गुवाहाटी/नई दिल्ली : असम में बाढ़ की स्थिति में गुरुवार को कुछ सुधार हुआ, हालांकि बाढ़ के कारण अब तक सात लोगों की मौत हो गई जबकि चार जिलों में करीब 38 हजार लोग अभी भी आपदा से प्रभावित हैं. एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की दैनिक बाढ़ रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी गुवाहाटी में बाढ़ से चार लोगों की जान गई, जिसके बाद राज्य भर में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बारपेटा, कामरूप, लखीमपुर और सोनितपुर जिलों में बाढ़ से अभी भी 37,700 से अधिक लोग प्रभावित हैं.
बुलेटिन में कहा गया है कि सबसे अधिक बारपेटा बाढ़ की चपेट में है जहां करीब 28,000 से अधिक लोग प्रभावित हैं जबकि लखीमपुर में 9,000 और सोनितपुर में 400 लोग प्रभावित हैं। बुधवार तक बाढ़ के कारण राज्य के छह जिलों में लगभग 83,000 लोग प्रभावित थे. बुलेटिन के मुताबिक सरकार कामरूप जिले में एक राहत शिविर चला रही है, जहां चार लोगों ने शरण ली हुई है, और दो जिलों में तीन राहत वितरण केंद्र संचालित कर रही है.
एएसडीएमए ने कहा कि मौजूदा समय में राज्य के 253 गांव बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं और राज्य भर में 1,526.08 हेक्टेयर फसल क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है. बुलेटिन में कहा गया है कि नलबाड़ी, सोनितपुर और तिनसुकिया से बड़े पैमाने पर मिट्टी के कटाव की सूचना मिली है.
कामरूप जिले में कई जगहों पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। जोरहाट, बारपेटा, कामरूप, गोलपारा, कोकराझार और उदलगुरी में बाढ़ के पानी से तटबंध, सड़कें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोई भी नदी खतरे के निशान से ऊपर नहीं बह रही है. बाढ़ के कारण राज्य भर में 32,000 से अधिक पालतू जानवर भी प्रभावित हुए हैं.
असम के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और राज्य में बाढ़ की स्थिति के बारे में उन्हें जानकारी दी. उन्होंने कहा कि असम का कुशलक्षेम प्रधानमंत्री के लिए शीर्ष प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने सरमा को हरंसभव मदद तथा सहायता देने का आश्वासन दिया. सरमा ने बैठक के बाद ट्वीट किया, 'मुझे दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. असम का कुशलक्षेम माननीय प्रधानमंत्री के लिए शीर्ष प्राथमिकता है. मैंने उन्हें हमारी विकास की यात्रा से अवगत कराया और आगे बढ़ने के लिए उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.'
-
I had the privilege of seeking blessings of respected Prime Minister Shri @narendramodi ji in Delhi.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Assam's well-being remains the top priority for Hon’ble PM. I apprised him on our developmental journey and received his kind guidance on the way forward. pic.twitter.com/CLnRpSsjxe
">I had the privilege of seeking blessings of respected Prime Minister Shri @narendramodi ji in Delhi.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 29, 2023
Assam's well-being remains the top priority for Hon’ble PM. I apprised him on our developmental journey and received his kind guidance on the way forward. pic.twitter.com/CLnRpSsjxeI had the privilege of seeking blessings of respected Prime Minister Shri @narendramodi ji in Delhi.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) June 29, 2023
Assam's well-being remains the top priority for Hon’ble PM. I apprised him on our developmental journey and received his kind guidance on the way forward. pic.twitter.com/CLnRpSsjxe
प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मुलाकात की.' इस दौरान सरमान ने प्रधानमंत्री मोदी को असम में बाढ़ के ताजा हालात और बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत एवं पुनर्वास के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए कदमों की जानकारी दी. प्रधानमंत्री ने बाढ़ के हालात से निपटने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा उठाए कदमों की सराहना करते हुए राज्य सरकार को हरसंभव मदद मुहैया कराने का आश्वासन दिया.
सरमा ने प्रधानमंत्री मोदी राज्य सरकार द्वारा उठाए विकासात्मक कदमों की भी जानकारी दी. इससे पहले, सरमा ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और उनसे राज्य के वित्तीय मामलों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री सरमा ने ट्वीट किया, 'मुझे आज नयी दिल्ली में माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी से मुलाकात करके खुशी हुई. बैठक में हमने पूंजीगत सहायता और हस्तांतरण निधि के अग्रिम भुगतान के संदर्भ में मंत्रालय के उदार समर्थन की सराहना की. इन कदमों ने हमारे कल्याणकारी कार्यक्रमों और पूंजीगत व्यय में अहम भूमिका निभायी है.'
ये भी पढ़ें - Assam Flood Update: असम में 11 जिलों के 514 राजस्व गांव जलमग्न, एक लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
(इनपुट-एजेंसी)