ETV Bharat / bharat

देश में समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी : असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा - असम सीएम हिमंत विश्व शर्मा

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा हमेशा कांग्रेस को निशाना पर लेते रहे हैं. उन्होंने इससे पहले कहा कि कांग्रेस पार्टी हर लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक चुनाव में जीत दर्ज करती है.

Etv Bharat Assam CM Himanta Vishwa Sharma
Etv Bharat असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
author img

By

Published : May 15, 2023, 8:29 AM IST

हैदराबाद: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जल्द ही देश में लागू की जाएगी और बहुविवाह प्रथा समाप्त हो जाएगी. वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य बी. संजय कुमार द्वारा करीमनगर में आयोजित हिंदू एकता यात्रा को संबोधित कर रहे थे. हिमंत ने कहा, 'भारत में कुछ लोग सोचते हैं कि वे चार महिलाओं से शादी कर सकते हैं. लेकिन, मेरा कहना है कि आप चार शादी नहीं कर पाएंगे. वह वक्त अब समाप्त होने जा रहा. वह दिन दूर नहीं है. समान नागरिक संहिता भारत में लागू होने वाली है और देश को सही मायने में एक पंथनिरपेक्ष राष्ट्र बनाने का भी वक्त आ गया है.'

असम के मुख्यमंत्री ने हाल में कहा था कि राज्य सरकार ने बहुविवाह प्रथा समाप्त करने के लिए कानून लागू करने के वास्ते राज्य विधानसभा की विधायी शक्ति की पड़ताल के लिए चार सदस्यीय एक विशेषज्ञ समिति गठित की है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का नाम लिए बगैर सरमा ने कहा कि तेलंगाना में राजा के शासन की जगह राम राज्य आने वाला है. उन्होंने कहा कि 'राजा' के पास पांच महीने ही बचे हैं.

उन्होंने कहा, 'राजा के पास सिर्फ पांच महीने बचे हैं. हमें तेलंगाना में 'राम राज्य' चाहिए और यही हमारा लक्ष्य है. हिन्दू सभ्यता के आधार पर हमें तेलंगाना में 'राम राज्य' बनाना है.' तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. शर्मा ने कहा कि तेलंगाना सरकार बार-बार बंडी संजय कुमार को गिरफ्तार करती है और वह बाहर आ जाते हैं तथा सरकार उन्हें जेल में रखने में सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा, 'जैसे हनुमान जी ने 'राम राज्य' की स्थापना की, हमें विश्वास है कि बंडी संजय तेलंगाना में 'राम राज्य' स्थापित करेंगे.'

सरमा लोगों से 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखने की अपील की. असम के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य में 600 मदरसों को बंद करने का उल्लेख करते हुए कहा, 'आज हम असम में 'लव जिहाद' के खिलाफ काम कर रहे हैं. हम राज्य में मदरसों की शिक्षा को बंद करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं.' ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए सरमा ने कहा कि नया भारत उनसे नहीं डरता.

सरमा ने कहा, 'मैं ओवैसी से कहना चाहता हूं कि मैं इस साल 300 और मदरसों को बंद कर दूंगा.' असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद टेलीविजन पर कुछ लोगों को यह कहते सुना कि देश में हिंदू के नाम पर और कुछ नहीं होगा. शर्मा ने कहा, 'जब तक सूरज-चांद रहेगा, भारत में राष्ट्रवाद और सनातन धर्म मौजूद रहेगा.' शर्मा ने कहा, 'हिंदू एकता किसी धर्म के खिलाफ नहीं है. मेरा मानना है कि जब तक भारत में हिंदू रहेंगे तब तक देश में खुशहाली रहेगी. आज आप पाकिस्तान के हालात देखिए. (आज भारत की बगडोर हिंदू के हाथ में है) आज भारत की बागडोर एक हिंदू के हाथ में है. कुछ लोग कहते हैं भारत पिछड़ा है लेकिन मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया और देश विश्वगुरु बनेगा.'

