षा के नाम पर राजनीति न हो, राहुल गांधी को राजनाथ सिंह की नसीहत
टिहरी/चमोली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए शुक्रवार 11 फरवरी को टिहरी और चमोली की जिले की अलग-अलग तीन विधानसभाओं में चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.
शुक्रवार को राजनाथ सिंह ने टिहरी जिले के घनसाली और नरेंद्र नगर वहीं चमोली जिले के कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में जनसभा कर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों की विश्वसनीयता और विकास के प्रति प्रतिबद्धता के चलते प्रदेश की जनता फिर से भाजपा सरकार बनाने जा रही है.
पढ़ेंः Punjab Assembly Election: AAP के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान पर हमला
राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को कहा कि वो राजनीति करें, लेकिन देश की सुरक्षा के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सारा देश एकजुट खड़ा दिखाई देना चाहिए. उत्तराखंड के लिए भाजपा ने तय किया है कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज तो बनेगा ही, साथ ही एक सचल चिकित्सालय भी बनेगा. किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 6 हजार रुपए केंद्र सरकार से भी मिलेंगे और सरकार बनने के बाद राज्य सरकार भी 6 हजार रुपए देगी.
सिंह ने कहा कि, कांग्रेस ने उत्तराखंड में अपने मुख्यमंत्री का प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं किया है, क्योंकि उसने पहले ही यहां अपनी हार स्वीकार कर ली है. कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री पद के लिए आपस में लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है.
लालकुआं में हरदा पर शिवराज का बड़ा हमला, बताया सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी और रणछोड़ दास
हल्द्वानी: भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को नैनीताल की लालकुआं विधानसभा में पदयात्रा निकाली. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने हरीश रावत पर जमकर निशाना साधा. शिवराज सिंह ने कहा कि हरीश रावत रण छोड़कर इधर-उधर भाग रहे हैं. उन्होंने हरीश रावत रणछोड़ दास बताया. उन्होंने कहा कि हरीश रावत उत्तराखंड के सबसे बड़े भ्रष्टाचारी व्यक्ति हैं.
अपने भाषण में शिवराज सिंह चौहान ने और भी बड़े हमले किए. उन्होंने गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा उत्तराखंड में शहीदों के नाम पर सैन्य धाम बना रही है लेकिन उत्तराखंड कांग्रेस चार धाम-चार काम की बात कर रही है जबकि उत्तराखंड कांग्रेस के लिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा ही उनके चार धाम हैं.
पढ़ेंः उत्तराखंड चुनाव: AAP ने जारी किया वचन पत्र, कहा- घोषणा पूरी न हुईं तो कर दें केस
वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी कंफ्यूज हैं और फ्यूज बल्ब की तरह काम कर रहे हैं और इनकी मानसिक आयु 6 साल के बच्चे के बराबर है. वहीं, जनसंपर्क अभियान के दौरान शिवराज सिंह ने मोहन सिंह बिष्ट के पक्ष में लोगों से वोट मांगा.
गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में प्रदेश में जगह-जगह भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं. इस दौरान वह कांग्रेस और आप पर भी निशाना साध रहे हैं. गुरुवार को अल्मोड़ा के द्वाराहाट में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी को राहु और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केतू बताया था. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस केकड़ों की पार्टी बन गई है.