ETV Bharat / bharat

असम पुलिस गोलीबारी : डीजीपी को विभागीय जांच करने के निर्देश - पुलिसकर्मियों की भूमिका की विभागीय जांच

असम सरकार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से पिछले महीने नागांव जिले में गोलीबारी की घटना (Assam Police firing) में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका की विभागीय जांच करने को कहा है.

Assam Police firing: DGP directed to conduct departmental inquiry
असम पुलिस गोलीबारी : डीजीपी को विभागीय जांच करने के निर्देश
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 5:17 AM IST

गुवाहाटी: असम सरकार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से पिछले महीने नागांव जिले में गोलीबारी की घटना (Assam Police firing) में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका की विभागीय जांच करने को कहा है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी है.

इस घटना में एक पूर्व छात्र नेता घायल हो गया था. पुलिस ने दावा किया था कि नागांव कॉलेज के पूर्व महासचिव कीर्ति कमल बोरा मादक पदार्थ बेच रहा था और उसने 22 जनवरी की रात को पुलिसकर्मियों पर हमला किया था जिसके बाद उसे पैर में गोली मारी गयी.

ये भी पढ़ें- हिजाब विवाद गहराता देख बोम्मई सरकार का स्कूल-कॉलेज बंद करने का फरमान, जानिये क्या है पूरा मामला

हालांकि, छात्र संगठन ‘ऑल असम स्टूडेन्ट्स यूनियन’ (आसू) ने आरोप लगाया था कि नशे में धुत पुलिसकर्मी एक युवक की पिटायी कर रहे थे और वे बोरा के प्रदर्शन के बाद नाराज हो गए थे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के बर्थाकुर को कचोलुखोवा तिनियाली में मादक पदार्थ रोधी दस्ते की गोलीबारी की जांच करने का आदेश दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

गुवाहाटी: असम सरकार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से पिछले महीने नागांव जिले में गोलीबारी की घटना (Assam Police firing) में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका की विभागीय जांच करने को कहा है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी है.

इस घटना में एक पूर्व छात्र नेता घायल हो गया था. पुलिस ने दावा किया था कि नागांव कॉलेज के पूर्व महासचिव कीर्ति कमल बोरा मादक पदार्थ बेच रहा था और उसने 22 जनवरी की रात को पुलिसकर्मियों पर हमला किया था जिसके बाद उसे पैर में गोली मारी गयी.

ये भी पढ़ें- हिजाब विवाद गहराता देख बोम्मई सरकार का स्कूल-कॉलेज बंद करने का फरमान, जानिये क्या है पूरा मामला

हालांकि, छात्र संगठन ‘ऑल असम स्टूडेन्ट्स यूनियन’ (आसू) ने आरोप लगाया था कि नशे में धुत पुलिसकर्मी एक युवक की पिटायी कर रहे थे और वे बोरा के प्रदर्शन के बाद नाराज हो गए थे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के बर्थाकुर को कचोलुखोवा तिनियाली में मादक पदार्थ रोधी दस्ते की गोलीबारी की जांच करने का आदेश दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.