ETV Bharat / bharat

मूक-बधिर कलाकार ने प्रधानमंत्री मोदी को तस्वीर भेंट की - कौन है अभिजीत गोटानी

असम के एक मूक-बधिर कलाकार अभिजीत गोटानी ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को तस्वीर भेंट की. इस तस्वीर में कई चित्रों को एक साथ पेंटिंग में दिखाया गया है. इस दौरान असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा और अभिजीत की मां मौजूद थीं.

Deaf artist presented a picture to PM Modi
मूक-बधिर कलाकार ने प्रधानमंत्री मोदी को तस्वीर भेंट की
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 5:13 PM IST

नई दिल्ली : असम के एक मूक-बधिर कलाकार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को तस्वीर भेंट की और कहा कि यह उसके लिए एक सपने के सच होने जैसा है. इस तस्वीर में कई चित्रों को एक साथ जोड़ते हुए मोदी के जीवन के विभिन्न चरणों को प्रदर्शित किया गया है. इनमें एक चित्र मोदी की किशोरावस्था का है जबकि एक अन्य में वह अपनी मां से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) के साथ अभिजीत गोटानी की मां भी मौजूद थीं.

देखिये वीडियो

तस्वीर भेंट करने के बाद, असम के युवा कलाकार अभिजीत गोटानी ने कहा कि उन्हें टीवी पर अक्सर प्रधानमंत्री को देखने के बाद व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. एक अनुवादक के अनुसार, मोदी ने कलाकृति के काम को 'बहुत सुंदर' बताया. अभिजीत ने सांकेतिक भाषा में कहा, 'मैं भावुक हो रहा हूं. मेरा एक सपना सच हो गया है.' उन्होंने मोदी को 'सरल और नरम दिल' का व्यक्ति बताया. उन्होंने कहा कि उनके जैसे दिव्यांग लोगों को हार नहीं माननी चाहिए बल्कि अपने काम से जवाब देना चाहिए.

मूक-बधिर कलाकार ने प्रधानमंत्री मोदी को तस्वीर भेंट की
मूक-बधिर कलाकार ने प्रधानमंत्री मोदी को तस्वीर भेंट की

उन्होंने कहा, 'अगर कोई आपका अपमान करता है, तो आपको अपने काम से जवाब देना होगा.' अभिजीत ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने उनकी पीठ थपथपाकर पेंटिंग की तारीफ की तो वह भावुक हो गए थे. उनका परिवार बहुत गर्व महसूस करेगा कि वह भारत के प्रधानमंत्री से मिलकर आ रहे हैं.

अभिजीत ने कहा कि ‘उनकी तरह के किसी भी व्यक्ति को यह नहीं सोचना है कि मैं हार गया. अगर कोई अपमानित करे तो निराश होने की बजाय उसे कुछ करके, दिखाकर जवाब देना चाहिए.’ पीएम मोदी से पहले भी वह कई सेलिब्रिटी को अपने द्वारा बनाई उनकी पेंटिंग गिफ्ट कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने लोगों से 13-15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की

नई दिल्ली : असम के एक मूक-बधिर कलाकार ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को तस्वीर भेंट की और कहा कि यह उसके लिए एक सपने के सच होने जैसा है. इस तस्वीर में कई चित्रों को एक साथ जोड़ते हुए मोदी के जीवन के विभिन्न चरणों को प्रदर्शित किया गया है. इनमें एक चित्र मोदी की किशोरावस्था का है जबकि एक अन्य में वह अपनी मां से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) के साथ अभिजीत गोटानी की मां भी मौजूद थीं.

देखिये वीडियो

तस्वीर भेंट करने के बाद, असम के युवा कलाकार अभिजीत गोटानी ने कहा कि उन्हें टीवी पर अक्सर प्रधानमंत्री को देखने के बाद व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. एक अनुवादक के अनुसार, मोदी ने कलाकृति के काम को 'बहुत सुंदर' बताया. अभिजीत ने सांकेतिक भाषा में कहा, 'मैं भावुक हो रहा हूं. मेरा एक सपना सच हो गया है.' उन्होंने मोदी को 'सरल और नरम दिल' का व्यक्ति बताया. उन्होंने कहा कि उनके जैसे दिव्यांग लोगों को हार नहीं माननी चाहिए बल्कि अपने काम से जवाब देना चाहिए.

मूक-बधिर कलाकार ने प्रधानमंत्री मोदी को तस्वीर भेंट की
मूक-बधिर कलाकार ने प्रधानमंत्री मोदी को तस्वीर भेंट की

उन्होंने कहा, 'अगर कोई आपका अपमान करता है, तो आपको अपने काम से जवाब देना होगा.' अभिजीत ने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने उनकी पीठ थपथपाकर पेंटिंग की तारीफ की तो वह भावुक हो गए थे. उनका परिवार बहुत गर्व महसूस करेगा कि वह भारत के प्रधानमंत्री से मिलकर आ रहे हैं.

अभिजीत ने कहा कि ‘उनकी तरह के किसी भी व्यक्ति को यह नहीं सोचना है कि मैं हार गया. अगर कोई अपमानित करे तो निराश होने की बजाय उसे कुछ करके, दिखाकर जवाब देना चाहिए.’ पीएम मोदी से पहले भी वह कई सेलिब्रिटी को अपने द्वारा बनाई उनकी पेंटिंग गिफ्ट कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने लोगों से 13-15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की

Last Updated : Jul 22, 2022, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.