ETV Bharat / bharat

असम में 45 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन बरामद - heroin packed in 764 soap cases

असम के करीमगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर एक ट्रक से 764 साबुन के केस में पैक 9 किलोग्राम से अधिक हेरोइन (assam police seizes heroin) जब्त की गई है. पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

असम में हेरोइन जब्त
असम में हेरोइन जब्त
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 8:22 AM IST

Updated : Oct 11, 2022, 8:32 PM IST

गुवाहाटी: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और असम पुलिस के एक संयुक्त दल ने मंगलवार को करीमगंज जिले में एक ट्रक से 45 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन (assam police seizes heroin) बरामद की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक जब मिजोरम से करीमगंज होते हुए त्रिपुरा जा रहा था, तभी मंगलवार तड़के न्यू करीमगंज रेलवे स्टेशन के निकट उसे रोक लिया गया.

  • Assam | In a joint operation, the 7th Battalion of Mizoram & Cachar Frontier of BSF & Karimganj police have seized over 9 kg heroin packed in 764 soap cases from a truck on National Highway 37 near the New Karimganj railway station; one drug peddler arrested

    (Source: BSF) pic.twitter.com/2Hpz7wnk8i

    — ANI (@ANI) October 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर बीएसएफ और करीमगंज पुलिस के कर्मियों ने ट्रक को रोका और साबुन के 764 डिब्बों में रखी हेरोइन बरामद कर ली. उन्होंने बताया कि हेरोइन का वजन करीब 9.47 किलोग्राम है और इसकी अनुमानित कीमत 47.4 करोड़ रुपये है. अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- गुजरात: पाकिस्तानी नौका से 350 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त

गुवाहाटी: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और असम पुलिस के एक संयुक्त दल ने मंगलवार को करीमगंज जिले में एक ट्रक से 45 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन (assam police seizes heroin) बरामद की. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक जब मिजोरम से करीमगंज होते हुए त्रिपुरा जा रहा था, तभी मंगलवार तड़के न्यू करीमगंज रेलवे स्टेशन के निकट उसे रोक लिया गया.

  • Assam | In a joint operation, the 7th Battalion of Mizoram & Cachar Frontier of BSF & Karimganj police have seized over 9 kg heroin packed in 764 soap cases from a truck on National Highway 37 near the New Karimganj railway station; one drug peddler arrested

    (Source: BSF) pic.twitter.com/2Hpz7wnk8i

    — ANI (@ANI) October 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर बीएसएफ और करीमगंज पुलिस के कर्मियों ने ट्रक को रोका और साबुन के 764 डिब्बों में रखी हेरोइन बरामद कर ली. उन्होंने बताया कि हेरोइन का वजन करीब 9.47 किलोग्राम है और इसकी अनुमानित कीमत 47.4 करोड़ रुपये है. अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें- गुजरात: पाकिस्तानी नौका से 350 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त

Last Updated : Oct 11, 2022, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.