कछार: असम के कछार जिले में रविवार की सुबह एक भयावह घटना सामने आई, जिसमें जिले के दारुस सलाम हाफ़िज़िया मदरसे के एक छात्रावास के कमरे में एक 12 वर्षीय छात्र का क्षत-विक्षत शव मिला. युवा छात्र की पहचान रबीजुल हुसैन के तौर पर हुई है. यह हृदय विदारक घटना धोलाई स्थित मदरसे में सामने आई, जहां छात्र रात के खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चला गया था. लेकिन सुबह वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला.
सुबह जब शिक्षक छात्रों को फज्र की नमाज (सुबह की प्रार्थना) के लिए जगाने गए, तो यह चौंकाने वाली घटना सामने आई. शिक्षक को बच्चे का शव बेजान हालत में फर्श पर पड़ा हुआ था. उसका सिर धड़ से अलग किया गया था. इस भयावह घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए मदरसा अधिकारियों ने ढोलाई में स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी. मृतक के साथ छात्रावास के कमरे में रहने वाले लगभग 20 साथी छात्रों को पुलिस ने पूछताछ के लिए मदरसे के तीन शिक्षकों के साथ हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल इस वारदात को अंजाम देने के पीछे का मकसद का खुलासा नहीं हुआ है, साथ ही इस मामले में अभी कोई गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. इस वारदात से छात्रावास के बच्चे भी दहशत में है. घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मदरसे को अस्थायी तौर पर सील कर दिया गया है.
पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसएमसीएच) में भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्ट के बाद ही इस मामले में आगे की जांच हो पाएगी. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.