ETV Bharat / bharat

Assam news : असम में लापता उल्फा आई कैडर सदस्य का शव भारत-म्यांमार सीमा के पास दबा मिला - ulfa i cadre killed

उल्फा-आई कैडर के लापता सदस्य पलाश मोरन के शव को भारत-म्यांमार सीमा के पास से उसके परिवार के सदस्यों ने ढूंढ निकाला है. लेकिन सवाल उठने लगे हैं कि उल्फा कैंप से मोरन के साथ फरार हुए तीन अन्य सदस्यों ने तो सरेंडर कर दिया था तो फिर पलाश की मौत की वजह क्या थी.

Palash Moran
पलाश मोरन
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 3:23 PM IST

तिनसुकिया (असम) : भारत-म्यांमार सीमा के पास एक गड्ढे से उल्फा-आई कैडर के सदस्य पलाश मोरन का शव उसके परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को ढूंढ निकाला है. बताया जाता है कि पलाश के शव को अरुणाचल के ऊपरी क्षेत्र में एक जंगल में दफनाया गया था. पलाश के भाई मृगुल मोरन ने इलाके के स्थानीय ग्राम प्रधान के साथ इसकी पुष्टि की है कि शव को एक गड्ढे में दबा दिया गया था. पुलिसकर्मियों के अलावा उसके भाई और ग्राम प्रधान मंगलवार को वहां पहुंचे और उल्फा कैडर पलाश के शव को गड्ढे से बरामद कर घर ले आए.

पलाश मोरन तिनसुकिया जिले के तोरानी गांव का रहने वाला था. हालांकि अभी यह रहस्य बना हुआ है कि उल्फा (आई) के खेमे से तीन अन्य साथियों के साथ भागे पलाश मोरन की मौत कैसे हुई. क्योंकि पलाश के तीन सहयोगी पहले ही सेना और पुलिस के सामने सरेंडर कर चुके हैं. वहीं गिरोह के फरार सदस्य मिंटू मोरन ने पुलिस और पलाश मोरन के भाई को सूचना दी थी कि पलाश मोरन उल्फा कैंप से भागने के बाद रास्ते में लापता हो गया है. वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि पलाश की हत्या की गई है.

इस संबंध में तिनसुकिया जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विभास दास ने मंगलवार को बताया कि पलाश मोरन के पैर में गोली लगी थी. दूसरी तरफ पलाश के भाई ने मीडिया को बताया कि पलाश मोरन के सिर में गोली मारी गई है. लेकिन अब इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिर पलाश मोरन की गोली किसने और किस वजह से मारी. पलाश मोरन के भाई ने दावा किया कि पलाश को उल्फा (आई) ने मारा था. उसने कहा, 'मैं परेश बरुआ से अनुरोध करता हूं कि जैसा उन्होंने मेरे भाई के साथ किया वैसा किसी और के साथ न करें.' लेकिन परेश बरुआ को स्पष्ट करना चाहिए कि मेरे भाई को क्यों मारा गया. लेकिन इस आरोप पर अभी उल्फा (आई) की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

उल्फा (आई) के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि मिंटू मोरन, महंत बरुआ और हिमांशु भुइयां के आत्मसमर्पण के बाद भी, पलाश मोरन को निर्वासित किए जाने का मामला सामने नहीं आया. दूसरी ओर, पुलिस ने पलाश मोरन के लापता होने की सूचना भी परिजनों को नहीं दी. बल्कि उल्फा (आई) ने परिवार को पूरे मामले की जानकारी दी.

उल्फा (आई) के सूत्रों ने दावा किया कि न तो पुलिस और न ही तीन अन्य सदस्यों ने परिवार के लोगों को पलाश मोरन के लापता होने के बारे में जानकारी दी. गौरतलब है कि 2021 में उल्फा (आई) में शामिल हुए पलाश मोरन की पत्नी और दो बच्चे हैं. लेकिन पलाश मोरन की मौत की खबर से अब परिवार में कोहराम मच गया है. पलाश मोरन के भाई ने सरकार से मदद मांगी है.

