ETV Bharat / bharat

असम राइफल्स ने विद्रोही समूह पीएलए के सक्रिय कैडर को किया गिरफ्तार - Assam Rifles Arrested PLA cadre

सुरक्षा बलों ने मणिपुर के विद्रोही समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया है, जो असम और मणिपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों के युवाओं को पीएलए में भर्ती करने में शामिल था.

Manipur PLA Cadre arrested
पीएलए का सक्रिय कैडर गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 10:20 AM IST

गुवाहाटी: असम राइफल्स की श्रीकोना बटालियन ने मणिपुर कमांडो के साथ एक संयुक्त अभियान में मणिपुर के विद्रोही समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया है. असम राइफल्स के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि कैडर असम और मणिपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों के भोले-भाले युवाओं को गुमराह करने और पीएलए में भर्ती करने में शामिल था.

गिरफ्तार आरोपी को 2016 में म्यांमार में पीएलए के टेटी लॉन्गमैक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित किया गया था. उसे पीएलए की 252वीं बटालियन में तैनात किया गया था और 2017 में लांस कॉर्पोरल के पद पर पदोन्नत किया गया था. अधिकारी ने कहा कि वह पांच कैडरों के साथ 2018 में भारत-म्यांमार सीमा पार कर गया था और कोविड-19 महामारी के कारण मणिपुर के जिरीबाम वापस आने से पहले मुंबई में रुका था. (IANS)

गुवाहाटी: असम राइफल्स की श्रीकोना बटालियन ने मणिपुर कमांडो के साथ एक संयुक्त अभियान में मणिपुर के विद्रोही समूह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया है. असम राइफल्स के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि कैडर असम और मणिपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों के भोले-भाले युवाओं को गुमराह करने और पीएलए में भर्ती करने में शामिल था.

गिरफ्तार आरोपी को 2016 में म्यांमार में पीएलए के टेटी लॉन्गमैक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित किया गया था. उसे पीएलए की 252वीं बटालियन में तैनात किया गया था और 2017 में लांस कॉर्पोरल के पद पर पदोन्नत किया गया था. अधिकारी ने कहा कि वह पांच कैडरों के साथ 2018 में भारत-म्यांमार सीमा पार कर गया था और कोविड-19 महामारी के कारण मणिपुर के जिरीबाम वापस आने से पहले मुंबई में रुका था. (IANS)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.