ETV Bharat / bharat

असम विधानसभा चुनाव: प्रियंका गांधी का कल से चुनावी अभियान

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को असम विधानसभा चुनाव 2021 की तारीखों का एलान किया था. राज्य में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे.

assam visit of priyanka gandhi
सोमवार से दो दिन का करेंगी असम का दौरा
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 1:22 PM IST

नई दिल्ली: असम विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. इन चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी, काग्रेस समेत सभी क्षेत्रीय पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी सिलसिले में कांग्रेस भी अब आक्रामक मूड में आ गई है.

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) असम विधानसभा चुनाव 2021 के लिए 1 मार्च से चुनावी अभियान शुरू करने जा रही हैं. सोमवार 1 मार्च से प्रियंका दो दिनों के असम दौरे पर आ रही हैं. कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी की यात्रा के पहले दिन विभिन्न कार्यक्रमों की योजना भी बनाई है. इसके बाद वह 2 मार्च को असम के तेजपुर शहर में एक रैली को संबोधित करेंगी.

असम विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी राज्य का दौरा कर चुके हैं. असम में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए CAA, कभी नहीं होगा, हम दो हमारे दो वाली सरकार सुन लो CAA कभी नहीं होगा. गांधी ने सीएए के विरोध को दर्शाते हुए एक दुपट्टा पहना था जिसमें उन्होंने कहा था, हमने यह गमछा पहना है, जिसमें लिखा है कि सीएए. इस सीएए पर हमने क्रॉस का निशान लगाया है. इसका मतलब चाहे कुछ भी हो जाए राज्य में सीएए कतई लागू नहीं होगा.

चुनावी राज्यों पर फोकस

राहुल गांधी सोमवार को तमिलनाडु में होंगे, वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा असम में चुनाव प्रचार करेंगी. कांग्रेस पार्टी चाहती है कि असम के अलावा अन्य चुनावी राज्यों में भी प्रियंका गांधी पार्टी के लिए प्रचार करें. केरल राज्य इकाई ने पहले ही राज्य के प्रभारी महासचिव को प्रियंका गांधी वाड्रा की अभियान तिथियों का उल्लेख करते हुए एक प्रस्ताव भेज दिया है.

पढ़ें: जम्मू शांति सम्मेलन में जुटे कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की मजबूती पर दिया जोर

27 मार्च से तीन चरणों में चुनाव

शुक्रवार को चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि असम में 27 मार्च से तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. मतों की गिनती 2 मई को होगी. असम कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के उद्देश्य से राज्य भर में 'असम बचाओ' का एक चुनावी अभियान चलाया है. 'असम बचाओ' अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता राज्य के सभी स्वयंसेवकों, गैर-सरकारी संगठनों, नागरिक समाज समूहों के पास जाएंगे और उनसे बातचीत करेंगे. इस दौरान वो आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के घोषणापत्र के बारे में इन सबकी राय भी लेंगे. इस साल अप्रैल-मई में निर्धारित किया गया है.

नई दिल्ली: असम विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. इन चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी, काग्रेस समेत सभी क्षेत्रीय पार्टियों ने कमर कस ली है. इसी सिलसिले में कांग्रेस भी अब आक्रामक मूड में आ गई है.

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) असम विधानसभा चुनाव 2021 के लिए 1 मार्च से चुनावी अभियान शुरू करने जा रही हैं. सोमवार 1 मार्च से प्रियंका दो दिनों के असम दौरे पर आ रही हैं. कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी की यात्रा के पहले दिन विभिन्न कार्यक्रमों की योजना भी बनाई है. इसके बाद वह 2 मार्च को असम के तेजपुर शहर में एक रैली को संबोधित करेंगी.

असम विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी राज्य का दौरा कर चुके हैं. असम में राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए CAA, कभी नहीं होगा, हम दो हमारे दो वाली सरकार सुन लो CAA कभी नहीं होगा. गांधी ने सीएए के विरोध को दर्शाते हुए एक दुपट्टा पहना था जिसमें उन्होंने कहा था, हमने यह गमछा पहना है, जिसमें लिखा है कि सीएए. इस सीएए पर हमने क्रॉस का निशान लगाया है. इसका मतलब चाहे कुछ भी हो जाए राज्य में सीएए कतई लागू नहीं होगा.

चुनावी राज्यों पर फोकस

राहुल गांधी सोमवार को तमिलनाडु में होंगे, वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा असम में चुनाव प्रचार करेंगी. कांग्रेस पार्टी चाहती है कि असम के अलावा अन्य चुनावी राज्यों में भी प्रियंका गांधी पार्टी के लिए प्रचार करें. केरल राज्य इकाई ने पहले ही राज्य के प्रभारी महासचिव को प्रियंका गांधी वाड्रा की अभियान तिथियों का उल्लेख करते हुए एक प्रस्ताव भेज दिया है.

पढ़ें: जम्मू शांति सम्मेलन में जुटे कांग्रेस नेताओं ने पार्टी की मजबूती पर दिया जोर

27 मार्च से तीन चरणों में चुनाव

शुक्रवार को चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि असम में 27 मार्च से तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. मतों की गिनती 2 मई को होगी. असम कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के उद्देश्य से राज्य भर में 'असम बचाओ' का एक चुनावी अभियान चलाया है. 'असम बचाओ' अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता राज्य के सभी स्वयंसेवकों, गैर-सरकारी संगठनों, नागरिक समाज समूहों के पास जाएंगे और उनसे बातचीत करेंगे. इस दौरान वो आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के घोषणापत्र के बारे में इन सबकी राय भी लेंगे. इस साल अप्रैल-मई में निर्धारित किया गया है.

Last Updated : Feb 28, 2021, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.