गुवाहाटी : तीन माह तक कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद, असम राज्य आबकारी विभाग ने दिसंबर 2020 तक 1430 करोड़ रुपये कर जमा किया है. राजस्व के सबसे बड़े स्त्रोतों में आबकारी शुल्क शामिल है.
दिसंबर 2020 में आबकारी विभाग ने 245 करोड़ रुपये कर जमा किया है. 2019 में यह 135 करोड़ रुपये था.
विभाग के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तीन माह के कोविड-19 लॉकडाउन के बावजूद, विभाग ने दिसंबर 2020 तक 1,450 करोड़ रुपये कर जमा किया है. 2019 की तुलना में यह लगभग 18% अधिक है.
पढ़ें-नाले के किनारे कच्ची शराब बनाते दो गिरफ्तार, चार लाख की शराब जब्त
विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक कर जमा करने का लक्ष्य भी रखा है. बयान में कहा गया है कि शराब पर वैट के साथ कुल राजस्व संग्रह लगभग 3,300 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है. 2016 से पहले विभाग का वार्षिक राजस्व 500-600 करोड़ रुपये के बीच था.