मोरीगांव : असम पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखा है. उसके बाद भी कुछ गिरोह पुलिस की आंखों में धूल झोंककर साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं. मोरीगांव में भी कुछ सर्किलों में साइबर अपराध जारी है. जिले में मोइराबाड़ी के बाद इस बार जागीरोड साइबर अपराधियों का गढ़ बन गया है.
मंगलवार रात जगीरोड के नखला ग्रांट में पुलिस को गुप्त सूचना मिली. जगीरोड थाना प्रभारी चंद्रमा प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में दो आवासों पर अलग-अलग छापेमारी की गयी. इस ऑपरेशन में पुलिस साइबर क्राइम में शामिल छह अपराधियों को पकड़ने में कामयाब रही. छापेमारी के दौरान मोरीगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समीरन बैश्य मौजूद थे.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राजस्थान के मोफीद अली, जगीरोड के रफीक इस्लाम, अब्दुल जलील, बिलासीपारा के बहारुल इस्लाम, अबुल कलाम और मोइराबारी के अली उल्लाह के रूप में की गई है. पुलिस विभिन्न कंपनियों के कुल 1243 फर्जी सिम कार्ड, लगभग 1.5 लाख रुपये नकद, एटीएम कार्ड, 13 मोबाइल फोन आदि जब्त करने में सफल रही. पुलिस ने कहा कि आगे की जांच के बाद इस मामले में कई और खुलासे हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें |
इससे पहले बीते शनिवार को असम पुलिस ने नागांव जिले में नकली भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) से जुड़े एक रैकेट का भंडाफोड़ किया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया था कि ऑपरेशन के दौरान नकली नोट छापने वाली एक मशीन भी जब्त की गई. उन्होंने कहा कि 'सूचना के आधार पर, हमने नागांव के उजानमारी इलाके में एक ऑपरेशन चलाया और साहिदुल इस्लाम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसके घर से नकली नोट छापने की मशीन बरामद की गई थी.