ETV Bharat / bharat

बम हमले में असम राइफल्स के जवान की मौत, दूसरा घायल - Assam Rifles jawan killed in bomb attack

असम राज्य के थोउबल जिले के वाईथो सांगोमसांग में (In Waitho Sangomsang in Thoubal District of Assam State) बुधवार की दोपहर उग्रवादियों द्वारा किए गए शक्तिशाली आईईडी विस्फोट में असम राइफल्स के एक जवान की मौत (One Assam Rifles jawan killed in IED blast) हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 7:43 PM IST

इंफाल : असम राज्य के थोउबल जिले के वाईथो सांगोमसांग (In Waitho Sangomsang in Thoubal District of Assam State) में उग्रवादियों द्वारा किए गए बम हमले में असम राइफल्स के एक जवान की मौत (One Assam Rifles jawan killed in IED blast) हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया.

पुलिस अधीक्षक एच जोगेशचन्द्रा (Superintendent of Police H Jogeshchandra) ने पत्रकारों को बताया कि जवान सामान्य रूप से सांगोमसांग जलापूर्ति परियोजना के जलाशय के पास गश्त करते हैं, उसी रास्ते में यह आईईडी मिला. देर शाम तक किसी उग्रवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

हमले में अरुणाचल प्रदेश के 30 वर्षीय राइफल मैन एल. वांगचु की मौत हो गई जबकि त्रिपुरा के 28 वर्षीय पिंकू दास गंभीर रूप से घायल हो गये. उग्रवाद से प्रभावित राज्य में विस्फोट की यह पहली घटना है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें- मुस्लिम लड़कियों के बाद हिंदू महिलाओं पर अपमानजक टिप्पणियां, सरकार ने ब्लॉक किया टेलीग्राम

घायल जवान को एसएचआईजेए अस्पताल में भर्ती कराया (Injured jawan admitted to SHIJA hospital) गया है वहीं मृत जवान के शव को जेएनआईएमएस लाया गया है.

इंफाल : असम राज्य के थोउबल जिले के वाईथो सांगोमसांग (In Waitho Sangomsang in Thoubal District of Assam State) में उग्रवादियों द्वारा किए गए बम हमले में असम राइफल्स के एक जवान की मौत (One Assam Rifles jawan killed in IED blast) हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया.

पुलिस अधीक्षक एच जोगेशचन्द्रा (Superintendent of Police H Jogeshchandra) ने पत्रकारों को बताया कि जवान सामान्य रूप से सांगोमसांग जलापूर्ति परियोजना के जलाशय के पास गश्त करते हैं, उसी रास्ते में यह आईईडी मिला. देर शाम तक किसी उग्रवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

हमले में अरुणाचल प्रदेश के 30 वर्षीय राइफल मैन एल. वांगचु की मौत हो गई जबकि त्रिपुरा के 28 वर्षीय पिंकू दास गंभीर रूप से घायल हो गये. उग्रवाद से प्रभावित राज्य में विस्फोट की यह पहली घटना है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें- मुस्लिम लड़कियों के बाद हिंदू महिलाओं पर अपमानजक टिप्पणियां, सरकार ने ब्लॉक किया टेलीग्राम

घायल जवान को एसएचआईजेए अस्पताल में भर्ती कराया (Injured jawan admitted to SHIJA hospital) गया है वहीं मृत जवान के शव को जेएनआईएमएस लाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.