ETV Bharat / bharat

असम विधानसभा चुनाव के लिए जेपी नड्डा ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 10:39 AM IST

Updated : Mar 23, 2021, 3:13 PM IST

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम विधानसभा चुनाव के लिए आज भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया. इस मौके पर असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास भी मौजूद रहे.

असम विधानसभा चुनाव के लिए जेपी नड्डा ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र
असम विधानसभा चुनाव के लिए जेपी नड्डा ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र

गुवाहाटी : असम विधानसभा चुनाव तीन चरणों में कराए जाने हैं. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को कराया जाएगा. इससे पहले आज भाजपा का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. परिसीमन अभ्यास के माध्यम से लोगों के राजनीतिक अधिकारों की रक्षा करने का वादा किया.

पार्टी ने घोषणापत्र में 10 वादे किए हैं, जिनमें उच्चतम न्यायालय में राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) को अनिवार्य करने के लिए पेश की प्रविष्टियों को दुरस्त करना भी शामिल है, क्योंकि यह वास्तविक भारतीय नागरिकों की रक्षा करता है और अवैध आव्रजन का रोकता है.

घोषणापत्र में यह रेखांकित किया गया है कि अगर भाजपा सत्ता आई तो हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराई जाएगी, बाढ़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आवश्यक वस्तुओं के लिए राज्य आत्मनिर्भर बन पाए.

इसमें यह भी वादा किया गया कि ओरुंडोई योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली राशि 830 रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दी जाएगी, पात्र निवासियों को भूमि अधिकार भी दिए जाएंगे.

पढ़ें- उन्हें मुझे भाजपा के रंग में रंगने दो, जल्द ही उतर जाएगा: कमल हासन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद कहा कि सही समय पर राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) को असम में जारी किया जाएगा.

कांग्रेस पर तंज कसते हुए नड्डा ने कहा, पार्टी दावा कर रही है कि वे संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू नहीं होने देगी, जो असल में केन्द्र का कानून है. या तो उन्हें पता नहीं है या वे लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यहां पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद कहा कि राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) को असम में ठीक किया जाएगा.

बता दें कि असम में पहले चरण में 47 सीटों पर 27 मार्च को मतदान कराया जाना है. तीन चरणों के चुनाव के बाद नतीजे 2 मई को जारी किए जाएंगे.

गुवाहाटी : असम विधानसभा चुनाव तीन चरणों में कराए जाने हैं. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को कराया जाएगा. इससे पहले आज भाजपा का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने असम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. परिसीमन अभ्यास के माध्यम से लोगों के राजनीतिक अधिकारों की रक्षा करने का वादा किया.

पार्टी ने घोषणापत्र में 10 वादे किए हैं, जिनमें उच्चतम न्यायालय में राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) को अनिवार्य करने के लिए पेश की प्रविष्टियों को दुरस्त करना भी शामिल है, क्योंकि यह वास्तविक भारतीय नागरिकों की रक्षा करता है और अवैध आव्रजन का रोकता है.

घोषणापत्र में यह रेखांकित किया गया है कि अगर भाजपा सत्ता आई तो हर बच्चे को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराई जाएगी, बाढ़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आवश्यक वस्तुओं के लिए राज्य आत्मनिर्भर बन पाए.

इसमें यह भी वादा किया गया कि ओरुंडोई योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली राशि 830 रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये कर दी जाएगी, पात्र निवासियों को भूमि अधिकार भी दिए जाएंगे.

पढ़ें- उन्हें मुझे भाजपा के रंग में रंगने दो, जल्द ही उतर जाएगा: कमल हासन

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद कहा कि सही समय पर राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) को असम में जारी किया जाएगा.

कांग्रेस पर तंज कसते हुए नड्डा ने कहा, पार्टी दावा कर रही है कि वे संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू नहीं होने देगी, जो असल में केन्द्र का कानून है. या तो उन्हें पता नहीं है या वे लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यहां पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के बाद कहा कि राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) को असम में ठीक किया जाएगा.

बता दें कि असम में पहले चरण में 47 सीटों पर 27 मार्च को मतदान कराया जाना है. तीन चरणों के चुनाव के बाद नतीजे 2 मई को जारी किए जाएंगे.

Last Updated : Mar 23, 2021, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.