नई दिल्ली : असम के मुख्यमंत्री (Assam Chief Minister) हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma ) ने बुधवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से मुलाकात की. सरमा ने काजीरंगा एलिवेटेड हाईवे प्रोजेक्ट और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए इसके महत्व पर चर्चा की.
बैठक के बाद सरमा ने कहा, '... काजीरंगा एलिवेटेड हाईवे परियोजना (Kaziranga project) और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए इसके महत्व पर चर्चा की. मंत्री ने परियोजना के लिए अपने समर्थन का आश्वासन दिया.'
अटकी है 2,625 करोड़ की परियोजना
राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर 35 किलोमीटर के फ्लाईओवर के लिए गडकरी का समर्थन इस तथ्य के बाद महत्वपूर्ण हो जाता है कि काजीरंगा में स्थानीय ग्रामीणों के विरोध के बाद वर्तमान में 2,625 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना रुकी हुई है.
जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं उनका कहना है कि एक बार फ्लाईओवर बनने के बाद उनके जीवन और आजीविका पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा. दूसरी ओर सरकार का मानना है कि बाढ़ के दौरान जानवरों की मौत को रोकने के लिए फ्लाईओवर आवश्यक है. सरकार का मानना है कि फ्लाईओवर से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने ग्रामीणों के भय को दूर करने के लिए पहले ही कई जन सुनवाई शिविरों का आयोजन किया है.
सीतारमण, गिरिराज सिंह से भी की मुलाकात
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सरमा ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वास्थ्य एवं रासायनिक उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री के गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मिलने की संभावना है.
पढ़ेंः केंद्र सरकार ने असम में BVFCL के पुनरुद्धार के लिए ने ₹100 करोड़ जारी किए