गुवाहाटी : भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन कोकूगीकन एरिना में विश्व चैंपियन तुर्की की बुसेनाज से सेमीफाइनल मुकाबलें में उनको 5-0 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन सेमीफाइनल खेलने के चलते उनको ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा. इस ब्रॉन्ज मेडल के मिलने की उम्मीद में उन्हें असम सरकार ने पहले की तौहफा दे दिया. दरअसल असम सरकार ने गोलाघाट जिले में उनके घर तक जाने वाली कच्ची सड़क को पक्का कर दिया है. स्थानीय MLA बिस्वजीत फूकन ने लवलीना के घर तक की सड़क पर पत्थर बिछवा दिए. और जल्द ही उस कार्य को पूरा किया जाएगा.
बता दें, लवलीना का ये मेडल इस ओलंपिक में भारत का तीसरा और बॉक्सिंग का पहला मेडल है. इस मुकाबले के साथ भारतीय बॉक्सिंग कैम्पेन का भी अंत होता है.
-
Tokyo Olympics: Lovlina Borgohain takes bronze after losing to Busenaz Surmeneli in semis
— ANI Digital (@ani_digital) August 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/wUXu9SkaEI#Olympics #TokyoOlympics #Boxing #LovelinaBorgohain #Bronze pic.twitter.com/f0NiiKD6eu
">Tokyo Olympics: Lovlina Borgohain takes bronze after losing to Busenaz Surmeneli in semis
— ANI Digital (@ani_digital) August 4, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/wUXu9SkaEI#Olympics #TokyoOlympics #Boxing #LovelinaBorgohain #Bronze pic.twitter.com/f0NiiKD6euTokyo Olympics: Lovlina Borgohain takes bronze after losing to Busenaz Surmeneli in semis
— ANI Digital (@ani_digital) August 4, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/wUXu9SkaEI#Olympics #TokyoOlympics #Boxing #LovelinaBorgohain #Bronze pic.twitter.com/f0NiiKD6eu
मुकाबले में लवलीना ने पहले राउंड की शुरुआत करते हुए बुसेनाज पर मुक्के बरसाने शुरु किए लेकिन विश्व चैंपियन ने उनका सफलतापूर्वक बचाव किया. इसके बाद बुसेनाज ने एक के बाद एक सफल आक्रमण (अपरकट, हुक और बॉडी शॉट) कर प्वाइंट अर्जित किए जिनका जवाब लवलीना के पास नहीं था.
इस दौरान लवलीना को पहले राउंड में 10-9 से हार का सामना करना पड़ा, फिर दूसरे राउंड की शुरुआत हुई जिसमें लवलीना ने अपने बचाव की तकनीक से सभी को प्रभावित किया लेकिन बुसेनाज उस हमले के लिए भी तैयार थीं. उन्होंने पहले राउंड से भी तेज खेला और प्वाइंट कमाने के मौके बनाए. लवलीना के पास इसका भी कोई जवाब नहीं था. इस राउंड में लवलीना को एक चेतावनी भी मिली जिससे उनका एक प्वाइंट भी घटा.
तीसरे राउंड की शुरुआत में लवलीना ने थोड़ी दूरी बनाते हुए प्वाइंट अर्जित करने की कोशिश की लेकिन तुर्की की खिलाड़ी ने ये कोशिश नाकाम की. इसके बाद 5-0 से सभी जजों ने तुर्की की खिलाड़ी के पक्ष में फैसला सुनाया.
लवलीना का ये मेडल भारतीय मुक्केबाजी का पिछले 9 सालों में पहला ओलंपिक मेडल है.
पढ़ें : Tokyo Olympics: लवलीना ने हार कर भी रचा इतिहास, जीता ब्रॉन्ज मेडल
इससे पहले भारत की महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कोकूगीकन एरिना में जारी टोक्यो ओलंपिक के 69 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में 4-1 जीत दर्ज की है.
लवलीना का सामना चीनी ताइपे खिलाड़ी नियान चिन चेन से हुआ जिनको लवलीना ने 3 राउंड में धूल चटाई. इसी के साथ लवलीना ने सेमीफाइनल में पहुंच कर अपना एक पदक पक्का कर लिया है.