ETV Bharat / bharat

असम में हेरोइन, हिरण के सींग और हाथी के टखने के साथ दो गिरफ्तार - Khatkhati Karbi Anglong Assam smugglers

असम पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास 795 ग्राम हेरोइन, (assam police heroine seized) हिरण के सींग (deer horn) और हाथी के टखने (elephant ankle) के अलावा कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. कार्बी आंगलोंग जिले में ही हुई एक अन्य कार्रवाई में 10 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई.

assam two arrested
कार्बी आंगलोंग में दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 3:06 PM IST

Updated : Jan 12, 2022, 5:02 PM IST

गुवाहाटी : असम पुलिस ने कार्बी आंगलोंग जिले में दो लोगों को गिरफ्तार (Assam Karbi Anglong two held) किया है. पकड़े गए दोनों लोगों के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ- 795 ग्राम हेरोइन, हाथी के टखने, (elephant ankle) हिरण के सींग, (deer horn) कछुए की खाल (tortoise skin) जब्त की गई है.

दो तस्करों की गिरफ्तारी, सीएम ने की प्रशंसा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक असम पुलिस ने बताया कि कार्बी आंगलोंग जिले की पुलिस (Karbi Anglong Police) को खटखटी इलाके में दोनों संदिग्ध तस्करों (Khatkhati Karbi Anglong Assam smugglers) को गिरफ्तार किया. असम पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि असम को ड्रग मुक्त (#AssamAgainstDrugs) बनाने की दिशा में असम पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है.

assam cm tweet
कार्बी आंगलोंग जिले में असम पुलिस ने दो संदिग्ध तस्करों को दबोचा, सीएम ने दी बधाई

10 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
कार्बी आंगलोंग जिले में असम पुलिस की कार्रवाई के संबंध में समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक मंगलवार को भी हेरोइन की खेप जब्त की गई. इस खबर के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये मूल्य की 1.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई. एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया.

सीएम ने असम पुलिस को दी बधाई
इस संबंध में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि यह मादक पदार्थ एक ट्रक में ले जाया जा रहा था. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मादक पदार्थ के खतरों को कम करने के प्रयास में लगातार जुटी असम पुलिस ने कार्बी आंगलोंग के लहारीजन में मणिपुर से आ रहे एक ट्रक से 1.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की और चालक (कूरियर) को गिरफ्तार किया. कार्बी आंगलोंग पुलिस दल को उसकी निरंतर कार्रवाई के लिए बधाई.'

assam cm tweet
मंगलवार को असम पुलिस की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री का ट्वीट

असम पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये आंकी गई है. उन्होंने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लहारीजान पुलिस चौकी के सामने एक नाका लगाया गया और वहां असम पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के एक संयुक्त दल को तैनात किया गया.

यह भी पढ़ें- असम: ₹12.96 करोड़ के मादक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार

110 डिब्बों में रखी हेरोइन
अधिकारी ने कहा, 'सुबह करीब छह बजे, इंफाल से आरहे एक ट्रक को रोका गया. सघन तलाशी के बाद साबुन के 110 डिब्बों में छिपाकर रखी गई 1.5 किलोग्राम हेरोइन को बरामद किया गया.' इस अभियान का नेतृत्व बोकाजान उपमंडल पुलिस अधिकारी जॉन दास ने किया.

(एजेंसी इनपुट)

गुवाहाटी : असम पुलिस ने कार्बी आंगलोंग जिले में दो लोगों को गिरफ्तार (Assam Karbi Anglong two held) किया है. पकड़े गए दोनों लोगों के पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ- 795 ग्राम हेरोइन, हाथी के टखने, (elephant ankle) हिरण के सींग, (deer horn) कछुए की खाल (tortoise skin) जब्त की गई है.

दो तस्करों की गिरफ्तारी, सीएम ने की प्रशंसा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक असम पुलिस ने बताया कि कार्बी आंगलोंग जिले की पुलिस (Karbi Anglong Police) को खटखटी इलाके में दोनों संदिग्ध तस्करों (Khatkhati Karbi Anglong Assam smugglers) को गिरफ्तार किया. असम पुलिस की कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि असम को ड्रग मुक्त (#AssamAgainstDrugs) बनाने की दिशा में असम पुलिस की यह कार्रवाई सराहनीय है.

assam cm tweet
कार्बी आंगलोंग जिले में असम पुलिस ने दो संदिग्ध तस्करों को दबोचा, सीएम ने दी बधाई

10 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
कार्बी आंगलोंग जिले में असम पुलिस की कार्रवाई के संबंध में समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक मंगलवार को भी हेरोइन की खेप जब्त की गई. इस खबर के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये मूल्य की 1.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई. एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया.

सीएम ने असम पुलिस को दी बधाई
इस संबंध में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि यह मादक पदार्थ एक ट्रक में ले जाया जा रहा था. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'मादक पदार्थ के खतरों को कम करने के प्रयास में लगातार जुटी असम पुलिस ने कार्बी आंगलोंग के लहारीजन में मणिपुर से आ रहे एक ट्रक से 1.5 किलोग्राम हेरोइन जब्त की और चालक (कूरियर) को गिरफ्तार किया. कार्बी आंगलोंग पुलिस दल को उसकी निरंतर कार्रवाई के लिए बधाई.'

assam cm tweet
मंगलवार को असम पुलिस की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री का ट्वीट

असम पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये आंकी गई है. उन्होंने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए लहारीजान पुलिस चौकी के सामने एक नाका लगाया गया और वहां असम पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के एक संयुक्त दल को तैनात किया गया.

यह भी पढ़ें- असम: ₹12.96 करोड़ के मादक पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार

110 डिब्बों में रखी हेरोइन
अधिकारी ने कहा, 'सुबह करीब छह बजे, इंफाल से आरहे एक ट्रक को रोका गया. सघन तलाशी के बाद साबुन के 110 डिब्बों में छिपाकर रखी गई 1.5 किलोग्राम हेरोइन को बरामद किया गया.' इस अभियान का नेतृत्व बोकाजान उपमंडल पुलिस अधिकारी जॉन दास ने किया.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Jan 12, 2022, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.