ये भी पढ़ें - Assam: उल्फा का भगोड़ा अब भी फरार, तीन अन्य ने पुलिस के सामने किया समर्पण

तिनसुकिया (असम) : भारत-म्यांमार सीमा के पास एक गड्ढे से उल्फा-आई कैडर के सदस्य पलाश मोरन का शव उसके परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को ढूंढ निकाला है. बताया जाता है कि पलाश के शव को अरुणाचल के ऊपरी क्षेत्र में एक जंगल में दफनाया गया था. पलाश के भाई मृगुल मोरन ने इलाके के स्थानीय ग्राम प्रधान के साथ इसकी पुष्टि की है कि शव को एक गड्ढे में दबा दिया गया था. पुलिसकर्मियों के अलावा उसके भाई और ग्राम प्रधान मंगलवार को वहां पहुंचे और उल्फा कैडर पलाश के शव को गड्ढे से बरामद कर घर ले आए.

पलाश मोरन तिनसुकिया जिले के तोरानी गांव का रहने वाला था. हालांकि अभी यह रहस्य बना हुआ है कि उल्फा (आई) के खेमे से तीन अन्य साथियों के साथ भागे पलाश मोरन की मौत कैसे हुई. क्योंकि पलाश के तीन सहयोगी पहले ही सेना और पुलिस के सामने सरेंडर कर चुके हैं. वहीं गिरोह के फरार सदस्य मिंटू मोरन ने पुलिस और पलाश मोरन के भाई को सूचना दी थी कि पलाश मोरन उल्फा कैंप से भागने के बाद रास्ते में लापता हो गया है. वहीं पुलिस सूत्रों का कहना है कि पलाश की हत्या की गई है.

इस संबंध में तिनसुकिया जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विभास दास ने मंगलवार को बताया कि पलाश मोरन के पैर में गोली लगी थी. दूसरी तरफ पलाश के भाई ने मीडिया को बताया कि पलाश मोरन के सिर में गोली मारी गई है. लेकिन अब इस बात को लेकर चर्चा है कि आखिर पलाश मोरन की गोली किसने और किस वजह से मारी. पलाश मोरन के भाई ने दावा किया कि पलाश को उल्फा (आई) ने मारा था. उसने कहा, 'मैं परेश बरुआ से अनुरोध करता हूं कि जैसा उन्होंने मेरे भाई के साथ किया वैसा किसी और के साथ न करें.' लेकिन परेश बरुआ को स्पष्ट करना चाहिए कि मेरे भाई को क्यों मारा गया. लेकिन इस आरोप पर अभी उल्फा (आई) की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

उल्फा (आई) के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि मिंटू मोरन, महंत बरुआ और हिमांशु भुइयां के आत्मसमर्पण के बाद भी, पलाश मोरन को निर्वासित किए जाने का मामला सामने नहीं आया. दूसरी ओर, पुलिस ने पलाश मोरन के लापता होने की सूचना भी परिजनों को नहीं दी. बल्कि उल्फा (आई) ने परिवार को पूरे मामले की जानकारी दी.

उल्फा (आई) के सूत्रों ने दावा किया कि न तो पुलिस और न ही तीन अन्य सदस्यों ने परिवार के लोगों को पलाश मोरन के लापता होने के बारे में जानकारी दी. गौरतलब है कि 2021 में उल्फा (आई) में शामिल हुए पलाश मोरन की पत्नी और दो बच्चे हैं. लेकिन पलाश मोरन की मौत की खबर से अब परिवार में कोहराम मच गया है. पलाश मोरन के भाई ने सरकार से मदद मांगी है.

ये भी पढ़ें - Assam: उल्फा का भगोड़ा अब भी फरार, तीन अन्य ने पुलिस के सामने किया समर्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.