पढ़ें: Karnataka assembly election : कांग्रेस हर लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतती है: हिमंत

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि 10 साल पहले किसी ने इसके बारे में सोचा तक नहीं था और अब यह एक वास्तविकता बन गया है. उन्होंने कहा कि इसी तरह पहले जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के बारे में किसी ने सोचा नहीं था, लेकिन ऐसा हुआ.

हैदराबाद: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जल्द ही देश में लागू की जाएगी और बहुविवाह प्रथा समाप्त हो जाएगी. वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य बी. संजय कुमार द्वारा करीमनगर में आयोजित हिंदू एकता यात्रा को संबोधित कर रहे थे. हिमंत ने कहा, 'भारत में कुछ लोग सोचते हैं कि वे चार महिलाओं से शादी कर सकते हैं. लेकिन, मेरा कहना है कि आप चार शादी नहीं कर पाएंगे. वह वक्त अब समाप्त होने जा रहा. वह दिन दूर नहीं है. समान नागरिक संहिता भारत में लागू होने वाली है और देश को सही मायने में एक पंथनिरपेक्ष राष्ट्र बनाने का भी वक्त आ गया है.'

असम के मुख्यमंत्री ने हाल में कहा था कि राज्य सरकार ने बहुविवाह प्रथा समाप्त करने के लिए कानून लागू करने के वास्ते राज्य विधानसभा की विधायी शक्ति की पड़ताल के लिए चार सदस्यीय एक विशेषज्ञ समिति गठित की है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का नाम लिए बगैर सरमा ने कहा कि तेलंगाना में राजा के शासन की जगह राम राज्य आने वाला है. उन्होंने कहा कि 'राजा' के पास पांच महीने ही बचे हैं.

उन्होंने कहा, 'राजा के पास सिर्फ पांच महीने बचे हैं. हमें तेलंगाना में 'राम राज्य' चाहिए और यही हमारा लक्ष्य है. हिन्दू सभ्यता के आधार पर हमें तेलंगाना में 'राम राज्य' बनाना है.' तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. शर्मा ने कहा कि तेलंगाना सरकार बार-बार बंडी संजय कुमार को गिरफ्तार करती है और वह बाहर आ जाते हैं तथा सरकार उन्हें जेल में रखने में सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा, 'जैसे हनुमान जी ने 'राम राज्य' की स्थापना की, हमें विश्वास है कि बंडी संजय तेलंगाना में 'राम राज्य' स्थापित करेंगे.'

सरमा लोगों से 'द केरल स्टोरी' फिल्म देखने की अपील की. असम के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य में 600 मदरसों को बंद करने का उल्लेख करते हुए कहा, 'आज हम असम में 'लव जिहाद' के खिलाफ काम कर रहे हैं. हम राज्य में मदरसों की शिक्षा को बंद करने की दिशा में कदम उठा रहे हैं.' ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए सरमा ने कहा कि नया भारत उनसे नहीं डरता.

सरमा ने कहा, 'मैं ओवैसी से कहना चाहता हूं कि मैं इस साल 300 और मदरसों को बंद कर दूंगा.' असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद टेलीविजन पर कुछ लोगों को यह कहते सुना कि देश में हिंदू के नाम पर और कुछ नहीं होगा. शर्मा ने कहा, 'जब तक सूरज-चांद रहेगा, भारत में राष्ट्रवाद और सनातन धर्म मौजूद रहेगा.' शर्मा ने कहा, 'हिंदू एकता किसी धर्म के खिलाफ नहीं है. मेरा मानना है कि जब तक भारत में हिंदू रहेंगे तब तक देश में खुशहाली रहेगी. आज आप पाकिस्तान के हालात देखिए. (आज भारत की बगडोर हिंदू के हाथ में है) आज भारत की बागडोर एक हिंदू के हाथ में है. कुछ लोग कहते हैं भारत पिछड़ा है लेकिन मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया और देश विश्वगुरु बनेगा.'

पढ़ें: Karnataka assembly election : कांग्रेस हर लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतती है: हिमंत

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि 10 साल पहले किसी ने इसके बारे में सोचा तक नहीं था और अब यह एक वास्तविकता बन गया है. उन्होंने कहा कि इसी तरह पहले जम्मू-कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के बारे में किसी ने सोचा नहीं था, लेकिन ऐसा हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.