ETV Bharat / bharat

दिसंबर तक असम में सबको लग जाएगा टीका : मुख्यमंत्री

असम में टीकों की कमी के बारे में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि मई में असम को केंद्र और राज्य कोटे से वैक्सीन की 13 लाख खुराक मिलीं.

हेमंत बिस्व सरमा
हेमंत बिस्व सरमा
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 7:50 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 10:27 PM IST

नई दिल्ली : असम के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा कि सरकार इस साल दिसंबर तक पूरे असम राज्य का टीकाकरण (Vaccination) कर देगी. असम में टीकों की कमी के बारे में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि मई में असम को केंद्र और राज्य कोटे से वैक्सीन की 13 लाख खुराक मिलीं.

उन्होंने कहा,' जून में टीकों (vaccines) की 19 लाख डोज मिल जाएंगी, जबकि जुलाई में 30-35 लाख टीके मिलने की उम्मीद है. इसलिए अगस्त तक कोई कमी नहीं होगी.'

हेमंत बिस्व सरमा का बयान

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ 20 दिनों के संकट की बात है और फिर धीरे-धीरे राज्य में टीकों की कमी नहीं होगी.

शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि मेरा आवंटन बढ़ेगा और हम इस तरह से आगे बढ़ रहे हैं कि हमें प्रगति करनी चाहिए और मुझे लगता है कि दिसंबर तक हम सभी को वैक्सीन उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे.

सरमा ने कहा कि कमी उस समय होगी जब मांग अधिक और आपूर्ति कम होगी. हमें युक्तिसंगत बनाना है और केंद्र सरकार जो भी आवंटन दे रही है, वह हमें समय पर मिल रहा है. मैं शायद ही कोई सोशल मीडिया पोस्ट (social media posts) या ट्वीट देखता हूं जिसमें वैक्सीन प्रक्रिया की आलोचना की गई हो.

कभी-कभी लोगों को दूसरी खुराक (second doses ) न मिलने जैसे मुद्दे सामने आते हैं और हम तुरंत इस मुद्दे का समाधान करते हैं.

पढ़ें - कोविड सेंटर में डॉक्टर पर हमला, असम सीएम बोले- दोषियों को जल्द मिलेगी सजा

हमारे पास टीके हैं, बात बस इतनी है कि कभी-कभी पोर्टल के जरिए अपॉइंटमेंट लेना मुश्किल हो जाता है और कई बार लोगों को गुवाहाटी (Guwahati) में नहीं बल्कि अलग-अलग केंद्रों में स्लॉट मिलते हैं.

सीएम ने कहा कि कुल मिलाकर यह हड़बड़ी के कारण मुद्दा बन रहा है. भारत सरकार (government of India) ने देश के हित के लिए हर संभव कोशिश की है.

उन्होंने दोहराया कि 100% इच्छुक लोगों को टीका मिलेगा. इससे पहले मुख्यमंत्री (chief minister) ने कहा कि राज्य सरकार की योजना 15 अगस्त तक असम में लगभग 1.2 करोड़ लोगों को टीकाकरण करने की है.

नई दिल्ली : असम के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा कि सरकार इस साल दिसंबर तक पूरे असम राज्य का टीकाकरण (Vaccination) कर देगी. असम में टीकों की कमी के बारे में मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि मई में असम को केंद्र और राज्य कोटे से वैक्सीन की 13 लाख खुराक मिलीं.

उन्होंने कहा,' जून में टीकों (vaccines) की 19 लाख डोज मिल जाएंगी, जबकि जुलाई में 30-35 लाख टीके मिलने की उम्मीद है. इसलिए अगस्त तक कोई कमी नहीं होगी.'

हेमंत बिस्व सरमा का बयान

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ 20 दिनों के संकट की बात है और फिर धीरे-धीरे राज्य में टीकों की कमी नहीं होगी.

शर्मा ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि मेरा आवंटन बढ़ेगा और हम इस तरह से आगे बढ़ रहे हैं कि हमें प्रगति करनी चाहिए और मुझे लगता है कि दिसंबर तक हम सभी को वैक्सीन उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे.

सरमा ने कहा कि कमी उस समय होगी जब मांग अधिक और आपूर्ति कम होगी. हमें युक्तिसंगत बनाना है और केंद्र सरकार जो भी आवंटन दे रही है, वह हमें समय पर मिल रहा है. मैं शायद ही कोई सोशल मीडिया पोस्ट (social media posts) या ट्वीट देखता हूं जिसमें वैक्सीन प्रक्रिया की आलोचना की गई हो.

कभी-कभी लोगों को दूसरी खुराक (second doses ) न मिलने जैसे मुद्दे सामने आते हैं और हम तुरंत इस मुद्दे का समाधान करते हैं.

पढ़ें - कोविड सेंटर में डॉक्टर पर हमला, असम सीएम बोले- दोषियों को जल्द मिलेगी सजा

हमारे पास टीके हैं, बात बस इतनी है कि कभी-कभी पोर्टल के जरिए अपॉइंटमेंट लेना मुश्किल हो जाता है और कई बार लोगों को गुवाहाटी (Guwahati) में नहीं बल्कि अलग-अलग केंद्रों में स्लॉट मिलते हैं.

सीएम ने कहा कि कुल मिलाकर यह हड़बड़ी के कारण मुद्दा बन रहा है. भारत सरकार (government of India) ने देश के हित के लिए हर संभव कोशिश की है.

उन्होंने दोहराया कि 100% इच्छुक लोगों को टीका मिलेगा. इससे पहले मुख्यमंत्री (chief minister) ने कहा कि राज्य सरकार की योजना 15 अगस्त तक असम में लगभग 1.2 करोड़ लोगों को टीकाकरण करने की है.

Last Updated : Jun 3, 2021, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.