ETV Bharat / bharat

असम के मोरीगांव में अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार

असम पुलिस ने मोरीगांव जिले में अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.

assam Police arrested two suspected terrorists linked with Ansarullah Bangla Team (ABT) in Morigaon districtEtv Bharat
असम में पुलिस ने अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कियाEtv Bharat
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 10:34 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 10:52 AM IST

गुवाहाटी: असम पुलिस ने मोरीगांव जिले में अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) आतंकवादी समूह से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को सोमवार को गिरफ्तार किया. पुलिस इनसे पूछताछ कर आतंकी गतिविधयों के बारे मे पता लगाने की कोशिश कर रही है. इनके तार कहां से जुड़े है इसे भी खंगाने की कोशिश की जा रही है. पिछले महीने अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किये गये थे.

मोरीगांव की पुलिस अधीक्षक अपर्णा एन. के अनुसार गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों की पहचान मुसादिक हुसैन और इकरामुल इस्लाम के रूप में हुई है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है. उसके पास से और क्या आपत्तिनजक सामान बरामद किये गये हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. इससे पहले 21 अगस्त को असम पुलिस ने

  • Assam | Police arrested two suspected terrorists linked with Ansarullah Bangla Team (ABT) in Morigaon district. The arrested suspected terrorists have been identified as Musadik Hussain and Ikramul Islam: Aparna N, Superintendent of Police of Morigaon pic.twitter.com/1jZqeqFRd7

    — ANI (@ANI) September 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (एक्यूआईएस) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) आतंकवादी समूहों से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को गोलपारा जिले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान इमाम अब्दुस सुभान और जलालुद्दीन शेख के रूप में हुई थी. गोलपाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वी.वी. राकेश रेड्डी ने कहा कि उक्त दोनों व्यक्तियों से घंटों पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- NIA की देश में कई जगहों पर रेड, गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी

एसपी ने कहा, 'हमें इस साल जुलाई में गिरफ्तार अब्बास अली से इनपुट मिला है, जो जिहादी तत्वों से भी जुड़ा हुआ है. पूछताछ के दौरान, हमने पाया कि वे असम में एक्यूआईएस/एबीटी के बारपेटा और मोरीगांव मॉड्यूल से सीधे जुड़े हुए थे. उन्होंने कहा, 'आरोपी व्यक्तियों की घर की तलाशी के दौरान, अल-कायदा, जिहादी तत्वों से संबंधित कई आपत्तिजनक सामग्री, पोस्टर, अन्य दस्तावेजों के साथ किताबें, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आईडी कार्ड जब्त किए गए.'

गुवाहाटी: असम पुलिस ने मोरीगांव जिले में अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) आतंकवादी समूह से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को सोमवार को गिरफ्तार किया. पुलिस इनसे पूछताछ कर आतंकी गतिविधयों के बारे मे पता लगाने की कोशिश कर रही है. इनके तार कहां से जुड़े है इसे भी खंगाने की कोशिश की जा रही है. पिछले महीने अंसारुल्लाह बांग्ला टीम के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किये गये थे.

मोरीगांव की पुलिस अधीक्षक अपर्णा एन. के अनुसार गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों की पहचान मुसादिक हुसैन और इकरामुल इस्लाम के रूप में हुई है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है. उसके पास से और क्या आपत्तिनजक सामान बरामद किये गये हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. इससे पहले 21 अगस्त को असम पुलिस ने

  • Assam | Police arrested two suspected terrorists linked with Ansarullah Bangla Team (ABT) in Morigaon district. The arrested suspected terrorists have been identified as Musadik Hussain and Ikramul Islam: Aparna N, Superintendent of Police of Morigaon pic.twitter.com/1jZqeqFRd7

    — ANI (@ANI) September 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (एक्यूआईएस) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) आतंकवादी समूहों से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को गोलपारा जिले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान इमाम अब्दुस सुभान और जलालुद्दीन शेख के रूप में हुई थी. गोलपाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वी.वी. राकेश रेड्डी ने कहा कि उक्त दोनों व्यक्तियों से घंटों पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें- NIA की देश में कई जगहों पर रेड, गैंगस्टर्स के ठिकानों पर छापेमारी

एसपी ने कहा, 'हमें इस साल जुलाई में गिरफ्तार अब्बास अली से इनपुट मिला है, जो जिहादी तत्वों से भी जुड़ा हुआ है. पूछताछ के दौरान, हमने पाया कि वे असम में एक्यूआईएस/एबीटी के बारपेटा और मोरीगांव मॉड्यूल से सीधे जुड़े हुए थे. उन्होंने कहा, 'आरोपी व्यक्तियों की घर की तलाशी के दौरान, अल-कायदा, जिहादी तत्वों से संबंधित कई आपत्तिजनक सामग्री, पोस्टर, अन्य दस्तावेजों के साथ किताबें, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आईडी कार्ड जब्त किए गए.'

Last Updated : Sep 12, 2022, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.